UKSSSC VDO Exam Paper 5 Dec 2021 Answer Key

UKSSSC VDO/VPDO Exam Paper 05 Dec 2021 (Morning Shift) Official Answer Key

41. वर्ष 1926 ई० में किस परिषद्/संस्था का विलय कांग्रेस में हो गया ?
(A) उत्तरांचल परिषद
(B) गढ़वाल जागृत संस्था
(C) पर्वतीय राज्य परिषद्
(D) कुमाऊँ परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. कथन : कुछ अध्यापक विद्वान है, वे विज्ञान पढ़ाते हैं।
तर्क-I : विज्ञान पढ़ाने वाले अध्यापक विद्वान हैं।
तर्क-II : विज्ञान न पढ़ाने वाले कुछ अध्यापक विद्वान नहीं हैं।
(A) I व II दोनों सशक्त हैं
(B) I सशक्त है
(C) II सशक्त है
(D) या तो I सशक्त है अथवा II

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. ‘संयुक्त प्रांत जो बाद में उत्तर प्रदेश के नाम से जाना गया, को यह नाम दिया गया:
(A) सरोजनी नायडू द्वारा
(B) श्री प्रताप सिंह कैरों द्वारा
(C) श्री गोविंद बल्लभ पंत द्वारा
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीपीय पर्वत नहीं है ?
(A) हिमालय पर्वत
(B) एण्डीज पर्वत
(C) एटलस पर्वत
(D) राकी पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है ?
(A) अनुच्छेद – 282
(B) अनुच्छेद – 279
(C) अनुच्छेद – 280
(D) अनुच्छेद – 281

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. सोलह महाजनपदों का प्रथम जनपद था :
(A) कौशाम्बी
(B) मगध
(C) कुशीनगर
(D) पाटलीपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. अनाईमुडी उच्चतम शिखर है :
(A) पूर्वी घाट का
(B) पश्चिमी घाट का
(C) उत्तर हिमालय का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. स्थायी जमींदारी बन्दोबस्त व्यवस्था के अनुसार भूमि का स्वामी था:
(A) साहूकार
(B) जमींदार
(C) सरकार
(D) किसान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्नलिखित में से किसको मेन बॉउंड्री थ्रस्ट (एम०बी०टी०) संरचनात्मक इकाई अलग करती है ?
(A) लघु हिमालय एवं शिवालिक को
(B) शिवालिक एवं तराई भाबर को
(C) उच्च हिमालय एवं लघु हिमालय को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है:
(A) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का स्वतंत्र प्रवाह
(B) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश
(C) आयात शुल्कों में कटौती
(D) आयात लाइसेंसिंग की समाप्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ड डॉक्यूमेंट में मेल- मर्ज के लिए एक वैध डॉक्यूमेंट का प्रकार नहीं है ?
(A) लीफ नोट
(B) फॉर्म लेटर्स
(C) एनवेलप्स
(D) मेलिंग लेबल्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. यूनाईटेड प्रोविन्सेज के बोर्ड ऑफ इण्डियन मेडिसिन लखनऊ में पंजीकृत वैद्य थे
(A) गौरी दत्त पाण्डे
(B) अनूप सिंह
(C) रामदत्त पंत
(D) मोतीराम सनवाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. गढ़वाल का ‘जॉन ऑफ आर्क’ कहा जाता है :
(A) तीलू रौतेली को
(B) महारानी कर्णावती को
(C) गौरा देवी को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. उत्तरांचल विधेयक लोक सभा में पारित हुआ :
(A) 1 अगस्त, सन् 2000 ई० को
(B) 28 अगस्त सन 2000 ई० को
(C) 8 अगस्त, सन् 2000 ई० को
(D) 1 अगस्त, सन् 2001 ई० का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. ‘TIGER’ शब्द के कितने वर्ण एक ही स्थिति में रहेंगे यदि उन्हें वर्णमाला के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाय ?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. उत्तरांचल राज्य की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे:
(A) गोविन्द सिंह कुंजवाल
(B) हरबंश कपूर
(C) यशपाल आर्य
(D) प्रकाश पंत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. कर्क रेखा नहीं गुजरती
(A) त्रिपुरा से
(B) छत्तीसगढ़ से
(C) राजस्थान से
(D) ओडिशा से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. नरसिंह देव कत्यूरी ने अपनी राजधानी कार्तिकेयपुर से हटाकर स्थापित की
(A) बैजनाथ में
(B) गरुड़ में
(C) कौसानी में
(D) सोमेश्वर में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्न में से, उत्तराखण्ड में पश्चिम से पूर्व की ओर बहने वाली अन्तिम नदी है
(A) दाबका नदी
(B) बाकरा नदी
(C) लधिया नदी
(D) पनार नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. गोपेश्वर तथा बाडाहाट के स्तम्भ लेख हैं
(A) 6 सदी ई० के
(B) 8 सदी ई० के
(C) 2 सदी ई० के
(D) 5 सदी ई० के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!