61. संसद में आपदा प्रबंधन अधिनियम कब पारित किया गया था?
(A) 2005
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2006
Show Answer/Hide
62. मानव नेत्र लेंसों की फोकस दूरी को समायोजित करने की क्षमता को क्या कहा जाता है?
(A) विनिर्देशन
(B) अपवर्तनांक
(C) समंजन
(D) आवर्धन
Show Answer/Hide
63. आवर्त सारणी में सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व _______ है।
(A) हीलियम
(B) फ्लोरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरीन
Show Answer/Hide
65. कार्बन डाइऑक्साइड अणु में कितने ऑक्सीजन परमाणु मौजूद होते हैं?
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग फेफड़ों की वायुकोशिकाओं (वायु से भरी थैलियां) को संक्रमित करता है?
(A) फुप्फुसशोथ (निमोनिया)
(B) अमीबता
(C) चिकनगुनिया
(D) मलेरिया
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से कौन सा प्रकाशरासायनिक धूमकुहा (स्मॉग) है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) टेट्राएथिल लेड (टीईएल)
(C) मीथेन
(D) ओज़ोन
Show Answer/Hide
67. किसके सिद्धांत में कहा गया है कि द्रव में डूबे हुए (आंशिक या पूर्ण रूप से) पिंड के भार में कमी, विस्थापित द्रव के भार के बराबर होती है?
(A) अरस्तू का सिद्धांत
(B) आर्किमिडीज़ का सिद्धांत
(C) गैलिलियो का सिद्धांत
(D) पास्कल का सिद्धांत
Show Answer/Hide
68. 1885 में, निम्नलिखित में से किसने, प्रयोगात्मक रूप से विद्युत चुम्बकीय तरंगों के अस्तित्व को प्रमाणित किया था?
(A) जेम्स मैक्सवेल
(B) हेनरिक आर हर्ट्ज़
(C) अर्नोल्ड सोमरफेल्ड
(D) हेनरी स्टाप
Show Answer/Hide
69. कार्बन के अधूरे दहन के परिणामस्वरूप कौन सी गैस उत्पन्न होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) सीएफसी
(C) मीथेन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से किसे चूनायन से ठीक किया जा सकता है?
(A) मृदा लवणता
(B) मृदा अम्लता
(C) मृदा शुष्कता
(D) मृदा क्षारीयता
Show Answer/Hide
71. हरियाणा किसान कल्याण क्लब का गठन क्यों किया गया था?
(A) एकीकृत जैविक कृषि के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए
(B) रेडियोधर्मी तरंगों के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए
(C) टपक सिंचाई के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए
(D) ग्रीनहाउस गैसों के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए
Show Answer/Hide
72. हाथी परियोजना कब शुरू की गई थी?
(A) 2002
(B) 1994
(C) 1986
(D) 1992
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से किसमें, जड़ें नाइट्रोजन स्थिरीकरण में शामिल होती हैं?
(A) चीड़ (पाइनस)
(B) साइकैस
(C) सीड्रस
(D) लाइकोपोडियम
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन छद्म ठोस का उदाहरण नहीं है?
(A) प्लास्टिक
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) क्वार्टज ग्लास (स्फटिक)
(D) रबर
Show Answer/Hide
75. कौन सी संरक्षण विधि जीवित प्रयोगशालाओं के रूप में कार्य करती है?
(A) प्राणी उद्यान
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(C) जैवमंडल निचय
(D) वन्यजीव अभ्यारण्य
Show Answer/Hide
76. यदि किसी बल द्वारा किया गया कार्य वस्तु के वेग या वस्तु द्वारा लिए गए विशेष पथ जैसे कारकों पर निर्भर करता है, तो ऐसे बल को _______ कहा जाता है।
(A) असंतुलित बल
(B) असंरक्षी बल
(C) संतुलित बल
(D) संरक्षी बल
Show Answer/Hide
77. “बंगाल के आतंक” का कारण क्या था?
(A) कार्बन निक्षेपण
(B) उर्वरक निक्षेपण
(C) रासायनिक निक्षेपण
(D) जलकुंभी का पौधा
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन सा ई-अपशिष्ट है?
(A) क्षतिग्रस्त मॉनिटर
(B) सूखे पत्ते
(C) सड़े हुए फल
(D) शल्यक अपशिष्ट
Show Answer/Hide
79. दूध निष्कासन या स्त्राव में मुख्य रूप से कौन सा हॉर्मोन शामिल है?
(A) वासोप्रेसिन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) मेलाटोनिन
(D) ऑक्सीटोसिन
Show Answer/Hide
80. वृत्ताकार पथ पर गतिमान पिंड पर कार्यरत अपकेन्द्री बल की दिशा क्या है?
(A) पिंड की दिशा के विपरीत
(B) केंद्र से दूर
(C) पिंड की दिशा की ओर
(D) केंद्र की ओर
Show Answer/Hide