61. मालपा में भूस्खलन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1997 ई० में
(B) 1995 ई० में
(C) 1996 ई० में
(D) 1998 ई० में
Show Answer/Hide
62. चन्द्र कुंवर बाल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) रूद्रपुर
(B) मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(C) मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढवाल जिला)
(D) बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)
Show Answer/Hide
63. निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कमाऊँ के राजा” के नाम से जाना जाता था ?
(A) सर हैनरी रैम्जे
(B) कर्नल गोबन
(C) ई० गार्डनर
(D) फिशर
Show Answer/Hide
64. नीचे दी गई आकृति में त्रिभुजों और चतुर्भुजों की संख्या है:
(A) 32 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(B) 26 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(C) 27 त्रिभुज और 9 चतुर्भुज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था ?
(A) पाल
(B) राष्ट्रकूट
(C) प्रतिहार
(D) परमार
Show Answer/Hide
66. दिल्ली का वह पहला सल्तान कौन था जिसन भूमि की पैमाइश कराकर लगान वसूल करना आरम्भ किया ?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश
Show Answer/Hide
67. 2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?
(A) आई०एस०आर०ओ०
(B) ए०ई०सी०आई०
(C) डी०आर०डी०ओ०
(D) बी०ए०आर०सी०
Show Answer/Hide
68. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे :
(A) यशपाल आर्य
(B) हरबंस कपूर
(C) काजी मोइनुद्दीन
(D) प्रकाश पंत
Show Answer/Hide
69. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है?
(A) 72 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 55 प्रतिशत
(D) 68 प्रतिशत
Show Answer/Hide
Answer Deleted by Commission.
70. उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की महिला जिसने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया :
(A) तुंगशी मलिक
(B) बछेन्द्री पाल
(C) शीतल राज
(D) ताशी
Show Answer/Hide
71. पिथौरागढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी?
(A) 24 फरवरी, 1960 ई० को
(B) 23 फरवरी, 1960 ई० को
(C) 12 फरवरी, 1960 ई० को
(D) 22 फरवरी 1960 ई० को
Show Answer/Hide
72. 1918 ई० में उत्तराखण्ड में किस स्थान पर होम रूल लीग की एक शाखा स्थापित की गई?
(A) हरिद्वार
(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) नैनीताल
Show Answer/Hide
73. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) पिता
Show Answer/Hide
74. किस टिहरी नरेश ने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया ?
(A) प्रद्युम्न शाह ने
(B) सुदर्शन शाह ने
(C) मानवेन्द्र शाह ने
(D) भवानी शाह ने
Show Answer/Hide
75. गरुड़ शिला कहाँ पर स्थित है ?
(A) केदारनाथ में
(B) बद्रीनाथ में
(C) गंगोत्री में
(D) यमुनोत्री में
Show Answer/Hide
76. कुणिन्द मुद्राओं का किस लिपि में अंकन हुआ है ?
(A) खरोष्टी
(B) ब्राहमी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) देवनागरी
Show Answer/Hide
77. निम्न में से भिन्न है:
(A) वेब ब्राऊजर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) अडोब फोटोशॉप
(D) वर्ड
Show Answer/Hide
78. 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्पन्न हुई :
(A) इंदौर में
(B) श्रीनगर में
(C) कोलकाता में
(D) जालंधर में
Show Answer/Hide
79. एक दिव्यांग तैराक जिसने इंग्लिश चैनल पार किया, है:
(A) बजरंग पूनिया
(B) साजन प्रकाश
(C) रिमो साहा
(D) रहमान बैद्य
Show Answer/Hide
80. आई०एस०पी० का पूर्ण रूप है :
(A) इन्फोर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर
(B) इन्टरनेट सिस्टम प्रोटोकॉल
(C) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) इन्फोर्मेशन सिस्टम प्रोटोकॉल
Show Answer/Hide
Kya cut off jaayegi sir iske general me..??
I think 77+
24 का उत्तर 636 ईस्वी दिया है जबकि इस समय पर ह्वेनसांग भारत आया था । फाह्यान तो चंद्रगुप्त द्वितीय के समय चौथी शताब्दी में आया था भारत ।
Right ye to glt baat hai esme number nhi ktna chahiye
OBC kitni
80+
Cutt of jayegi Karib 70+
64 questions is not confirm.
Sir please recheck answer 38 may be Tuesday.