UKSSSC Secretariat Guard 2021 (Answer Key)

UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam Paper 26 Sep 2021 (Official Answer Key)

61. मालपा में भूस्खलन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1997 ई० में
(B) 1995 ई० में
(C) 1996 ई० में
(D) 1998 ई० में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. चन्द्र कुंवर बाल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) रूद्रपुर
(B) मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(C) मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढवाल जिला)
(D) बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कमाऊँ के राजा” के नाम से जाना जाता था ?
(A) सर हैनरी रैम्जे
(B) कर्नल गोबन
(C) ई० गार्डनर
(D) फिशर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. नीचे दी गई आकृति में त्रिभुजों और चतुर्भुजों की संख्या है:
UKSSSC Secretariat Guard 2021 (Answer Key)
(A) 32 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(B) 26 त्रिभुज और 8 चतुर्भुज
(C) 27 त्रिभुज और 9 चतुर्भुज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था ?
(A) पाल
(B) राष्ट्रकूट
(C) प्रतिहार
(D) परमार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. दिल्ली का वह पहला सल्तान कौन था जिसन भूमि की पैमाइश कराकर लगान वसूल करना आरम्भ किया ?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. 2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?
(A) आई०एस०आर०ओ०
(B) ए०ई०सी०आई०
(C) डी०आर०डी०ओ०
(D) बी०ए०आर०सी०

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे :
(A) यशपाल आर्य
(B) हरबंस कपूर
(C) काजी मोइनुद्दीन
(D) प्रकाश पंत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है?
(A) 72 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 55 प्रतिशत
(D) 68 प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (D)
Answer Deleted by Commission.

70. उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की महिला जिसने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया :
(A) तुंगशी मलिक
(B) बछेन्द्री पाल
(C) शीतल राज
(D) ताशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. पिथौरागढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी?
(A) 24 फरवरी, 1960 ई० को
(B) 23 फरवरी, 1960 ई० को
(C) 12 फरवरी, 1960 ई० को
(D) 22 फरवरी 1960 ई० को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. 1918 ई० में उत्तराखण्ड में किस स्थान पर होम रूल लीग की एक शाखा स्थापित की गई?
(A) हरिद्वार
(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चाचा
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. किस टिहरी नरेश ने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया ?
(A) प्रद्युम्न शाह ने
(B) सुदर्शन शाह ने
(C) मानवेन्द्र शाह ने
(D) भवानी शाह ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. गरुड़ शिला कहाँ पर स्थित है ?
(A) केदारनाथ में
(B) बद्रीनाथ में
(C) गंगोत्री में
(D) यमुनोत्री में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. कुणिन्द मुद्राओं का किस लिपि में अंकन हुआ है ?
(A) खरोष्टी
(B) ब्राहमी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) देवनागरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. निम्न में से भिन्न है:
(A) वेब ब्राऊजर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) अडोब फोटोशॉप
(D) वर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्पन्न हुई :
(A) इंदौर में
(B) श्रीनगर में
(C) कोलकाता में
(D) जालंधर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. एक दिव्यांग तैराक जिसने इंग्लिश चैनल पार किया, है:
(A) बजरंग पूनिया
(B) साजन प्रकाश
(C) रिमो साहा
(D) रहमान बैद्य

Show Answer/Hide

Answer – (C,D)

80. आई०एस०पी० का पूर्ण रूप है :
(A) इन्फोर्मेशन सर्विस प्रोवाइडर
(B) इन्टरनेट सिस्टम प्रोटोकॉल
(C) इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) इन्फोर्मेशन सिस्टम प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10 Comments

    • 2 दिन बाद 1 दिन बाद आगामी कल आज  बीता हुए कल 1 दिन पहले 2 दिन पहले 3 दिन पहले
      बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार रविवार सोमवार मंगलवार बुधबार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!