UKSSSC Vahan Chalak (Vehicle Driver) Exam Paper – 07 July 2024 (Answer Key)

UKSSSC Vahan Chalak (Vehicle Driver) Exam Paper – 07 July 2024 (Official Answer Key)

July 7, 2024

21. उत्तराखण्ड का सबसे छोटा जिला है
(A) बागेश्वर
(B) रुद्रप्रयाग
(C) हरिद्वार
(D) चम्पावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. उत्तराखंड के निम्न में से किस शहर में ‘इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी’ (आई.जी. एन. एफ.ए.) स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) मसूरी
(C) नैनीताल
(D) हल्द्वानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. मोटर यान (चालन) विनियम 2017 की धारा 22 के अनुसार कोई भी यान रोका जा सकता है
(A) एक तीव्र मोड़ पर या उसके निकट
(B) तेज़ या मंद लेन पर
(C) सामान्य व सीधी लेन पर
(D) रेल सम पार पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

सूची -I (किला)   सूची – II (स्थान)
a. खलंगा का किला  1. चम्पावत
b. मानिल का किला  2. देहरादून
c. राजबुंगी का किला  3. सल्ट क्षेत्र
d. खगमारा का किला  4. अल्मोड़ा

कूट :
.   a b c d
(A) 1 2 4 3
(B) 4 1 2 3
(C) 2 3 1 4
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. मोटर यान (संशोधन) अधिनियम, 2019 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
(A) 6 अगस्त 2019
(B) 8 अगस्त 2019
(C) 9 अगस्त 2019
(D) 10 अगस्त 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) भोपू का अनावश्यक उपयोग निषिद्ध है
(B) शान्त क्षेत्रों में भोंपू बजाना प्रतिबन्धित है
(C) भोपू का उपयोग जीवन को खतरे की दशा में किया जाना चाहिए
(D) हवाई भोंपू का उपयोग कई बार किया जा सकता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. पेनिसिलिन निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) अफ़ीम
(B) कवक
(C) शतावर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. मोटर यान अधिनियम 1988 की प्रथम अनुसूची में दिये गये निम्न चेतावनी आज्ञापक संकेत संख्या C-33 का क्या अर्थ है ?
UKSSSC Vahan Chalak Exam Paper 2024 (Answer Key)
(A) आगे रोध है
(B) ऊँची नीची सड़क
(C) विषम सड़क संगम
(D) आगे मुख्य सड़क है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. वर्तमान में निम्न में से कौन-सा भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता
(C) विवाह का अधिकार
(D) उपाधियों का उन्मूलन / लोप / समाप्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 7 के अनुसार किसी भी व्यक्ति को परिवहन वाहन चलाने हेतु शिक्षार्थी अनुज्ञप्ति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक
(A) उसने हल्का मोटर यान चलाने के लिये कम से कर 6 माह तक चालन अनुज्ञप्ति धारण न की हो
(B) उसने हल्का मोटर यान चलाने के लिये कम से कम एक वर्ष तक चालन अनुज्ञप्ति धारण न की हो
(C) उसने हल्का मोटर यान चलाने के लिये कम से कम दो वर्ष तक चालन अनुज्ञप्ति धारण न की हो
(D) उसने हल्का मोटर यान चलाने के लिये कम से कम तीन माह तक चालन अनुज्ञप्ति धारण न की हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop