UP Police Constable Exam 19 June 2018 Morning Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Morning Shift

Q101. एक राशि को जब वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर पर निवेश किया जाता है, तो दो साल बाद परिपक्व होने पर वह निवेशित राशि का 1.21 गुना हो जाती है। वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज़ की दर क्या है?
(A) 11%
(B) 10.5%
(C) 10%
(D) 9.9%

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q102. सती और रथिन ने 6 : 5 अनुपात में किसी व्यवसाय में कुछ पैसे का निवेश किया, लेकिन कुछ महीनों के बाद सती ने अपना पैसा वापस ले लिया। यदि बारह महीने के अंत में लाभ 7 : 10 के अनुसार में सती और रथिन के बीच साझा किया गया था, तो रथिन ने कितने महीने अकेले निवेश किया था?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q103. 11 पारियां पूरी करने के बाद सम्राट का औसत 51 है। अपने औसत को दो रन बढ़ाने के लिए सम्राट को अपनी अगली पारी में कितने रन स्कोर करने की आवश्यकता है?
(A) 75
(B) 78
(C) 80
(D) 82

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q104. यदि 16 व्यक्ति एक दीवार 15 दिनों में बना सकते हैं, तो 8 दिनों में इसे बनाने के लिए कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होगी?
(A) 32
(B) 25
(C) 24
(P) 30

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q105. दो ट्रेनें, ‘A’ और ‘B’ हैं। वे दो स्टेशनों ‘X’ और ‘Y’ से एक साथ यात्रा शुरू करती हैं जो कि एक दूसरे से 600 किलोमीटर दूर हैं और स्टेशन ‘X’ से 225 किलोमीटर की दूरी पर एक-दूसरे को पार करती हैं। यदि ट्रेन ‘B’ को यात्रा पूरी करने में 8 घंटे लगे, तो ट्रेन ‘A’ को यात्रा पूरी करने में कितने घंटे लगें?
(A) 16(1/4)
(B) 12(3/4)
(C) 15(2/3)
(D) 13(1/3)

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q106. एक बंद बॉक्स की आंतरिक लंबाई, चौडाई और ऊंचाई क्रमशः 10 सेंटीमीटर, 8 सेंटीमीटर और 6 सेंटीमीटर है। बॉक्स की बाहरी सतह का कुल क्षेत्रफल 592 वर्ग सेंटीमीटरहै। यदि बॉक्स की दीवारें, एक समान मोटाई x सेंटीमीटर की हैं, तो x का मान है?
(A) 1.5 सेंटीमीटर
(B) 1.25 सेंटीमीटर
(C) 1 सेंटीमीटर
(D) 0.5 सेंटीमीटर

Show Answer/Hide

उत्तर –  *

Q107. 7 विशेषज्ञ और 5 प्रशिक्षु किसी कार्य को 9 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि 4 विशेषज्ञ और 15 प्रशिक्षु इसे 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं। 5 विशेषज्ञ और 6 प्रशिक्षु इसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 15

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q108. देवेन्द्र रोज सुबह 8:00 बजे घर से निकलता हे और 9:30 बजे कार्यालय पहुंचता है। एक दिन उसने अपना घर 8:00 बजे छोड़ा, लेकिन सामान्य गति से ¾ की गति पर एक तिहाई दूरी की यात्रा पूरी की। शेष दूरी उसने सामान्य गति से 4/3 की गति पर पूरी, की। देवेन्द्र उस दिन कितने बजे कार्यालय पहुंचा?
(A) 9:25 am
(B) 9:30 am
(C) 9:35 am
(D) 9:40 am

Show Answer/Hide

उत्तर –   

Q109. उस विकल्प का चयन करें जो पहले पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार चौथा पद तीसरे पद से संबंधित है।

EARTH :_________ :: VENUS : XGPWU
(A) GBSUJ
(B) GCTVJ
(C) CYTVJ
(D) CYPUJ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q110. दिए गए विकल्पों से वह शब्द-युग्म चुनें जिसमें शब्द उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार वे दिए गए शब्द-युग्म में हैं।
लाभ : हानि
(A) आयाम : चौड़ाई
(B) आधिक्य : घाटा
(C) व्यवहार्य : सुसंगत
(D) खाली : रिक्त

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q111. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
सोना : हार :: लोहा : …….
(A) कमीज़
(B) फीता
(C) पुस्तक
(D) बाल्टी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q112. ‘LENTSI’ का मतलब ‘DLOU’ है, इसी प्रकार GBI का मतलब ……….. है :
(A) HORST
(B) ALLMS
(C) AFT
(D) HINT

Show Answer/Hide

उत्तर –   

Q113.  ‘BAG’ का मतलब ‘FED’ है, इसी प्रकार ‘GOD’ का मतलब ……… है
(A) KSA
(B) LSA
(C) KSB
(D) LSB

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Mental Aptitude, IQ & Reasoning Ability

Q114. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित हो जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से सम्बंधित हैं।
16 : 264 :: 22 : ?
(A) 220
(B) 440
(C) 284
(D) 195

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q115. P,Q की बहन है, R, P का पिता है और S, R की माँ हैं। S, Q से किस प्रकार संबंधित है? (A) दादा
(B) पोती
(C) दादी
(D) माँ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q116. दुर्गा, भानु प्रताप की पत्नी है। दुर्गा के बेटे, विजय की दो बहनें, शालिनी और मालिनी हैं। शालिनी के पति मुरुगेन्द्रन का एक बेटा, शिवम है। शिवम भानु प्रताप से किस प्रकार संबंधित है?
(A) दामाद
(B) पुत्र
(C) नाती
(D) भतीजा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q117. मनीष, गरिमा का पति है। परेश की पत्नी, नलिनी का एक भाई, जिग्नेश और एक बहन, गरिमा है। जिग्नेश, मनीष से किस प्रकार संबंधित है?
(A) ससुर
(B) भाई
(C) दामाद
(D) बहनोई

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q118. निम्नलिखित वेन आरेख में, कौन सी संख्या उस भारतीय फसल को बेहतर दर्शाती है जो अनाज है लेकिन दुर्लभ नहीं है।

UP Police Constable Solved Paper 2018

(A) 5
(C) 7
(B) 4
(D) 3

Show Answer/Hide

उत्तर – 

Q119. वेन आरेख में निम्न में से कौन सी संख्या गाने वाली रंगीन चिड़िया को दर्शाती है?

UP Police Constable Solved Paper 2018

(A) 5
(C) 7
(B) 6
(D) 2

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q120. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प निम्नांकित वेन आरेख के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
UP Police Constable Solved Paper 2018

(A) धातु, सोडियम, फ्लुओरीन
(B) थायराइडग्रंथि, पीयूष ग्रंथि, अंतःस्रावी ग्रंधि
(C) दादा, पिता, पुत्र
(D) भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!