UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित (Exam) UP पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी (Answer Key) । यह परीक्षा 28 जनवरी 2019 को आयोजित हो रही है।

आयोजक (Organization) :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post) :— पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 28 – Jan – 2019
पाली (Shift) :— 03 बजे से 05 बजे तक (03.00 PM – 05.00 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 150

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर 28 Jan 2019
(Evening Shift)

General Study 

Q1. वह कौन सा अंतिम वर्ष था, जब भारत में रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग प्रस्तुत किया गया था?
(A) 2016
(B) 2012
(D) 2004
(C) 2008

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q2. वर्ष 1773 से 1785 तक वस्तुतः भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) जॉर्ज वाटसन
(D) विलियम जॉर्ज वॉकर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. निवेश जानकारी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (आई.सी.आर.ए (I.C.R.A)) का मुख्यालय _____ में है
(A) मुम्बई
(B) बेंगलुरु
(C) गुरुग्राम
(D) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q4. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस द्वीप में पर्यटन को अवैध बना दिया है?
(A) प्रस्लिन द्वीप
(B) पेम्बा द्वीप
(C) ट्रोमेलिन द्वीप
(D) सेंटिनल द्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. सितंबर 2018 में किस भारतीय राज्य के पहले नागरिक विमानपत्तन का उद्घाटन किया गया था?
(A) सिक्किम

(B) मिज़ोरम
(C) नागालैण्ड
(D) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q6. स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री ______ थे।
(A) कैलाश नाथ काटजू
(B) वी.के. कृष्ण मेनन
(d) बलदेव सिंह
(D) यशवंतराव चव्हाण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू आफ युनिट’ किस नदी पर स्थित एक द्वीप पर है?
(A) नर्मदा
(B) साबरमती
(C) तापी
(D) माही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q8. पुष्प के किस हिस्से मे पराग का उत्पादन होता हैं ?
(A) अंडाशय
(B) बीजाण्ड
(C) परागकोष
(D) पुष्प-योनि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q9. कौन सा जीवाणु, अंडाकार या गोलाकार होता हैं ?
(A) एशेरिकिया कोलाए
(B) कोकस
(C) बैसिलस
(D) वाइब्रियो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q10. बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य लगभग ____होता है।
(A) 10 – 11 pm
(B) 1 – 10 mm
(C) 455 – 390 nm
(D) 230 – 310 pm

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q11. मक्खन ___ का उदाहरण है।
(A) निलंबन
(B) कोलाइडल घोल
(C) पायस
(D) मिश्रण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q12. निम्न में से किस लवण में क्रिस्टलन जल के 10 अणु नहीं होंगे?
(A) ग्लौबेर सॉल्ट
(B) वॉशिंग सोडा
(C) बोरेक्स
(D) एप्सम सॉल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q13. वर्ष 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन
(B) जोनाथन डंकन
(C) सर विलियम मुइर
(D) मदनमोहन मालवीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. पहली महिला मुख्यमंत्री वर्ष 1963 में नियुक्त की गई थीं। उन्होंने किस भारतीय राज्य सरकार का नेतृत्व किया था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q15. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कौन चुने गए थे?
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त
(B) योगी आदित्यनाथ
(C) अखिलेश यादव
(D) मायावती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q16. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?
(A) तोता
(B) गरुड़
(C) रामचिरैया
(D) सारस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q17. वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?
(A) उत्तरा
(B) संयुक्त प्रांत
(C) उत्तर प्रांत
(D) राम कृष्ण प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q18. उत्तर प्रदेश के किस शहर में भगवान शिव के सम्मान में कैलाश मेला आयोजित किया जाता है ?
(A) आगरा
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) लखनऊ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q19. उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी नहर कौनसी हैं?
(A) आगरा नहर
(B) शारदा नहर
(C) ऊपरी गंगा नहर
(D) निचली गंगा नहर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q20. उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(A) 2000
(B) 1991
(C) 2016
(D) 2011

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!