HINDI
Q114. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो
दरवाजे के बाहर कोई खड़ा है।
(A) समुच्चय बोधक अव्यय
(B) विस्मयादिबोधक अव्यय
(C) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(D) निपात
Show Answer/Hide
Q115. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
मैंने गाँव जाना है।
(A) मैं गाँव जाना है।
(B) मुझे गाँव जाना है।
(C) मेको गाँव जाना है।
(D) मेरे को गाँव जाना है।
Show Answer/Hide
Q116. छंद में प्रयुक्त अक्षर को क्या कहा जाता है?
(A) व्यंजन
(B) चरण
(C) मात्रा
(D) वर्ण
Show Answer/Hide
Q117. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
लोहा मानना
(A) मूर्ख बनाना
(B) प्रभाव मानना
(C) हार मानना
(D) लाभ होना
Show Answer/Hide
Q118. रसों का राजा किस रस को माना जाता है?
(A) करुण रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वीर रस
(D) हास्य रस
Show Answer/Hide
Q119. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
आप इस किताब को पढ़े हैं? (कर्मवाच्य)
(A) इस किताब को आप के द्वारा पढ़ा गया है
(B) क्या आपने इस किताब को पढ़ा
(C) यह किताब आपके द्वारा पढ़ी गई
(D) आपने यह किताब पढ़ी
Show Answer/Hide
Q120. किसी के द्वारा कहे गए वचन को ज्यों का त्यों लिखने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता हैं?
(A) योजक
(B) उद्धरण
(C) अल्प विराम
(D) अर्ध विराम
Show Answer/Hide
Q121. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
चंद्रशेखर
(A) चंद्र है शिखर पर जिसके
(B) चंद्र है जिसका नाम
(C) चंद्र के समान है जो
(D) चंद्र के जैसा है जो
Show Answer/Hide
Q122. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए है। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द’ विकल्प है।
जिसका उत्साह नष्ट हो गया हो
(A) उत्साही
(B) उद्यमी
(C) हतोत्साहित
(D) जिज्ञासु
Show Answer/Hide
Q123. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए है। जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
जलज
(A) जहाज
(B) मछली
(C) चतुर
(D) हाथी
Show Answer/Hide
Q124. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निम्न वाक्य का पूर्वकालिक क्रिया परिवर्तन वाक्य बताता है।
बच्चों ने गृहकार्य किया। वे खेलने लग गए।
(A) बच्चे गृहकार्य किये बिना खेलने लग गए
(B) बच्चे गृहकार्य के बिना खेलने गए
(C) बच्चे गृहकार्य करके खेलने लगे
(D) बच्चों ने गृहकार्य किया और खेलने गए
Show Answer/Hide
Q125. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, रेखांकित पद के उचित कारक को पहचानिये।
हे प्रभु! रक्षा कीजिये।
(A) सम्बोधन कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(D) कर्म कारक
Show Answer/Hide
Q126. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
बच्चों ने खेल खेला। (भविष्य काल)
(A) बच्चे खेल, खेल चुके
(B) बच्चे खेल रहे है।
(C) बच्चे खेल चुके होंगे।
(D) बच्चे खेल खेलेंगे।
Show Answer/Hide
Q127. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए है। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द है।
राजपूत
(A) राजपूतानी
(B) रजपूताईं
(C) राजपूतरीन
(D) राजपूती
Show Answer/Hide
Q128. निम्नलिखित प्रश्नं में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द है।
तपस्वी
(A) तपस्विनी
(B) तपस्वीनि
(C) तपस्वीन
(D) तपस्र्वी
Show Answer/Hide
Q129. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
तलवार
(A) तलवारें
(B) तलवारों
(C) तलवार
(D) तलवारे
Show Answer/Hide
Q130. ह्रस्व व दीर्घ इनमें से किसके प्रकार हैं?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्णमाला
(D) संयुक्त व्यंजन
Show Answer/Hide
Ipsam Salt
Q12-Mgso4.7h2o
Yahi shi hhh
Q101 your ans is wrong
Right ans Will option ‘B’
Thanks bhai
Q42 solution
Sir please I request can you upload the CBSE SENIOR ASSISTANT previous years paper please 🙏 🙏
sir ya tarika hidden answer muja bhot acha laga 100nyc