41. लाखामण्डल का लाखेश्वर मंदिर निम्न में से किस देवता को समर्पित है ?
(A) भगवान नारायण
(B) भगवान ब्रह्मा
(C) भगवान शिव
(D) भगवान गणेश
Show Answer/Hide
42. खेतड़ी प्रसिद्ध है ।
(A) कोयला खानों के लिए।
(B) ताँबा खानों के लिए
(C) बाक्साइट खानों के लिए
(D) अभ्रक खानों के लिए
Show Answer/Hide
43. संसद के दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितना अंतर हो सकता है ?
(A) एक वर्ष का
(B) नौ माह का
(C) छ: माह का
(D) तीन माह का
Show Answer/Hide
44. चंद शासक बाज बहादुर को ‘बहादुर’ की उपाधि दी गई थी :
(A) जहाँगीर द्वारा
(B) शाहजहाँ द्वारा
(C) अकबर द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. उत्तराखण्ड में अंग्रेजों द्वारा स्थापित प्रथम कमिश्नरी थीः
(A) पौड़ी (गढ़वाल कमिश्नरी)
(B) अल्मोड़ा (कुमाऊँ कमिश्नरी)
(C) नैनीताल (कुमाऊँ कमिश्नरी)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक युग्म सही नहीं है ?
(A) रस्किन बाण्ड – अंग्रेजी साहित्य
(B) कल्याण सिंह रावत – पर्यावरण
(C) सुमित्रा नन्दन पंत – हिन्दी साहित्य
(D) जसपाल राणा – कुश्ती
Show Answer/Hide
47. ‘गढवाल एनसियंट एण्ड मार्डन’ पुस्तक के लेखक हैं :
(A) बद्रीदत्त पाण्डे
(B) पाती राम
(C) भक्त दर्शन
(D) शिव प्रसाद डबराल
Show Answer/Hide
48. माँग को प्रभावित करने वाले तत्व निम्न में से कौन-से है ?
(A) वस्तु की कीमत
(B) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(C) उपभोक्ता की रुचि
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
49. निम्न सभीकरण हल करने के लिए चिह्नों का सही समूह होगा :
24 * 16 * 8 * 32
(A) + – =
(B) ÷ – =
(C) – + =
(D) × + =
Show Answer/Hide
50. रामगंगा नदी घाटी परियोजना’ स्थित है :
(A) ऋषिकेश में
(B) टनकपुर में
(C) पौड़ी गढ़वाल में
(D) रुद्रपुर में
Show Answer/Hide
51. मानेश्वर मेला किस जिले में लगता है ?
(A) चम्पावत
(B) चमोली
(C) पिथौरागढ़
(D) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
52. चन्द्र वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) मेहर चन्द्र
(B) थोहर चन्द्र
(C) कल्याण चन्द्र
(D) श्री चन्द्र
Show Answer/Hide
53. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना कब की थी ?
(A) सन् 1579 ई0 में
(B) सन् 1581 ई0 में
(C) सन् 1583 ई0 में
(D) सन् 1580 ई0 में
Show Answer/Hide
54. 2 बजकर 20 मिनट पर घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितने अंश का कोण बनेगा ?
(A) 60.2°
(B) 60°
(C) 42°
(D) 50०
Show Answer/Hide
55. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जिले में सबसे कम शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) है?
(A) नैनीताल
(B) पिथौरागढ़
(C) हरिद्वार
(D) देहरादून
Show Answer/Hide
56. स्वेज नहर मिलाती है :
(A) भूमध्य सागर – काला सागर
(B) भूमध्य सागर – लाल सागर
(C) भूमध्य सागर – अरब सागर
(D) काला सागर – लाल सागर
Show Answer/Hide
57. उत्तरकाशी में ‘नेहरु पर्वतारोहण संस्थान’ की स्थापना कब की गई ?
(A) सन् 1980 ई0 में
(B) सन् 1985 ई0 में
(C) सन् 1965 ई0 में
(D) सन् 1973 ई0 में
Show Answer/Hide
58. गंगा के पौराणिक व धार्मिक महत्व को समझाते हुए गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया ?
(A) 14 नवम्बर, 2008 ई0 को
(B) 7 दिसम्बर, 2009 ई0 को
(C) 4 नवम्बर, 2008 ई0 को
(D) 14 दिसम्बर, 2008 ई0 को
Show Answer/Hide
59. निम्न में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर में सम्मिलित है ?
(A) आयकर
(B) सम्पत्ति कर
(C) उत्पादन शुल्क
(D) उपहार कर
Show Answer/Hide
60. उत्तराखण्ड का प्रथम ऐतिहासिक राजवंश है :
(A) कुणिंद राजवंश
(B) पौरव राजवंश
(C) कार्तिकेयपुर राजवंश
(D) पंवार राजवंश
Show Answer/Hide