UKSSSC Machine Assistant Offset Exam Paper 2019 Answer Key

UKSSSC Machine Assistant Offset Exam Paper 2019 (With Answer Key)

41. लाखामण्डल का लाखेश्वर मंदिर निम्न में से किस देवता को समर्पित है ?
(A) भगवान नारायण
(B) भगवान ब्रह्मा
(C) भगवान शिव
(D) भगवान गणेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. खेतड़ी प्रसिद्ध है ।
(A) कोयला खानों के लिए।
(B) ताँबा खानों के लिए
(C) बाक्साइट खानों के लिए
(D) अभ्रक खानों के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. संसद के दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितना अंतर हो सकता है ?
(A) एक वर्ष का
(B) नौ माह का
(C) छ: माह का
(D) तीन माह का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. चंद शासक बाज बहादुर को ‘बहादुर’ की उपाधि दी गई थी :
(A) जहाँगीर द्वारा
(B) शाहजहाँ द्वारा
(C) अकबर द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. उत्तराखण्ड में अंग्रेजों द्वारा स्थापित प्रथम कमिश्नरी थीः
(A) पौड़ी (गढ़वाल कमिश्नरी)
(B) अल्मोड़ा (कुमाऊँ कमिश्नरी)
(C) नैनीताल (कुमाऊँ कमिश्नरी)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक युग्म सही नहीं है ?
(A) रस्किन बाण्ड – अंग्रेजी साहित्य
(B) कल्याण सिंह रावत – पर्यावरण
(C) सुमित्रा नन्दन पंत – हिन्दी साहित्य
(D) जसपाल राणा – कुश्ती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. ‘गढवाल एनसियंट एण्ड मार्डन’ पुस्तक के लेखक हैं :
(A) बद्रीदत्त पाण्डे
(B) पाती राम
(C) भक्त दर्शन
(D) शिव प्रसाद डबराल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. माँग को प्रभावित करने वाले तत्व निम्न में से कौन-से है ?
(A) वस्तु की कीमत
(B) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(C) उपभोक्ता की रुचि
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्न सभीकरण हल करने के लिए चिह्नों का सही समूह होगा :
24 * 16 * 8 * 32
(A) + – =
(B) ÷ – =
(C) – + =
(D) × + =

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. रामगंगा नदी घाटी परियोजना’ स्थित है :
(A) ऋषिकेश में
(B) टनकपुर में
(C) पौड़ी गढ़वाल में
(D) रुद्रपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. मानेश्वर मेला किस जिले में लगता है ?
(A) चम्पावत
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. चन्द्र वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) मेहर चन्द्र
(B) थोहर चन्द्र
(C) कल्याण चन्द्र
(D) श्री चन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना कब की थी ?
(A) सन् 1579 ई0 में
(B) सन् 1581 ई0 में
(C) सन् 1583 ई0 में
(D) सन् 1580 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. 2 बजकर 20 मिनट पर घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितने अंश का कोण बनेगा ?
(A) 60.2°
(B) 60°
(C) 42°
(D) 50०

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जिले में सबसे कम शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) है?
(A) नैनीताल
(B) पिथौरागढ़
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. स्वेज नहर मिलाती है :
(A) भूमध्य सागर – काला सागर
(B) भूमध्य सागर – लाल सागर
(C) भूमध्य सागर – अरब सागर
(D) काला सागर – लाल सागर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. उत्तरकाशी में ‘नेहरु पर्वतारोहण संस्थान’ की स्थापना कब की गई ?
(A) सन् 1980 ई0 में
(B) सन् 1985 ई0 में
(C) सन् 1965 ई0 में
(D) सन् 1973 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. गंगा के पौराणिक व धार्मिक महत्व को समझाते हुए गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया ?
(A) 14 नवम्बर, 2008 ई0 को
(B) 7 दिसम्बर, 2009 ई0 को
(C) 4 नवम्बर, 2008 ई0 को
(D) 14 दिसम्बर, 2008 ई0 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्न में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर में सम्मिलित है ?
(A) आयकर
(B) सम्पत्ति कर
(C) उत्पादन शुल्क
(D) उपहार कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. उत्तराखण्ड का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश है :
(A) कुणिंद राजवंश
(B) पौरव राजवंश
(C) कार्तिकेयपुर राजवंश
(D) पंवार राजवंश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!