41. सिंगापुर की मुद्रा कौन सी है?
(A) सिंगापुर स्टर्लिंग
(B) सिंगापुर डॉलर
(C) सिंगापुर रुपिया
(D) सिंगापुर येन
Show Answer/Hide
42. पानी का घनत्व अधिकतम होता है –
(A) 100°C पर
(B) 4°C पर
(C) 0°C पर
(D) -4°C पर
Show Answer/Hide
43. 82°30’E जिसे भारत के मानक मेरिडियन के रूप में चुना गया है, उत्तर प्रदेश के किस जिले में से होकर गुजरता है?
(A) कानपुर
(B) आजमगढ़
(C) इलाहाबाद
(D) हमीरपुर
Show Answer/Hide
44. भारत में स्वतंत्रता के बाद से कितनी बार नोटबंदी हुई हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 5
Show Answer/Hide
45. उत्तर प्रदेश की सरकार को 2020-21 में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में वस्तु व सेवा कर के रूप में (राज्य वस्तु और सेवा कर को छोड़कर) सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने की उम्मीद है?
(A) सीमा शुल्क
(B) राज्य उत्पाद शुल्क
(C) केंद्रीय उत्पाद शुल्क
(D) बिक्री और व्यापार कर
Show Answer/Hide
46. भारत में जैन मान्यता के अनुसार, एक तीर्थंकर को एक तीर्थ के संस्थापक के रूप में परिभाषित किया गया है। चौबीस तीर्थंकरों में से पहले कौन हैं?
(A) महावीर
(B) पार्श्वनाथ
(C) रिषभनाथ
(D) अभिनंदना
Show Answer/Hide
47. पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के तत्वावधान में निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान स्थापित किया गया था?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी
(B) केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी
(C) राष्ट्रीय जांच एजेंसी
(D) आंतरिक सुरक्षा अकादमी
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन सी वेबसाइट तीन आयामी तरीके से किसी विशिष्ट जगह को व्यू और रीव्यू करने में मदद करती है?
(A) गूगल अर्थ
(B) गूगल मेल
(C) गूगल डेस्कटॉप
(D) गूगल वीडियो प्लेयर
Show Answer/Hide
49. एम्पीयर की SI इकाई है :
(A) प्रकाश की तीव्रता
(B) विद्युत प्रवाह
(C) विद्युत आवेश
(D) चुम्बकीय क्षेत्र में
Show Answer/Hide
50. निम्रलिखित में से कौन सा विटामिन B6 का दूसरा नाम और
(A) थायमिन
(B) नियासिन
(C) पायरिडॉक्सीन
(D) रिबोफ्लेविन
Show Answer/Hide
51. केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) नई दिल्ली
(C) नागपुर
(D) भोपाल
Show Answer/Hide
52. इरीडियम परत की खोज किसने की और नोबेल पुरस्कार भी जीता?
(A) हेनरी मोसेली
(B) पियरे क्यूरी
(C) सैंटियागो रेमोन
(D) लुइस अल्वारेज़
Show Answer/Hide
53. मार्च 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से ज़िले ने, राज्य की जीडीपी में न्यूनतम योगदान दिया है?
(A) चित्रकूट
(B) श्रावस्ती
(C) महोबा
(D) मोनभद्र
Show Answer/Hide
54. उस देश का नाम बताइये जिसके साथ भारत ने नवंबर 2019 में न्यायिक और अन्य कानूनी क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) मालदीव
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अलेक्जेंडर ड्यूमा द्वारा लिखी गई है?
(A) द थ्री मस्केटियर्स
(B) द एडवेंचर्स ऑफ़ टॉम सॉयर
(C) द डिक्लाइन एंड फॉल ऑफ़ रोमन एम्पायर
(D) द ओल्ड मैन एंड द सी
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन सा दिन, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 14 अप्रैल
(B) 14 जुलाई
(C) 8 मार्च
(D) 27 जुलाई
Show Answer/Hide
57. 2018-19 की अवधि के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन रहे हैं?
(A) एच. एल. दत्तू
(B) प्रफुल्ल चंद्र पंत
(C) जयदीप गोविंद
(D) पिनाकी चद्र घोष
Show Answer/Hide
58. भारत के थार रेगिस्तान में स्थित कच्छ का रण भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
Show Answer/Hide
59. ब्रिटिश सरकार द्वारा 1927 में, भारत में साइमन कमीशन भेजा गया था, उसका उद्देश्य क्या था?
(A) असहयोग आदोलन पर कार्रवाई करने के लिए
(B) हिंदू और मुस्लिम के बीच विवादों को हल करने के लिए
(C) भारत सरकार की मंरचना में सुधारों के सुझाव हेतु
(D) असहयोग आदोलन के प्रभाव का विश्वेषण करने के लिए
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम कंप्यूटर वायरस है?
(A) आई लव यु
(B) ब्लास्टर
(C) सैसर
(D) क्रीपर
Show Answer/Hide
सबसे पहला वायरस क्रीपर था जो अरपानेट (ARPANET ), पर खोजा गया, जो 1970 के दशक की शुरुआत में इंटरनेट से पहले आया था।
Good work
Good