UKSSSC Forest SI (Forester) Exam Paper 2021 Answer Key

UKSSSC Forest SI Exam Paper 19 July 2021 (1st Shift) Official Answer Key

81. बायो गैस का प्रमुख घटक क्या है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) ऑक्सीजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. गंगा नदी के संदर्भ में GAP का क्या अर्थ है?
(A) गंगा एसीमिलेशन प्लान
(B) गंगा एंड एसोसिएटेड रिवर्स प्लानिंग
(C) गंगा एक्शन प्लान
(D) गंगा असिस्टेंस प्लान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. ला-शतैलिए का सिद्धांत केवल ______ पर लागू होता है।
(A) साम्य निकाय
(B) विषमांगी अभिक्रिया
(C) असाम्य निकाय
(D) समांगी अभिक्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. यदि वस्तु की स्थिति फोकस F पर है तो अवतल दर्पण द्वारा बनने वाले प्रतिबिंब की स्थिति क्या होगी?
(A) फोकस F पर
(B) दर्पण के पीछे
(C) अनंत पर
(D) फोकस F और वक्रता केंद्र C के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया में, अभिक्रिया के उत्पादों की ऊर्जा, अभिकारकों की कुल ऊर्जा ________ होती है।
(A) से कम
(B) से अधिक
(C) के बराबर
(D) की तुलना में नगण्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. ____________, घ्राण संकेतक हैं।
(A) हल्दी
(B) लौंग
(C) साबुन
(D) गुलाब की पंखुड़ियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. निम्नलिखित में से मैग्नेटाइट कौन सा है?
(A) CaCO3
(B) Fe3O4
(C) MnO
(D) H2SO4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. उत्तल दर्पण से वस्तु की क्या स्थिति है यदि प्रतिबिंब की स्थिति दर्पण के पीछे फोकस F पर है?
(A) फोकस F और वक्रता केंद्र C के बीच
(B) फोकस F पर
(C) अनंत पर
(D) वक्रता केंद्र C पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. वह प्रक्रिया जिसमें सूक्ष्म जीवों द्वारा ह्यूमस (खाद-मिट्टी) को अकार्बनिक पोषक तत्वों में तोड़ा जाता है, _____ कहलाती है।
(A) उत्ताप-अपघटन
(B) साबुनीकरण
(C) खनिजीकरण
(D) ह्यूमसीयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. जल चक्र का वैकल्पिक नाम क्या है?
(A) हाइड्रो-मॉलिक्युलर चक्र
(B) जलीय चक्र
(C) डाइड्रोजन चक्र
(D) हाइड्रो-ऑक्साइड चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. चंद्रमा के पलायन वेग की गणना ________ के रूप में की जाती है।
(A) 2.3 km/s
(B) 4.2 km/s
(C) 5.2 km/s
(D) 3.2 km/s

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. 10-6 से 104 ohm-1m-1 रेंज (परास) के बीच चालकता वाले ठोस _______ कहलाते हैं।
(A) विसंवाहक
(B) अर्ध-चालक
(C) कुचालक
(D) चालक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. फोकस, जहां भूकंप की उत्पत्ति होती है, को ____ भी कहा जाता है।
(A) अवकेन्द्र
(B) केंद्र
(C) परिधि
(D) उत्केंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. वे कौन से 3-R हैं जो प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित रखने में मदद करते हैं?
(A) रिड्यूस, राशन, रीसायकल (कम उपयोग, पुनः वितरण, पुनर्चक्रण)
(B) रीयूज़, रिड्यूस, रीसायकल (पुनः उपयोग, कम उपयोग, पुनर्चक्रण)
(C) रिड्यूस, राशन, रीजनरेट (कम उपयोग, वितरण नियंत्रण, पुनर्जनन)
(D) रीयूज़, रीडिस्ट्रीब्यूट, रीसायकल (पुनः उपयोग, पुनः वितरण, पुनर्चक्रण)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. पन्ना जैवमंडल निचय कहाँ स्थित है?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. एल्युमिनियम में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉन मौजूद होते हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. लंबाई (l/2) और अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल 2A वाली सामग्री के तार का प्रतिरोध क्या होगा, यदि उसी सामग्री के दूसरे तार की लंबाई l और 4 ओम के प्रतिरोध के साथ अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल A है?
(A) 1 ओम
(B) 8 ओम
(C) 2 ओम
(D) 4 ओम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की देशी गाय की नस्ल है?
(A) ग्वेर्नसे
(B) आयरशायर
(C) होल्स्टीन फ्रेज़ियन
(D) हल्लीकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. किस प्रकार का पारिस्थितिक शंकु (पिरामिड) हमेशा सीधा दिखता है?
(A) ड्राई वेइट पिरामिड
(B) जैव संहति (बायोमास) पिरामिड
(C) प्रजाति संख्या पिरामिड (नम्बर ऑफ स्पिसीज़ पिरामिड)
(D) ऊर्जा पिरामिड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. आधुनिक आवर्त सारणी के समूह 15 के तत्वों के साथ अपमिश्रित सिलिकॉन ________ बनाता है।
(A) चालक
(B) विसंवाहक
(C) n-प्रकार के अर्धचालक
(D) p-प्रकार के अर्धचालक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!