UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (First Shift) Answer Key

121. शहरीकरण का एक महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय प्रभाव क्या है ?
(A) उच्च कार्बन उत्सर्जन
(B) बढ़ी हुई हरियाली
(C) वायु प्रदूषण में कमी

(D) पानी की गुणवत्ता में सुधार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. रैनसमवेयर शब्द का अर्थ है :
(A) किसी नेटवर्क तक अनधिकृत पहुँच
(B) उपयोगकर्ता की गतिविधि पर नज़र रखने वाला मैलवेयर
(C) एक प्रकार का फ़िशिंग हमला
(D) ऐसा सॉफ्टवेयर जो फाइलों को एन्क्रिप्ट करता है और फिरौती की माँग करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. ‘सद्गति’ पुस्तक, जिस पर एक फिल्म बनी थी, किसके के द्वारा लिखी गई थी ?
(A) हरिवंश राय बच्चन
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. निम्नलिखित में से किस पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री को भारत रत्न नहीं मिला था ?
(A) पी. वी. नरसिम्हा राव
(B) मनमोहन सिंह
(C) चरण सिंह
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. भारत में प्रथम जनगणना किस शासक के समय आयोजित की गई थी ?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) सर जॉन नेपियर
(C) लॉर्ड मेयो
(D) लॉर्ड ऑकलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. ________ का अर्थ है किसी अन्य व्यक्ति की वेबसाइट पर बलपूर्वक नियंत्रण स्थापित करना ।
(A) स्पैम
(B) हैकिंग
(C) वेब हाईजैकिंग
(D) फ़िशिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. भारत और बांग्लादेश के बीच किस नदी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ है ?
(A) तीस्ता
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. प्रथम विश्व युद्ध कब शुरू हुआ था ?
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1919
(D) 1914

Show Answer/Hide

Answer – (D)

129. हड़प्पा सभ्यता को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(A) द्रविड़ सभ्यता
(B) वैदिक सभ्यता
(C) आर्य सभ्यता

(D) सिंधु घाटी सभ्यता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. भारत में जीएसटी के जनक कौन कहलाते हैं ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) नरेंद्र मोदी
(B) एच. डी. देवेगौड़ा
(D) मनमोहन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम, स्टोरीज़ और स्नैपचैट के समान “फ्लीट्स” की अवधारणा पेश की ?
(A) लिंक्डइन
(B) टिकटॉक
(C) X (ट्विटर)
(D) नौकरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. कौन-सा शब्द विशिष्ट नियमों के अनुसार टिप्पणियों (अवलोकनों) को संख्याएँ निर्दिष्ट करने की प्रक्रिया का वर्णन करता है ?
(A) परिकल्पना परीक्षण
(B) विश्लेषण
(C) प्रतिचयन (नमूना लेना)
(D) माप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद या स्वातंत्र्य (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 22

(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 21

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. भारत के किस शहर में दुनिया के 90% छोटे हीरे संसाधित होते हैं 
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) बड़ोदा
(D) सूरत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में कुल वन आवरण ______ है
(A) 23.42%
(B) 22.07%
(C) 17.80%
(D) 21.05%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. कौन-सा प्राचीन भारतीय ग्रन्थ संगीत, नृत्य और नाटक पर विस्तृत लेख के लिए जाना जाता है, और जिसे शास्त्रीय भारतीय कलाओं के लिए एक आधारभूत कृति माना जाता है ?
(A) मनुस्मृति
(B) वेद
(C) अर्थशास्त्र
(D) नाट्यशास्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (IBRD) क्या है ?
(A) यह एक संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है जो गरीबी उन्मूलन और सामाजिक विकास पर ध्यान केंद्रित करती है
(B) यह एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो वैश्विक बैंकिंग प्रणाली का विनियमन और पर्यवेक्षण करता है
(C) यह एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो सदस्य देशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
(D) यह एक वैश्विक वित्तीय संस्था है जो छोटे व्यवसायों को माइक्रोफाइनेंस ऋण प्रदान करती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. हरित क्रांति, जिसने कई विकासशील देशों में कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय ढंग से वृद्धि की, में मुख्य रूप से शामिल थीं/ थे :
(A) उन्नत सिंचाई तकनीकें

(B) जैविक खेती के तरीके
(C) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित फसलें

(D) उच्च उपज किस्म के बीज और रासायनिक उर्वरक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. समस्या के बारे में अधिक-से-अधिक स्पष्ट विचार प्राप्त करने के लिए क्षेत्र अध्ययन के समय नियमों को लागू करने वाला अनुसंधान है :
(A) व्यावहारिक अनुसंधान
(C) क्रियानिष्ठ अनुसंधान
(B) अनुसंधान विश्लेषण
(D) प्रायोगिक अनुसंधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मणिपुर
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!