UP Jail Warder Fireman Answer Key 2020

UP Police Jail Warder, Fireman Constable Exam – 20 Dec 2020 (2nd Shift) (Official Answer Key)

December 20, 2020

21. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प वाक्यांश और उनके लिए एक शब्द की सही जोड़ी नहीं है?
(A) जो बहुत बोलता हो – वाचाल
(B) जो कुछ नहीं जानता – अज्ञ
(C) जो मापा न जा सके – अपरिमेय
(D) जो अनुकरण करने योग्य हो- विश्वसनीय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. ‘जो भेदा न जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा
(A) सर्वशक्तिमान
(B) लौहपुरुष
(C) अभेद्य
(D) दुर्भेद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

21 व्याल, उरग, पन्नग निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) भौंरा
(B) हाथी
(C) सियार
(D) साँप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. ‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) अवधिवाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित कौन-सा उपन्यासकार ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित नहीं हैं?
(A) जैनेन्द्र कुमार
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) मन्नू भंडारी
(D) अमृतलाल नागर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प शब्द और उनके अनेकार्थक शब्दों की सही जोड़ी नहीं है?
(A) अंक-चिह्न, भाग्य

(B) कोट- किला, एक प्रकार का वस्त्र
(C) बलि- उपहार, कर
(D) सर- श्रद्धेय, तालाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए –
(A) व्यंजन वर्गों के तीसरे, चौथे और पाँचवे व्यंजन सघोष
(B) व्यंजन वर्गों के पहले और दूसरे व्यंजन अघोष हैं।
(C) समस्त स्वर घोष ध्वनियाँ हैं।
(D) सभी विसर्ग सघोष हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
(A) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
(B) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।
(C) श्रीकृष्ण को अनेकों नाम है।
(D) श्रीकृष्ण का अनेक नाम है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. क्रिया का मूल रूप क्या कहलाता है?
(A) धातु
(B) कर्म
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित व्यंजनों में नासिक्य व्यंजन है –
(A) न्
(B) च्
(C) ढ़
(D) श्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. राजेश जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(A) दो पंक्तियों के बीच
(B) नेपथ्य में हँसी
(C) मिट्टी का चेहरा
(D) एक दिन बोलेंगे पेड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. सुरेंद्र वर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया था?
(A) सन् 1995
(B) सन् 1996
(C) सन् 1997
(D) सन् 1999

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए।
(A) वे धीमी स्वर बोला।
(B) वह धीमे स्वर में बोले।
(C) वह धीमे स्वर में बोला।
(D) वे धीमी स्वर में बोला।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. “मोक्षप्राप्त” शब्द का समास विग्रह करने पर कौन-सी विभक्ति मिलती है?
(A) के लिए
(B) से
(C) द्वारा
(D) को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. ‘साँप छछूंदर की गति होना’ मुहावरे का सही अर्थ होगा –
(A) पछताना
(B) असमंजस में पड़ना
(C) घबरा जाना
(D) होश उड़ जाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(A) अनुप्रास – समान व्यंजनों की आवृत्ति होता हो
(B) श्लेष – एक शब्द के दो या दो से अधिक अर्थ निकलते हों
(C) उत्प्रेक्षा – उपमेय में उपमान की कल्पना या संभावना प्रकट की जाए
(D) संदेह – जहाँ उपमान में उपमेय का संदेह प्रकट किया जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. ‘भावविलास’ और ‘रसविलास’ कृति के लेखक हैं
(A) भूषण
(B) मतिराम
(C) पद्माकर
(D) देव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Section 2 – General Awareness

38. निम्नलिखित में से भारतीय अर्थव्यवस्था में सब्सिडी या आर्थिक सहायता का वर्णन करने के लिए कौन सा विकल्प सही है?
(A) उत्पादन के कारकों को व्यावसायिक उद्यमों द्वारा किया गया भुगतान
(B) देश की सरकार से एक उद्यम या एक उद्योग के लिए धन का हस्तांतरण
(C) निजी कंपनियों द्वारा शेयरधारकों को किया गया भुगतान
(D) देश की सरकार के लिए एक उद्यम या एक उद्योग द्वारा धन का हस्तांतरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. भारत के संविधान की अनुसूचियों की कुल संख्या है:
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. जीएसटी के लिए संविधान संशोधन के परिणामस्वरूप, संविधान में निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद डाला गया है?
(A) अनुच्छेद 246A
(B) अनुच्छेद 146B
(C) अनुच्छेद 1220
(D) अनुच्छेद 101B

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop