UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam – 20 Dec 2020 (2nd Shift) (Official Answer Key)

141. निम्नलिखित चार विकल्पों में से उसका चयन कीजिए जो दूसरी जोड़ी को पहली जोड़ी के अनुरूप बनाएगा।
8 : 64 :: 10 : ?
(A) 121
(B) 100
(C) 81
(D) 64

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. दृश्य श्रृंखला को पूरा करने वाली आकृति की पहचान कीजिए।
UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. एक ही सीधी रेखा का उपयोग करके, त्रिकोण से किस आकृति को बनाया जा सकता है?
(A) समलंब
(B) समांतर चतुर्भुज
(C) वृत्त
(D) वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. नीचे दी गई श्रृंखला के प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करने वाली संख्या कौन-सी है?
1, 11, 42, 219, 1542, ?
(A) 16970
(B) 16971
(C) 16972
(D) 16973

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. चार बाईक चालकों ने एक वृत्ताकार पथ के प्रारंभ बिंदु से एक ही समय में अपनी बाइक की सवारी शुरू की। उन्होंने एक चक्कर लगाने के लिए लगभग 630, 540, 450 और 360 सेकंड लिए। वो चारों आरंभस्थल पर कितने समय के बाद फिर मिलते हैं ?
(A) 5 घंटे 50 मिनट
(B) 10 घंटे 30 मिनट
(C) 12 घंटे 20 मिनट
(D) 14 घंटे 40 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. दृश्य श्रृंखला को पूरा करने वाली आकृति की पहचान कीजिए।
UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020
(A) A

(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. नीचे दी गई पेपर शीट को उल्लिखित अनुक्रम में दी गई बिंदीदार रेखा(ओं) के समानांतर मोड़ा जाता है। पहला मोड़ बिंदीदार रेखा(ओं) 1 के साथ, फिर बिंदीदार रेखा(ओं) 2 के साथ बनाया जाता है। मोड़ के बाद परिणामी पेपर शीट में कितने किनारे होंगे?
UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. सना, गोपी की तुलना में कम ऊँची है। गोविंद, निशा की तुलना में कम ऊँचा है, गोपी, गोविंद की तुलना में कम ऊँचा है। सना, रामा की तुलना में अधिक ऊँची है। अगर सभी बायीं से दायीं की ओर अपनी ऊँचाई के आरोही क्रम में खड़े होते हैं, तो गोपी का स्थान कहाँ होगा? (बायीं ओर से)
(A) पहला
(B) आखिरी
(C) तीसरा
(D) चौथा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. एक वस्तु के मूल्य में वार्षिक 20% का मूल्यह्रास होता है। यदि यह 2 वर्ष पहले खरीदी गई थी और इस समय इसका मूल्य ₹ 8,000 है, तो वास्तविक रूप से यह इस मूल्य में खरीदी गई थी
(A) ₹ 19,500
(B) ₹ 12,500
(C) ₹ 11,000
(D) ₹ 10,700

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. बायीं ओर एक पैटर्न के साथ एक आकृति दी गई है। ध्यानपूर्वक देखिए और बताइए कि दायीं ओर के तीन चित्रों में से कौन इस पैटर्न के दाएँ अर्द्ध हिस्से के समान दिखाई पड़ता है?
UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 1 और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!