UP Police Constable Exam 19 June 2018 Morning Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 19 June 2018 Morning Shift

November 1, 2018

Q21. मौर्य राजवंश के अंतिम शासक कौन थे?
(A) अशोक
(B) बिंदुसार
(C) बृहद्रथ
(D) पुष्यमित्र

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q22. प्राचीन भारत में, जमदग्न ऋषि का आश्रम, जमानिया में था, जो कि वर्तमान उत्तरप्रदेश के  ………….. जिला में स्थित है।
(A) लखनऊ
(B) गाज़ीपुर
(C) वाराणसी
(D) सीतापुर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q23. राजा हर्षवर्धन ने ……………… में, ‘भद्र-विहार’ नामक ज्ञान के एक बृहत् केंद की स्थापना की थी।
(A) मथुरा
(B) काशी
(C) कन्नौज
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q24 उर्दू शायरी में ‘फिराक गोरखपुरी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(A) द्वारिका प्रसाद
(B) बिशन नारायण
(C) रघुपति सहाय
(D) नवल किशोर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q25. उत्तर प्रदेश में बारिश के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-से गीत गाए जाते हैं?
(A) बिरहा
(B) रसिया
(C) चैती
(D) कजरी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q26. प्रसिद्ध सूफी संरा …………… के धार्षिक उर्स के अवसर पर हिंदु कैलंडर के कार्तिक महीने में प्रति वर्ष बाराबंकी में देवा मेला आयोजित किया जाता।
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) वारिस अली शाह
(C) मोइद्दीन चिश्ती
(D) शमिल चिश्ती

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q27. भारत में किस राज्य के राज्य भर के सभी घरों में छत पर बारिश के पानी का संग्रहण अनिवार्य कर दिया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q28. मध्यप्रदेश में खेती की कृषि विधि ‘झूम कृषि’ को ……………. भी कहते हैं।
(A) रोका
(B) पेन्डा
(C) दहिया
(D) कुरुआ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q29. सत्रहवी रादी के दौरान इब्राहिम अदिल शाह II द्वारा लिखी गई कौन सी निम्नलिखित पुस्तक, हिंदु देवताओं एवं मुस्लिम सूफियों के गुणगान से संबंधित गानों का संग्रहण है?
(A) गीत-गोविंद
(B) किताब’–ए–नवरस
(C) पादशाहनामा
(D) मुतखाव-उल-तारिख

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

Q30. कर्नाटक संगीत में, ‘अलापना, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के …………… के समान होता है।
(A) तराना
(B) ताल
(C) आलाप
(D) तिलाना

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q31. भारतीय वैज्ञानिक एवं भैतिक विज्ञान के प्रोफेसर, ………… ने संगीत के प्रति अपने गहरे प्यार के कारण वर्ष 1921 में लंदन की रॉयल सोसाइटी के समक्ष तार के संगीत उपकरणों के सिद्धांत पर शोध पत्र प्रस्तुत किया था।
(A) जगदीश चंद्र बोस
(B) होमी जहांगीर भाभा
(C) सी. वी. रामन
(D) विक्रम साराभाई

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q32. ……………. एक साधारण उपकरण है जिसका प्रयोग जंगली घास को हटाने और मिट्टी को ढीला करने के लिए किया जाता है।
(A) फावड़ा
(B) रहट
(C) ढेकली
(D) मोट

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

Q33. निम्नलिखित में से कौन से मानव रोग, बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न होते हैं।
(A) खसरा
(B) पोलियो
(C) हेपैटिटिस बी
(D) आंत्र ज्वर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q34. निम्नलिखित में से कौन से दक्षिणी अमेरिकन देश में वर्ष 2000 में पानी की आपूर्ति के निजीकरण के विरुद्ध पानी युद्ध हुआ था?
(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राजील
(C) बोलिविया
(D) पेरु

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q35. राष्ट्रमंडल मानव अधिकार पहल (सीएचआरआई) का मुख्यालय ………… मे स्थित हैं
(A) लन्दन
(B) अकरा
(C) नई दिल्ली
(D) सिडनी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q36. प्रधानमंत्री पी एम मोदी ने शपथ ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम किस विदेशी देश का दौरा किया था ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) श्रीलंका

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q37. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से सीमाएं साझा करता है?
(A) चीन
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Q38 ‘BIMSTEC’ एक उप-क्षेत्रीय समूह है जिसमें दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्वी एशिया के सात देश शामिल हैं, जिसका मुख्यालय ………………. में है

(A) काठमांडु
(B) नई दिल्ली
(C) कोलम्बो
(D) ढाका

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

General Hindi

Q39.  निम्न में से कौन-सा शब्द पुलिंग है?
(A) आशा
(B) आज्ञा
(C) गरिमा
(D) सागर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Q40 किस शब्द का प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?
(A) गाय
(B) दर्शन
(C) बहन
(D) लता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop