61. घुलित ऑक्जैलिक एसिड का प्रयोग एल्युमिनियम प्लेट पर होता है एक :
(a) विलायक के रूप में
(b) वाहक के रूप में
(c) रिड्युसर के रूप में
(d) सेंसिटाइजर के रूप में
Show Answer/Hide
62. मुद्रण प्लेट की संवेदन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(a) एसिटिक एसिड
(b) तारपीन का तेल
(c) नाइट्रिक एसिड
(d) ऑक्लैलिक एसिड
Show Answer/Hide
63. महिला साक्षरता में भारत में उत्तराखण्ड _______ वीं रेंक पर है।
(a) 21वीं
(b) 14वीं
(c) 11वीं
(d) 27वीं
Show Answer/Hide
64. इसरो ने एक दिन में _____ उपग्रह को प्रक्षेपित कर कीर्तिमान स्थापित किया।
(a) 50
(b) 20
(d) 11
(c) 2
Show Answer/Hide
65. केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है :
(a) चमोली में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) अल्मोड़ा में
(d) A और B दोनों
Show Answer/Hide
66. इण्डस्ट्रियल टोक्सीकोलोजिकल रिसर्च केन्द्र ______ स्थित है।
(a) रानीखेत (अल्मोडा) में
(b) देहरादून में
(c) हरिद्वार में
(d) नैनीताल में
Show Answer/Hide
67. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है :
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिण्टन
(c) फुटबाल
(d) हॉकी
Show Answer/Hide
68. इतिहासकार कल्हान था :
(a) जैन
(b) मुस्लिम
(c) बुद्ध
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. ‘चाँदपुर गढ़’ साम्राज्य का सम्बद्ध था :
(a) अल्मोड़ा से
(b) चमोली से
(c) पिथौरागढ़ से
(d) देहरादून से
Show Answer/Hide
70. ‘गुरुकुल कागड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी :
(a) स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा
(b) रामदेव द्वारा
(c) दयानन्द सरस्वती द्वारा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. डायजो तकनीक एक विधि है :
(a) प्रूफ लेने की है
(b) प्लेट बनाने की
(c) स्क्रीन बनाने की
(d) फिनिशिंग आपरेशन की
Show Answer/Hide
72. मुद्रण में पिकिंग और प्लकिंग क्या होता है :
(a) प्रूफ लेने की विधि
(b) एक मुद्रण दोष
(c) पेपर वेब को जोड़ने की विधि
(d) फिल्म विकसित करने की एक विधि
Show Answer/Hide
73. जब प्लेट के अमुद्रण सतह में भी स्याही लगती है। और वह कागज पर छपने लगती है तो इस मुद्रण दोष को कहते हैं :
(a) सेट आफ
(b) इमल्सीफिकेशन
(c) स्कमिंग
(d) वाश मार्क्स
Show Answer/Hide
74. आफसेट मुद्रण में ब्लैंकेट की कठोरता मापी जाती है :
(a) शोर में (Shore)
(b) डेसिबल में
(c) हर्टज में
(d) न्यूटन में
Show Answer/Hide
75. वेब आफसेट मशीनों में वेब में निहित तनाव क्षमता की इकाई होती है :
(a) किग्रा. प्रति 20 मिमी
(b) किग्रा. प्रति 15 मिमी
(c) किग्रा. प्रति 10 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. GS.M. का प्रयोग होता है मापने के लिए :
(a) वर्गाकार कागज शीट का भार
(b) किसी कागज शीट का घनत्व
(c) किसी कागज शीट की गुणवत्ता
(d) वर्गाकार कागज शीट की माप
Show Answer/Hide
77. एक रीम सफेद मुद्रण कागज में कितनी शीट्स होती है :
(a) 250 शीट्स
(b) 500 शीट्स
(c) 480 शीट्स
(d) 400 शीट्स
Show Answer/Hide
78. इमल्सीफिकेशन मुद्रण दोष का कारण है :
(a) अनुपयुक्त वाहक
(b) प्रहासक की अधिकता
(c) स्याही में शुष्कक की अधिकता
(d) दोषयुक्त रंगा
Show Answer/Hide
79. मिट्टी के तेल का प्रयोग होता है :
(a) ब्लैंकेट साफ करने में
(b) डैम्पनिंग रोलर्स साफ करने में
(c) प्लेट सिलिंडर साफ करने में
(d) ब्लैंकेट सिलिंडर साफ करने में
Show Answer/Hide
80. स्क्रीन मुद्रण विधा किस तरह के कार्य के लिए उपयुक्त है :
(a) पुस्तक कार्य
(b) पत्रिका कार्य
(c) जॉब कार्य
(d) पुनर्मुद्रण कार्य
Show Answer/Hide