UP Police Constable Re-Exam 25 Oct 2018 Evening

UP Police Constable Re-Exam (Answer Key) – 25 October 2018 (Evening Shift)

26. वित्तीय वर्ष 2017-2018 के दौरान भारत के निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत क्या था?
(A) 6.8 प्रतिशत
(B) 7.8 प्रतिशत
(C) 8.8 प्रतिशत
(D) 9.8 प्रतिशत

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

27. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
(A) भाग VI
(B) भाग II
(C) भाग VIII
(D) भाग XII

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

28. भारत के संविधान के अनुच्छेद 24 के तहत ____ वर्ष से कम आयु के बच्चे को किसी कारखाने में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता है।
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

29. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 67
(B) अनुच्छेद 55
(C) अनुच्छेद 51
(D) अनुच्छेद 74

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

30. निम्नलिखित में से कौन भारत में पहली लोकसभा के उप सभापति थे?
(A) रबी राय
(B) बली राम भगत
(C) एम. अनंतसयानम अयंगर
(D) जी. लक्ष्मण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

31. भारत के संविधान का अनुच्छेद 66 किससे संबंधित है?
(A) संसद का संविधान
(B) उपराष्ट्रपति का चुनाव
(C) संसद के सदनों की अवधि
(D) भारत के अटॉर्नी जनरल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

32. सीरिया की राजधानी है:
(A) अलेप्पो
(B) दमिश्क
(C) होम्स
(D) हमाह

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

33. म्यांमार की मुद्रा निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) क्यात
(B) नाइरा
(C) रियाल
(D) क्रोन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

34. अफ्रीका महाद्वीप का सबसे अधिक आबादी वाला देश निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) मोरक्को
(B) नाइजीरिया
(C) बेनिन
(D) सोमालिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

35. उत्तरी अमेरिका के निम्नलिखित देशों में से कौन से देश में वन भूमि का क्षेत्रफल उसके कुल भूमि क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में उत्तरी अमेरिका क्षेत्र में सबसे अधिक है?
(A) क्यूबा
(B) कनाडा
(C) हैती
(D) जमैका

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

36. निम्नलिखित में से कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
(A) नर्मदा
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

37. मानवाधिकार कार्यकर्ता कृति भारती किस सामाजिक बुराई के विरूद्ध लड़ाई में शामिल है?
(A) महिलाओं पर तेजाबी हमले
(B) बाल और बंधुआ श्रम
(C) बाल विवाह
(D) सर पर मैला ढोना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

38. भारत सरकार छत्तीसगढ़ को एक विशेष नक्सल विरोधी युद्ध बल प्रदान करने जा रही है, उसका नाम है?
(A) ब्लैक पैंथर
(B) ग्रेहाउंड
(C) कोबरा
(D) व्हाइट टाइगर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

NUMERICAL ABILITY

39. 25 छात्रों के एक समूह द्वारा प्राप्त औसत अंक 24 थे। एक छात्र ने समूह छोड़ दिया परिणामस्वरूप शेष छात्रों का औसत 25 हो गया। लेकिन एक अन्य छात्र समूह में शामिल हो गया जिसके परिणामस्वरूप समूह के औसत अंक गिरकर 24.8 रह गए। समूह को छोड़ने वाले और समूह में शामिल होने वाले छात्र के औसत अंक कितने थे?
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

40. यदि x : 4 :: y : 5, तो x : y होगा :
(A) 5:4
(B) 4 : 5
(C) 16:25
(D) 1: 20

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

41. ₹600 को 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर निवेशित करने पर दो वर्ष में अर्जित ब्याज कितना होगा?
(A) ₹121
(B) ₹123
(C) ₹124
(D) ₹126

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

42. अभय और श्रेया अकेले क्रमशः 42 मिनट और 70 मिनट में किसी कार्य को पूरा कर सकते हैं। अभय से शुरू करके, कार्य पूरा होने तक वे बारी-बारी एक मिनट कार्य करते हैं, केवल अंत में कार्य करने वाले को एक मिनट से भी कम समय तक कार्य करने की अनुमति दी जाती है। कार्य पूरा करने के लिए दोनों को कितना समय लगेगा?
(A) 52 मिनट 24 सेकंड
(B) 52 मिनट 30 सेकंड
(C) 52 मिनट 36 सेकंड
(D) 52 मिनट 40 सेकंड

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

43. रक्षा 12 दिनों में किसी कार्य को पूरा कर सकती है जबकि इस्थर को काम पूरा करने में 20 दिन लगते हैं। वे एक साथ कार्य करना शुरू करते हैं लेकिन कार्य खत्म हो जाने से 4 दिन पहले रक्षा कार्य को छोड़ जाती है। इस्थर कितने दिन कार्य करता है?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

44. एक जहाज में किनारे से 20 km दूर पर रिसाव शुरू हो जाता है। रिसाव के बावजूद, जहाज किनारे की ओर 12 km/hr की रफ्तार से आगे बढ़ने में सक्षम है। हालांकि, जहाज केवल 23 मिनट तक ही जलप्लावित रह सकता है। यदि किनारे से एक बचाव नौका को जहाज की ओर भेजा जाता है और जहाज के चालक दल और यात्रियों को निकालने में 8 मिनट लगते हैं, तो बचाव नौका की न्यूनतम गति क्या होनी चाहिए जिससे लोगों को सफलतापूर्वक बचाया जा सके?
(A) 65 km/hr
(B) 67 km/hr
(C) 68 km/hr
(D) 70 km/hr

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

45. पॉलसन आमतौर पर 8:15 बजे अपने घर से निकलता है और समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए एक निश्चित गति से यात्रा करता है। एक दिन उसने अपनी सामान्य गति के 3/5 पर यात्रा की और इसलिए 45 मिनट देर से पहुंचा। पॉलसन को आमतौर पर अपने कार्यालय तक पहुंचने में कितना समय लगता है?
(A) 1 1/2 घंटे
(B) 1 1/3 घंटे
(C) 1 1/4 घंटे
(D) 1 1/8 घंटे

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

46. निम्नलिखित को हल करें।
48 + [25-{20- 1-16፥2×4)}]=?
(A) 40
(B) 32
(C) 62
(D) 58

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

47. निम्नलिखित को हल करें।
256 + 25.6 + 2.56 + 0.256 + 0.0256 = ?
(A) 284.6536
(B) 284.4666
(C) 284.4766
(D) 284.4416

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

48. नीचे दी गई भिन्नों में से कौन सी भिन्न 13/19 के बराबर नहीं है?
(A) 39/57
(B) 91/133
(C) 195/247
(D) 208/304

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

49. 47, 141 और 188 का लघुत्तम समापवर्त्य है।
(A) 564
(B) 282
(C) 376
(D) 424

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

50. 840/x और 960/x और दोनों धनात्मक पूर्णांक हैं, और इसलिए भी है। x का अधिकतम संभव मान क्या है?
(A) 140
(B) 210
(C) 120
(D) 240

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!