UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 AnswerKey

UP Police Constable Exam 27 Jan 2019 (2nd Shift) (Answer Key)

January 27, 2019

Q21. भारत का मूलरूप संविधान ______ द्वारा हाथ से लिखा गया था।
(A) रफी अहमद किदवाई
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) प्रेम बेहरी नारायण रायजादा
(D) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q22. जब महात्मा गांधी को रेल गाड़ी से जबरन उतारा गया तब वे दक्षिण अफ्रीका में कहाँ जा रहे थे?
(A) प्रिटोरिया
(B) जोहान्सबर्ग
(C) केपटाउन
(D) डरबन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q23. निम्नलिखित में से नृत्य का कौन सा प्रकार असम से संबंधित है?
(A) नौटंकी
(B) कथकली
(C) बिहू
(D) गरबा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q24. ______ योजना के तहत खोले गए सभी बैंक खातों में 15,000 रूपये ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी गई है।
(A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(B) स्वर्णभारत योजना
(C) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(D) अटल पेंशन योजना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q25. मौर्य राजवंश की स्थापना मगध में हुई थी जो वर्तमान में _____ के नाम से जाना जाता है।
(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q26. भारत निम्न में से किस संगठन का सदस्य नहीं है?
(A) दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन
(B) राष्ट्रकुल
(C) जी-20
(D) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q27. किस देश की महिला टीम ने दक्षिण कोरिया में 2018 में संपन्न हुआ कैरम विश्व कप जीता?
(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q28. विश्व बैंक की उद्योग सहजता सूचकांक 2018 की सूची में भारत का स्थान कौन सा है?
(A) 50 वाँ
(B) 150 वाँ
(C) 200 वाँ
(D) 100 वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q29. ईस्ट अफ्रीकन कैम्पेन में भारतीय सैनिकों के बलिदान के सम्मान में एनडीए के प्रशासनिक मुख्यालय को _____ ब्लॉक, नाम दिया गया
(A) केन्या
(B) तंजानिया
(C) सूडान
(D) युगाण्डा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q30. T-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 51 गेंदों में 103 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?
(A) अंजलि भागवत
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) अंजू बॉबी जॉर्ज
(D) अनुराधा बिस्वाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q31. निम्नलिखित में से कौन सा अंग अप्रयुक्त या क्षतिग्रस्त बिम्बाणु को हटाने में सक्षम है?
(A) अवटु ग्रंथि
(B) अग्न्याशय
(C) तिल्ली
(D) अस्थि मज्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q32. मिश्र धातु गुलाब सोने में सोने के अलावा अन्य कौनसा धातु शामिल है?
(A) प्लैटिनम
(B) चाँदी
(C) क्रोमियम
(D) तांबा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q33. मोनोमर कैप्रोलैक्टम का किस बहुलक को प्राप्त करने के लिए बहुलीकरण किया जाता है?
(A) टेफ्लान
(B) नायलॉन 6
(C) बैकेलाइट
(D) केवलर

Show Answer/Hide

Answer – ()

Q34. शक्ति की भौतिक मात्रा की विमा ____ है
(A) M1L2T-2
(B) M1L2T-3
(C) M1L3T-2
(D) MILT-3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q35. CaSO4.2H2O _____का रासायनिक सूत्र है।
(A) एप्सम नमक
(B) जिप्सम
(C) गंधक
(D) क्वार्ट्ज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q36. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय _____ में स्थित है।
(A) गोरखपुर
(B) हस्तिनापुर
(C) आज़मगढ़
(D) मऊ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q37. उत्तर प्रदेश पुलिस के चिन्ह में कौन से जानवर का चित्र है?
(A) मछली
(B) गरुड़
(C) मोर
(D) गैण्डा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q38. उत्तर प्रदेश लोक सभा में _____ सीटों का योगदान करता है।
(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop