41. वर्ष 1926 ई० में किस परिषद्/संस्था का विलय कांग्रेस में हो गया ?
(A) उत्तरांचल परिषद
(B) गढ़वाल जागृत संस्था
(C) पर्वतीय राज्य परिषद्
(D) कुमाऊँ परिषद्
Show Answer/Hide
42. कथन : कुछ अध्यापक विद्वान है, वे विज्ञान पढ़ाते हैं।
तर्क-I : विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापक विद्वान हैं।
तर्क-II : विज्ञान न पढ़ाने वाले कुछ अध्यापक विद्वान नहीं हैं।
(A) I व II दोनों सशक्त हैं
(B) I सशक्त है
(C) II सशक्त है
(D) या तो I सशक्त है अथवा II
Show Answer/Hide
43. ‘संयुक्त प्रांत जो बाद में उत्तर प्रदेश के नाम से जाना गया, को यह नाम दिया गया:
(A) सरोजनी नायडू द्वारा
(B) श्री प्रताप सिंह कैरों द्वारा
(C) श्री गोविंद बल्लभ पंत द्वारा
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीपीय पर्वत नहीं है ?
(A) हिमालय पर्वत
(B) एण्डीज पर्वत
(C) एटलस पर्वत
(D) राकी पर्वत
Show Answer/Hide
45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है ?
(A) अनुच्छेद – 282
(B) अनुच्छेद – 279
(C) अनुच्छेद – 280
(D) अनुच्छेद – 281
Show Answer/Hide
46. सोलह महाजनपदों का प्रथम जनपद था :
(A) कौशाम्बी
(B) मगध
(C) कुशीनगर
(D) पाटलीपुत्र
Show Answer/Hide
47. अनाईमुडी उच्चतम शिखर है :
(A) पूर्वी घाट का
(B) पश्चिमी घाट का
(C) उत्तर हिमालय का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. स्थायी जमींदारी बन्दोबस्त व्यवस्था के अनुसार भूमि का स्वामी था:
(A) साहूकार
(B) जमींदार
(C) सरकार
(D) किसान
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किसको मेन बॉउंड्री थ्रस्ट (एम०बी०टी०) संरचनात्मक इकाई अलग करती है ?
(A) लघु हिमालय एवं शिवालिक को
(B) शिवालिक एवं तराई भाबर को
(C) उच्च हिमालय एवं लघु हिमालय को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है:
(A) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्वतंत्र प्रवाह
(B) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश
(C) आयात शुल्कों में कटौती
(D) आयात लाइसेंसिंग की समाप्ति
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ड डॉक्यूमेंट में मेल- मर्ज के लिए एक वैध डॉक्यूमेंट का प्रकार नहीं है ?
(A) लीफ नोट
(B) फॉर्म लेटर्स
(C) एनवेलप्स
(D) मेलिंग लेबल्स
Show Answer/Hide
52. यूनाईटेड प्रोविन्सेज के बोर्ड ऑफ इण्डियन मेडिसिन लखनऊ में पंजीकृत वैद्य थे
(A) गौरी दत्त पाण्डे
(B) अनूप सिंह
(C) रामदत्त पंत
(D) मोतीराम सनवाल
Show Answer/Hide
53. गढ़वाल का ‘जॉन ऑफ आर्क’ कहा जाता है :
(A) तीलू रौतेली को
(B) महारानी कर्णावती को
(C) गौरा देवी को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. उत्तरांचल विधेयक लोक सभा में पारित हुआ :
(A) 1 अगस्त, सन् 2000 ई० को
(B) 28 अगस्त सन 2000 ई० को
(C) 8 अगस्त, सन् 2000 ई० को
(D) 1 अगस्त, सन् 2001 ई० का
Show Answer/Hide
55. ‘TIGER’ शब्द के कितने वर्ण एक ही स्थिति में रहेंगे यदि उन्हें वर्णमाला के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाय ?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. उत्तरांचल राज्य की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे:
(A) गोविन्द सिंह कुंजवाल
(B) हरबंश कपूर
(C) यशपाल आर्य
(D) प्रकाश पंत
Show Answer/Hide
57. कर्क रेखा नहीं गुजरती
(A) त्रिपुरा से
(B) छत्तीसगढ़ से
(C) राजस्थान से
(D) ओडिशा से
Show Answer/Hide
58. नरसिंह देव कत्यूरी ने अपनी राजधानी कार्तिकेयपुर से हटाकर स्थापित की
(A) बैजनाथ में
(B) गरुड़ में
(C) कौसानी में
(D) सोमेश्वर में
Show Answer/Hide
59. निम्न में से, उत्तराखण्ड में पश्चिम से पूर्व की ओर बहने वाली अन्तिम नदी है
(A) दाबका नदी
(B) बाकरा नदी
(C) लधिया नदी
(D) पनार नदी
Show Answer/Hide
60. गोपेश्वर तथा बाडाहाट के स्तम्भ लेख हैं
(A) 6 सदी ई० के
(B) 8 सदी ई० के
(C) 2 सदी ई० के
(D) 5 सदी ई० के
Show Answer/Hide