61. भारत के निम्नलिखित में से किस पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा ‘डिस्कवरी ऑफ इन्डिया’ पुस्तक लिखी गई है?
(A) राजीव गांधी
(B) लाल बहादुर शास्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Show Answer/Hide
62. किसने विलामंगटन को प्रथम विश्व युद्ध II हरिटज सिटी के रूप में घोषित किया?
(A) बराक ओबामा
(B) डोनाल्ड ट्रम्प
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) स्कॉट मॉरिसन
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार दिया जाता है?
(A) खेल
(B) औषधि
(C) पत्रकारिता
(D) फ़ोटोग्राफी
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन यू.पी.जेड.ए और एल.आर अधिनियम का सबसे उपयुक्त पूर्ण रूप है?
(A) उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950
(B) उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन और भूमि राजस्व अधिनियम, 1950
(C) उत्तर प्रदेश ज़मींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950
(D) उत्तर प्रदेश ज़मींदारी उन्मूलन और भूमि राजस्व अधिनियम, 1950
Show Answer/Hide
65. उत्तर प्रदेश में जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त करने वाला प्राधिकरण निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल
(B) उत्तर प्रदेश सरकार
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
Show Answer/Hide
66. ‘आंतरिक सुरक्षा विभाग’ निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?
(A) गृह मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) संसदीय कार्य मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय
Show Answer/Hide
67. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 15वें महासचिव निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) एच. एल. दत्तू
(B) प्रफुल्ल चंद्र पंत
(C) जयदीप गोविंद
(D) ज्ञानेश्वर मनोहर मुळे
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित विकल्पों में से वह एकमात्र देश कौन सा है, जिसके साथ भारत का एक प्रचलित प्रिफ़ेरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट (PT(A) है
(A) अफ़गानिस्तान
(B) पाकिस्तान
(C) तुर्की
(D) क्रोएशिया
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन सा बाल गंगाधर तिलक द्वारा किया गया साहित्यिक कार्य है?
(A) डॉन ऑफ़ द वेदास
(B) द ओरायन
(B) यंग इंडिया
(D) द कॉल टू यंग इंडिया
Show Answer/Hide
70. हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में सहयोग के लिए निम्नलिखित में से किस देश ने भारत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
71. योग का वर्णन, निम्नलिखित में से किस वेद में किया गया है?
(A) सामवेद
(B) अथर्ववेद
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद
Show Answer/Hide
72. सूची-I में दिए गए स्मारकों के नाम के साथ सूची-II में दिए गए उन ऐतिहासिक हस्तियों के नाम का मेल करें जिन्होंने इनका निर्माण कराया था।
. सूची I – सूची II
(a) लाल किला (i) सुल्तान हैदर अली
(b) चारमीनार (ii) राजाधिराज शाह जहाँ
(c) लाल बाग (iii) मुहम्मद कुली कुतुब शाह
(A) (a)-(ii), (b) -(iii), (c) -(i)
(B) (a)-(i), (b) -(ii), (c) -(ii)
(C) (a)-(i), (b) -(ii), (c) -(iii)
(D) (a)-(ii), (b) -(i), (c) -(iii)
Show Answer/Hide
73. चार्टर ने संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख अंगों की स्थापना की, संयुक्त राष्ट्र में कितने मुख्य निकाय या समितियां हैं?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 5
Show Answer/Hide
74. भारत और नेपाल के बीच विवाद निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की सीमा के लिए है?
(A) बनबसा
(B) कालापानी
(C) जोगबनी
(D) रुपईडीहा
Show Answer/Hide
75. महिला और बाल विकास मंत्रालय के अनुसार निम्नलिखित मे से कौन सा विकल्प महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों का हिस्सा बनने वाली योजनाओं के सन्दर्भ में गलत है।
(A) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
(B) आयुष्मान भारत योजना
(C) महिला ई-हाट
(D) स्वाधार गृह
Show Answer/Hide
Section 3 – Numerical Ability
76. यदि समान आयतन के दो लंब वृत्तीय सिलिंडरों की त्रिज्या का अनुपात 3 : 1 है, तो उनकी ऊँचाई का अनुपात क्या है?
(A) 1:3
(B) 3:1
(C) 1:9
(D) 9:1
Show Answer/Hide
77. k के किस मान के लिए समीकरण प्रणाली kx – y = 2 और 6x – 2y = 3 एक अद्वितीय समाधान है?
(A) k = 3
(B) k ≠ 3
(C) k = 0
(D) k =5
Show Answer/Hide
78. यदि एक संख्या के छह बटा सात की एक-तिहाई 28 के बराबर है, तो वह संख्या है
(A) 392
(B) 90
(C) 12
(D) 98
Show Answer/Hide
79. यदि 2 परिमेय संख्याओं का H.C.F. (महत्तम समापवर्तक) और L.C.F. (लघुतम समापवर्तक) समान हैं, तो वे निश्चित रूप से
(A) अभाज्य संख्याएँ हैं।
(B) सह-अभाज्य संख्याएँ हैं।
(C) संयुक्त संख्याएँ हैं।
(D) सम संख्याएँ हैं।
Show Answer/Hide
80. दिए गए व्यंजक का मान कितना है?
2√3 + 5√3 – √12
(A) 5√3
(B) 15
(C) 4√3
(D) 3√3
Show Answer/Hide
Good work
Good