41. ‘गिरिराज चक्रचूडामणि’ की उपाधि धारण करने वाले शासक कौन थे?
(A) चंद शासक
(B) पंवार शासक
(C) गोरखा शासक
(D) कत्यूरी शासक
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?
(A) 72
(B) 70
(C) 71
(D) 75
Show Answer/Hide
43. ‘राजी’ जनजाति का मुख्य देवता है:
(A) गोलू देवता
(B) बाघनाथ
(C) महासू देवता
(D) चौमुंडा देवी
Show Answer/Hide
44. संसदात्मक व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ हैं :
(A) विधायिका व कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल
(B) मन्त्रियों का राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायित्व
(C) विधायिका व कार्यपालिका में शक्तियों का पृथक्करण
(D) नाममात्र व वास्तविक कार्यपालिका में अंतर
Show Answer/Hide
45. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है:
(A) पश्चिम से पूर्व
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) दक्षिण से उत्तर
(D) पूर्व से पश्चिम
Show Answer/Hide
46. ‘पुंगाड़ी’ क्या था ?
(A) नजराना
(B) भूमि कर
(C) व्यापार कर
(D) जल कर
Show Answer/Hide
47. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गए :
(A) पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य
(B) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता
(C) स्वतंत्रता, समानता और बंधुता
(D) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक
Show Answer/Hide
48. भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गोवा
(C) पंजाब
(D) उत्तराखण्ड
Show Answer/Hide
49. मुचुकन्द गुफा स्थित है:
(A) केदारनाथ के समीप
(B) बद्रीनाथ के समीप
(C) गंगोत्री के समीप
(D) यमुनोत्री के समीप
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन-सी झील गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है?
(A) विष्णु ताल
(B) सात ताल
(C) द्रोण सागर
(D) भीम ताल
Show Answer/Hide
51. WHITE का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है:
Show Answer/Hide
52. लोक उत्सव ‘हिल जात्रा’ का सम्बन्ध किस जनपद से है ?
(A) उत्तरकाशी से
(B) पिथौरागढ़ से
(C) बागेश्वर से
(D) रूद्रप्रयाग से
Show Answer/Hide
53. निम्न लोहा इस्पात संयंत्रो में से किस संयंत्र की स्थापना यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से की गई?
(A) भिलाई
(B) राउरकेला
(C) दुर्गापुर
(D) बोकारा
Show Answer/Hide
54. उत्तराखण्ड क्षेत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई ?
(A) 1892 ई० में
(B) 1856 ई० में
(C) 1862 ई० में
(D) 1874 ई० में
Show Answer/Hide
55. अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में कब बाँटा?
(A) 1564 ई०
(B) 1580 ई०
(C) 1575 ई०
(D) 1583 ई०
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में खोजा। गया नवीनतम सिन्धु स्थल है ?
(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) रंगपुर
(D) मालदा
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कषि साख का संस्थागत स्रोत नहीं है?
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) साहूकार
(D) सहकारी साख समितियाँ
Show Answer/Hide
58. उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ संबंधित हैं :
(A) सदेई
(B) फ्यूली
(C) मायके के प्रति प्रेम
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
59. चन्द शासन के समय कितने प्रकार के राज्य कर एकत्रित किए जाते थे?
(A) 37
(B) 36
(C) 34
(D) 35
Show Answer/Hide
60. कृषि क्रियाएँ सम्बन्धित हैं :
(A) प्राथमिक क्षेत्र से
(B) तृतीयक क्षेत्र से
(C) द्वितीयक क्षेत्र से
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
Kya cut off jaayegi sir iske general me..??
I think 77+
24 का उत्तर 636 ईस्वी दिया है जबकि इस समय पर ह्वेनसांग भारत आया था । फाह्यान तो चंद्रगुप्त द्वितीय के समय चौथी शताब्दी में आया था भारत ।
Right ye to glt baat hai esme number nhi ktna chahiye
OBC kitni
80+
Cutt of jayegi Karib 70+
64 questions is not confirm.
Sir please recheck answer 38 may be Tuesday.