UP Police Constable Re-Exam 26 Oct 2018 Morning

UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 26 October 2018 (Morning Shift)

26. एशिया के निम्न देशों में से कौन सा देश तेल (पेट्रोलियम) का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(A) सऊदी अरब
(B) यमन
(C) ईरान
(D) इराक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

27. निम्न में से कौन सा भारत का सबसे पुराना तेल (पेट्रोलियम) उत्पादक राज्य हैं?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) असम
(D) मध्यप्रदेश

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

28. अगस्त, 2018 के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति मानवाधिकार आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) न्यायमूर्ति के. जी बालकृष्णन
(B) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
(C) न्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू
(D) न्यायमूर्ति डी. मुरुगेसन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

29. अगस्त 2018 में भारत में दिल्ली पुलिस द्वारा गठित सर्व महिला स्पेशल वीपन्स और टैक्टिस (SWAT) टीम में कमांडों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 36
(B) 46
(C) 56
(D) 66

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

30. भारत ने मई 2018 में, लैंड बार्डर क्रॉसिंग समझौते पर किस देश के साथ हस्ताक्षर किए हैं?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

31. वर्ष 2016 के लिए, भारत के राष्ट्रपति द्वारा अगस्त, 2018 में उत्कृष्ट संसदीय पर किसको नवाजा गया है?
(A) गुलाम नबी आजाद
(B) दिनेश त्रिवेदी
(C) डा0 नजमा हेपतुल्लाह
(D) हुकुमदेव नारायण यादव

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

32. अगस्त, 2018 के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (SEBI) का वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(A) अजय त्यागी
(B) जी. महालिंगम
(C) एस. के. मोहंती
(D) यू. के. सिन्हा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

33. दांतों की वर्धित (enlarged) छवि को देखने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा …………….. का उपयोग किया जाता है।
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) बाइफोकल दर्पण
(D) सादा दर्पण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

34. संयुक्त राष्ट्र द्वारा पीने, धोने, खाना पकाने और उचित स्वच्छता को बनाए रखने के लिए अनुशंसित न्यूनतम पानी की मात्रा, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन …………. लीटर है।
(A) 50
(B) 20
(C) 75
(D) 10

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

35. मृत जीवों और जानवरों को खाद-मिटटी में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्म जीवों को किस नाम से जाना जाता है।
(A) जीवाणु
(B) फंगस
(C) प्रोटोजोआ
(D) अपघटन करने वाले

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

36. भूजल, रिसाव के द्वारा रिचार्ज हो जाता है। कुछ स्थानों पर, भूजल भौमजल स्तर के नीचे कठोर चट्टान की परतों के बीच होता है। इस जल को कहते है:
(A) एक्वीफर
(B) बारिश का पानी
(C) तालाब
(D) अन्तर्जलीय

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

37. विषाणु के कारण निम्न में से कौन सी बीमारी होती हैं?
(A) हैजा
(B) आंत्र ज्वर
(C) पेचिश
(D) क्षय रोग

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

38. ग्रामीण आवास निधि को वर्ष ………….. में स्थापित किया गया था ताकि प्राथमिक ऋण संस्थानों को प्रतिस्पर्धी दरों पर ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षित समूहों को, आवास वित्त प्रदान करने के लिए धन उपलब्ध कराने में सक्षम बनाया जा सके।
(A) 2008-09
(B) 2014-15
(C) 2016-17
(D) 2003-04

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

NUMERICAL ABILITY

39. 160, 720 और 400 का म. स. प. क्या है?
(A) 20
(B) 40
(C) 80
(D) 160

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

40. नीचे दी गई संख्याओं में से कौन सी संख्या पूर्णवर्ग नहीं है?
(A) 20163
(B) 21316
(C) 10404
(D) 14641

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

41. यदि 264 को 31 : 13 के अनुपात में विभाजित किया जाता है तो छोटे भाग का मान क्या है?
(A) 65
(B) 78
(C) 91
(D) 104

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

42. किसी प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने के लिए 72% अंकों की आवश्यकता होती है। यदि परीक्षा के अधिकतम अंक 650 हैं तो अर्हता-प्राप्ति अंकों के संदर्भ में कट ऑफ क्या है ?
(A) 432
(B) 450
(C) 468
(D) 486

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

43. ₹ 990 पर 5 वर्षों में 16% वार्षिक दर से अर्जित सामान्य ब्याज क्या होगा?
(A) ₹ 891
(B) ₹ 829
(C) ₹ 796
(D) ₹ 792

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

44. किसी वस्तु पर 23% के लाभ और 9% की हानि के बीच का अंतर ₹928 है। यहां पर विचाराधीन वस्तु का क्रम मूल्य क्या है?
(A) ₹2640
(B) ₹2880
(C) ₹2900
(D) ₹3220

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

45. किसी खिलौने का अंकित मूल्य ₹2100 था। ‘इस पर सेल के दौरान दो उत्तरोत्तर छूट 20% और 15% दी गई थी। खिलौने का बिक्री मूल्य क्या था?
(A) ₹1460
(B) ₹1428
(C) ₹1365
(D) ₹1397

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

46. सोहेल ने ₹2250 से एक कारोबार आरंभ किया जबकि त्रिशला ने 3 मास बाद कुछ राशि निवेश की। यदि 12 मास के अंत में (सोहेल के निवेश से), सोहेल और त्रिशला ने लाभ को 25 : 24 के अनुपात में बांटा है तो त्रिशला ने कितना निवेश किया था?
(A) ₹2160
(B) ₹2480
(C) ₹2880
(D) ₹2920

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

47. जितेंद्र और उमर द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत 70 है, उमर और श्यामल द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत 56 है, जबकि श्यामल और जितेंद्र द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत 78 है। जितेंद्र, उमर और श्यामल द्वारा प्राप्त स्कोर का औसत क्या है?
(A) 67
(B) 68
(C) 69
(D) 69.5

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

48. 15 : x :: 5 : y, हो तो x : y = ?
(A) 2:1
(B) 1:3
(C) 3:1
(D) 1:2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

49. ₹1200 को दो साल के लिए 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर दिया जाता है। तो या ब्याज कितना होगा?
(A) ₹264
(B) ₹246
(C) ₹240
(D) ₹252

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

50. 60 व्यक्ति किसी दीवार को बनाने में 36 लगाते है। काम का छठा हिस्सा पूरा होने पर एक चौथाई श्रमिक काम छोड़कर चले जाते हैं। काम को पूरा करने में, कुल मिला कर कितने दिन का समय लगेगा?
(A) 46
(B) 45
(C) 40
(D) 48

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!