UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (First Shift) Answer Key

61. सादृश्य पूरा कीजिए:
बीजगणित : गणित :: सिम्फनी : ______
(A) पेंटिंग
(B) साहित्य
(C) मूर्तिकला
(D) संगीत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. यदि आपके पास एक नियमित द्वादशफलक (डोडेकेहेड्रॉन) है और आप इसे विपरीत फलकों (फेसेस) के केंद्रों से गुजरने वाले समतल (प्लेन) के साथ आधे में काटते हैं, तो अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) षड्भुज (हेक्सागॉन)
(B) आयत (रेक्टेंगल)
(C) दशभुज (डेकागॉन)
(D) पंचभुज (पेंटागॉन)

63. विषम ज्ञात कीजिए ।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. सरथ का परिचय देते हुए, अनिला ने कहा, “वह मेरे चाचा के पिता की बेटी का बेटा है”। सरथ, अनिला से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा

(B) दामाद
(E) कज़िन
(D) मामा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. सबसे छोटा धनात्मक पूर्णांक कौन-सा है जो 12 और 16 दोनों से विभाज्य है ?
(A) 60
(B) 16
(C) 48
(D) 96

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. अगली आकृति ज्ञात कीजिए ।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. I, II, III और IV अंकित समस्या आकृतियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उनके बीच संबंध स्थापित कीजिए। (A), (B), (C) और (D) से चिह्नित उत्तर आकृतियों में से वहां आकृति चुनिए जो श्रृंखला को सबसे उपयुक्त रूप से पूरा करती है।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. उस आकृति को पहचानिए जो पैटर्न को पूरा करती है।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जो अंतिम वर्ग में रखने के लिए सबसे उपयुक्त होगी ।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (*)

70. चित्र में आप कितने वर्ग गिन सकते हैं ?
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
(A) 20

(B) 14
(C) 22
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. सादृश्य पूरा कीजिए:
भारत : एशिया :: इटली : ?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अंटार्कटिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
श्रृंखला: 9, 27, 81, 243, _____
(A) 623
(B) 591
(C) 486
(D) 729

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. अगली आकृति ज्ञात कीजिए ।
UP Police Exam 30 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. एक छात्र ने जितने सही उत्तर प्राप्त किए, उससे दोगुनी गलतियाँ कीं। यदि उसने कुल 48 प्रश्नों का प्रयास किया, तो उसने कितने प्रश्न के सही उत्तर प्राप्त किए ?
(A) 16
(B) 20
(C) 12
(D) 18

75. क्रम में आगे क्या आता है B, E, H, K, _?_
(A) R

(B) M
(C) N
(D) L

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. ‘बैलगाड़ी’ में समास है :
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. 1992 व्यास पुरस्कार के विजेता कौन थे ?
(A) डॉ. शिव प्रसाद सिंह 
(B) कुँवर नारायण
(C) रामविलास शर्मा
(D) सब्बे यादव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. ‘परि’ उपसर्ग में कौन-सा शब्द जोड़ें, जिससे उसका अर्थ छोड़ना हो जाए ?
(A) हार
(B) ताप
(C) तोश
(D) जन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ‘कौटिल्य’ का विलोम शब्द है :
(A) आर्जव

(B) आर्तव
(C) मार्दव
(D) मृदुलता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. ‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हैं ?
(A) परा

(B) प्रति
(C) प्र
(D) परी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!