21. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) कब से लागू किया गया?
(1) 15 अप्रैल 2017
(2) 1 जुलाई 2016
(3) 1 जुलाई 2017
(4) 1 जनवरी 2017
Click To Show Answer/Hide
22. पुदुचेरी किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है?
(1) मद्रास
(2) कर्नाटक
(3) कलकता
(4) केरल
Click To Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत शासन अधिनियम, -1919 की प्रमुख विशेषता नहीं थी?
(1) प्रान्तों पर केन्द्र के नियंत्रण में रियायत
(2) भारतीय विधायिका को ज्यादा प्रतिनिध्यात्मक बनाया जाना
(3) केन्द्र में द्वैध-शासन (Dyarchy)
(4) प्रान्तों में द्वैध-शासन (Dyarchy)
Click To Show Answer/Hide
24. तंजोर के बृहदीश्वर मंदिर का निर्माण किसने कराया था।
(1) राजेन्द्र प्रथम
(2) राजाधिराज प्रथम
(3) आदित्य प्रथम
(4) राजराज प्रथम
Click To Show Answer/Hide
25. “अटल नवाचार मिशन” सम्बन्धित है।
(1) उद्यमशीलता विकास से
(2) सूचना प्रौद्योगिकी से
(3) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से
(4) ग्रामीण विकास से
Click To Show Answer/Hide
26. जो मृदा जल के द्वारा वहन होती है, कहलाती है
(1) मिश्रोढ़
(2) पीट
(3) मक
(4) जलोढ़
Click To Show Answer/Hide
27. भोज्य एवं भक्षक के रूप में विभिन्न प्रजातियों का अनुक्रमित सम्बन्ध कहलाता है
(1) निच
(2) यूट्रोफिकेशन
(3) प्राणि चक्र
(4) भोजन श्रृंखला
Click To Show Answer/Hide
28. समुद्र के तल पर रहने वाले जन्तुओं को कहते हैं
(1) लोटिक
(2) बेन्धिक
(3) पीलेजिक
(4) लेन्टिक
Click To Show Answer/Hide
29. एक पावर हाउस का सामर्थ्य 200 मेगावाट है । इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न विद्युत ऊर्जा होगी
(1) 4800 मेगावाट घंटा
(2) 4800 मेगावाट
(3) 4800 जूल
(4) 200 मेगावाट घंटा
30. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है
(1) 28 फरवरी को
(2) 28 मार्च को
(3) 28 अप्रैल को
(4) 28 जनवरी को
Click To Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(1) माल्टोज – माल्ट
(2) एसीटिक अम्ल – दही
(3) फार्मिक अम्ल – दूध
(4) एस्कार्बिक अम्ल – नींबू
Click To Show Answer/Hide
32. रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अगस्त 2020 में प्रारम्भ किया गया ‘सार्थक’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(1) रॉकेट प्रक्षेपक
(2) अपतटीय गश्ती जहाज
(3) हल्के लड़ाकू विमान
(4) स्मार्ट बम
Click To Show Answer/Hide
33. निम्न में से कौन भारत का पहला 100% जैविक केंद्रशासित प्रदेश बना?
(1) पुदुचेरी
(2) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(3) इनमें से कोई नहीं
(4) लक्षद्वीप
Click To Show Answer/Hide
34. निम्न घटनाओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए।
I. साइमन आयोग की नियुक्ति
II. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
III. महात्मा गाँधी की डाण्डी यात्रा
IV. फिरोज़शाह मेहता की मृत्यु
कूट:
(1) I, II, IV, III
(2) II, III, IV,I
(3) IV, III, II,I
(4) IV, II, I, III
Click To Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित नेताओं में से किसने क्रांतिकारी संगठन ‘अभिनव भारत समाज’ की स्थापना की?
(1) विनायक दामोदर सावरकर
(2) बारिन्द्र कुमार घोष
(3) पुतिन बिहारी
(4) भगत सिंह
Click To Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायरस जनित है।
(1) फाइलेरिया
(2) रेबीज
(3) ल्यूकीमिया
(4) मियादी बुखार
37. ई.सी.जी. किस अंग पर विद्युतीय गति का ग्राफ़ीय प्रदर्शन है
(1) वृक्क
(2) फेफड़ा
(3) यकृत
(4) हृदय
Click To Show Answer/Hide
38. 6C12 और 6C14 ; 1H1 और 1H3; 17Cl35 और 17Cl37
निम्न में किसके उदाहरण है
(1) समस्थानिक
(2) समभारिक
(3) आइसोमर्स
(4) आइसोटोन
Click To Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल मुख्यतः टमाटर उपस्थित होता है?
(1) एसीटिक अम्ल
(2) सिट्रिक अम्ल एवं मैलिक अम्ल
(3) टार्टरिक अम्ल
(4) लेस्टिक अम्ल
Click To Show Answer/Hide
40. पेरिस में 21 वाँ संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन कब आयोजित हुआ था?
(1) 2015
(2) 2016
(3) 2017
(4) 2014
Click To Show Answer/Hide