UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 1st Shift Answer key

UP Police Constable Exam 28 Jan 2019 (1st Shift) (Answer Key)

January 28, 2019

Q131. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, सही कर्ता कारक को पहचानिए।
रोहन ने हॉकी खेली।
(A) रोहन
(B) ने
(C) हॉकी
(D) खेली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q132. नीचे दिए गए प्रश्न का सही विकल्प पहचानिए कर्ता का क्या अर्थ होता है?
(A) जो सम्बन्ध जोड़े।
(B) जो कार्य करे।
(C) जिससे काम हो
(D) जिसका काम हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q133. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिये।
आज वर्षा होगी।
(A) सामान्य वर्तमान काल
(B) संभाव्य वर्तमान काल
(C) सामान्य भविष्य काले
(D) भूतकाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q134. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से सही सकर्मक क्रिया का उदहारण पहचानिए ।
(A) कशिश हँस रही है।
(B) चिड़ियाँ उड़ रही है।
(C) सूरज उग रहा है।
(D) सीता वीणा बजा रही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q135. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही पुल्लिंग शब्द है।
सम्राज्ञी 
(A) राजा
(B) महाराजा
(C) सम्राट
(D) बादशाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q136. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
चिड़िया
(A) चिड़ियाँ
(B) चिडियाए
(C) चिड़ियों
(D) चिड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q137. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो –
वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ उन्हें क्या कहा जाता हैं?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्णमाला
(D) ध्वनियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q138. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि व्यंजन को स्वर रहित दिखने के लिए किस चिन्ह का उपयोग किया जाता हैं?
(A) अनुस्वार
(B) अनुनासिक
(C) हलंत
(D) स्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q139. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, संज्ञा शब्द से बनने वाला सही विशेषण शब्द वाला विकल्प चुनिए। –
शक्ति
(A) शक्तिवर्धक
(B) शक्तिशाली
(C) शक्तिरोधक
(D) सशक्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q140. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से रेखांकित शब्द के आधार पर सर्वनाम के सही भेद को पहचानिए।
कोई आपसे मिलने आया है।
(A) अनिश्चय वाचक सर्वनाम
(B) प्रश्न वाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q141. अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?
(A) झरना
(B) प्रियप्रवास
(C) प्रेम प्रलाप
(D) अँधा युग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q142. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित उपन्यास कौन सा है?
(A) मधुशाला
(B) मैला आँचल
(C) मुद्राराक्षस
(D) मृगनयनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q143. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –
इनमें से कौन सी मीराबाई द्वारा रचित रचना नहीं है?
(A) राग गोविन्द
(B) गीतगोविन्द
(C) रागे सोरठ के पद
(D) वैदेही वनवास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q144. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द का सबसे अच्छा विकल्प है।
नियत

(A) निश्चित
(B) इच्छा
(C) तरफ
(D) गरीब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है।
शरीर
(A) कलेवर
(B) विटप
(C) पद्मा
(D) महिला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो सही विकल्प है। उपसर्ग और प्रत्यय दोनों ही शब्द नहीं _______ होते हैं।
(A) क्रिया

(B) अव्यय
(C) शब्दांश
(D) सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए जिनमें से एक शब्द दिए गए शब्द का सही तद्भव रूप है।
मक्षिका
(A) मोर
(B) भौंरा
(C) मेंढक
(D) मक्खी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से नहीं बना है।
(A) शिष्या
(B) शेरनी
(C) दयामय
(D) परिचय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है।
नारीच्छा
(A) मारी + इच्छा
(B) नर + इच्छा
(C) नारी + ईच्छा
(D) नारी + च्छ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरीत अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
सन्यासी
(A) गृहस्थ
(B) वैरागी
(C) शिष्ट
(D) सुलभ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also …

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop