61. सादृश्य पूरा कीजिए:
बीजगणित : गणित :: सिम्फनी : ______
(A) पेंटिंग
(B) साहित्य
(C) मूर्तिकला
(D) संगीत
Show Answer/Hide
62. यदि आपके पास एक नियमित द्वादशफलक (डोडेकेहेड्रॉन) है और आप इसे विपरीत फलकों (फेसेस) के केंद्रों से गुजरने वाले समतल (प्लेन) के साथ आधे में काटते हैं, तो अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) षड्भुज (हेक्सागॉन)
(B) आयत (रेक्टेंगल)
(C) दशभुज (डेकागॉन)
(D) पंचभुज (पेंटागॉन)
63. विषम ज्ञात कीजिए ।
Show Answer/Hide
64. सरथ का परिचय देते हुए, अनिला ने कहा, “वह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है”। सरथ, अनिला से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा
(B) दामाद
(E) कज़िन
(D) मामा
Show Answer/Hide
65. सबसे छोटा धनात्मक पूर्णांक कौन-सा है जो 12 और 16 दोनों से विभाज्य है ?
(A) 60
(B) 16
(C) 48
(D) 96
Show Answer/Hide
66. अगली आकृति ज्ञात कीजिए ।
Show Answer/Hide
67. I, II, III और IV अंकित समस्या आकृतियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उनके बीच संबंध स्थापित कीजिए। (A), (B), (C) और (D) से चिह्नित उत्तर आकृतियों में से वहां आकृति चुनिए जो श्रृंखला को सबसे उपयुक्त रूप से पूरा करती है।
Show Answer/Hide
68. उस आकृति को पहचानिए जो पैटर्न को पूरा करती है।
Show Answer/Hide
69. दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जो अंतिम वर्ग में रखने के लिए सबसे उपयुक्त होगी ।
Show Answer/Hide
70. चित्र में आप कितने वर्ग गिन सकते हैं ?
(A) 20
(B) 14
(C) 22
(D) 18
Show Answer/Hide
71. सादृश्य पूरा कीजिए:
भारत : एशिया :: इटली : ?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अंटार्कटिका
Show Answer/Hide
72. श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
श्रृंखला: 9, 27, 81, 243, _____
(A) 623
(B) 591
(C) 486
(D) 729
Show Answer/Hide
73. अगली आकृति ज्ञात कीजिए ।
Show Answer/Hide
74. एक छात्र ने जितने सही उत्तर प्राप्त किए, उससे दोगुनी गलतियाँ कीं। यदि उसने कुल 48 प्रश्नों का प्रयास किया, तो उसने कितने प्रश्न के सही उत्तर प्राप्त किए ?
(A) 16
(B) 20
(C) 12
(D) 18
75. क्रम में आगे क्या आता है B, E, H, K, _?_
(A) R
(B) M
(C) N
(D) L
Show Answer/Hide
76. ‘बैलगाड़ी’ में समास है :
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
Show Answer/Hide
77. 1992 व्यास पुरस्कार के विजेता कौन थे ?
(A) डॉ. शिव प्रसाद सिंह
(B) कुँवर नारायण
(C) रामविलास शर्मा
(D) सब्बे यादव
Show Answer/Hide
78. ‘परि’ उपसर्ग में कौन-सा शब्द जोड़ें, जिससे उसका अर्थ छोड़ना हो जाए ?
(A) हार
(B) ताप
(C) तोश
(D) जन
Show Answer/Hide
79. ‘कौटिल्य’ का विलोम शब्द है :
(A) आर्जव
(B) आर्तव
(C) मार्दव
(D) मृदुलता
Show Answer/Hide
80. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हैं ?
(A) परा
(B) प्रति
(C) प्र
(D) परी
Show Answer/Hide