UP Police Constable Exam 19 June 2018 Morning Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Morning Shift

Q41. निम्न्लिखित मे सर्वनाम हैं –
(A) यह
(B) सभा
(C) मनुष्य
(D) हिमालय

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q42. निम्न्लिखित मे विशेषण हैं –
(A) शितलता
(B) बल
(C) नया
(D) वृद्धि

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q43. सीता सो रही थी।’ वाक्य का काल है
(A) सामान्य भूत
(B) पूर्ण भूत
(C) अपूर्ण भूत
(D) संदिग्ध भूत

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q44. निम्नलिखित में तद्भव है
(A) गाँव
(B) अमृत
(C) उच्च
(D) एकत्र

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q45. निम्नलिखित में तत्सम है
(A) गधा
(B) गाय
(C) घड़ा
(D) ग्राहक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q46. ‘जल’ का पर्यायवाची नहीं है-
(A) नीर
(B) समीर
(C) सलिल
(D) अम्बु

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q47. ‘जटिल’ का विलोम होगा
(A) कठिन
(B) रूढ़
(C) सरल
(D) मुश्किल

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q48. ‘वर्ण’ को अर्थ नहीं होता है
(A) अक्षर
(B) रंग
(C) जाति
(D) सुन्दर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q49. ‘जिसे करना बहुत कठिन हो’ के लिए एक शब्द होगा
(A) दुष्कर
(B) पुष्कर
(C) दुर्जेय
(D) दुराग्रह

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q50. ‘अलि–अली’ का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म –
(A) सखी-भौंरा
(B) भौंरा-सखी
(C) भौंरा-कली
(D) कली-सखी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q51. ‘अपमान’ में उपसर्ग है-
(A) अ
(B) मन
(C) मान
(D) अप

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q52. ‘घबराहट’ में प्रत्यय है
(A) अट
(B) हट
(C) आहट
(D) राहट

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q53. ‘परमार्थ’ का संधि-विच्छेद है
(A) परम + अर्थ
(B) पर + अर्थ
(C) पर + आर्थ
(D) परमो + अर्थ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q54. ‘मैंने यह काम कर लेना चाहिए’ वाक्य में अशुद्ध अंश है –
(A) मैंने
(B) यह
(C) काम
(D) कर लेना चाहिए

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q55. ‘राजपुत्र’ में समास है
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पृरुष

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q56. ‘आम खाया जाता है।’ में कौन-सा वाच्य है?
(A) कर्तृ वाच्य
(B) कर्म वाच्य
(C) भाव वाच्य
(D) क्रिया वाच्य

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q57. निम्नलिखित में से अव्यय है
(A) वर्तमान
(B) नया
(C) तथा
(D) सुन्दर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q58. हिन्दी में अल्प-विराम का चिह्न है
(A) ?
(B) !
(C) ।
(D) ,

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q59. ‘नाक कटना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) खून बहना
(B) बदनामी होना
(C) नुकसान होना
(D) इज्जत करना

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q60. ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का सही अर्थ
(A) पढ़ा लिखा न होना
(B) पढ़ा लिखा होना
(C) विद्वान होना
(D) मूर्ख होना

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!