21. भारत : मोर :: रूस : ?
(A) पांडा
(B) हाथी
(C) चीता
(D) भालू
Show Answer/Hide
22. धान के लिये सर्वोत्तम जैविक खाद है –
(A) राइजोबियम मेलीलोटाई
(B) बेसीलस पोलीमिक्सा
(C) बेसीलस मेगाथेरियम
(D) एजोला पिन्नाटा
Show Answer/Hide
23. निम्न में से किस राज्य में सर्वाधिक जूट का उत्पादन होता है ?
(A) असम
(B) पं0 बंगाल
(C) बिहार
(D) उड़ीसा
Show Answer/Hide
24. मधुमक्खी के लिए कौन सा कीटनाशक हानिरहित है ?
(A) एण्डोसल्फान
(B) परमेथ्रिन
(C) बी0एच0सी0
(D) 2, 4-डी
Show Answer/Hide
25. निम्न में से कौन प्वाइंटिंग डिवाइस नहीं है ?
(A) माउस
(B) ट्रैकबॉल
(C) बारकोड स्कैनर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. साइकोसील है एक –
(A) वृद्धि हार्मोन
(B) वृद्धि अवरोधक
(C) उर्वरक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. सब्जी के लिये काम आने वाले पौधे के अध्ययन को कहते हैं –
(A) फ्लोरीकल्चर
(B) पोमोलॉजी
(C) हॉर्टिकल्चर
(D) ओलेरीकल्चर
Show Answer/Hide
28. एल.डी.आर. में अधिकतम लाभ कब होगा ?
(A) MC = MP
(B) MC > MP
(C) MP = TP
(D) MP > TP
Show Answer/Hide
29. ओ.एम.आर, है –
(A) ओपन मार्क रीडर
(B) ओपन मशीन रीडर
(C) ओपन मार्क रिकार्डर
(D) ऑप्टिकल मार्क रीडर
Show Answer/Hide
30. अम्लीय वर्षा में मुख्यतः पाया जाता है –
(A) PO4
(B) NO2
(C) NO3
(D) CH4
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन बागाती कृषि की उपज नहीं है ?
(A) चाय
(B) कहवा
(C) गन्ना
(D) नारियल
Show Answer/Hide
32. A, B से लम्बा है किन्तु C से छोटा है। E, B से लम्बा है किन्तु A से छोटा है। D, A से लम्बा है किन्तु C से छोटा है। सबसे छोटा कौन है ?
(A) B
(B) A
(C) D
(D) E
Show Answer/Hide
33. पोमोलोजी में अध्ययन करते हैं –
(A) फलों का
(B) वनों का
(C) फूलों का
(D) कीटों का
Show Answer/Hide
34. गेहूं की फसल को कितनी बार सींचित करने की आवश्यकता होती है ?
(A) छ: (06)
(B) दस (10)
(C) दो (02)
(D) एक (01)
Show Answer/Hide
35. दशमलव संख्या प्रणाली निम्न दो अंकों पर आधारित है –
(A) 1, 2
(B) 1, 0
(C) 1, 5
(D) 1, 9
Show Answer/Hide
36. निम्न में से कौन नदी का पंक्षी पंजा’ आकार का डेल्टा है ?
(A) डेन्यूब
(B) नाइजर
(C) नील
(D) मिसीसीपी
Show Answer/Hide
37. क्षारत की दृष्टि से निम्न में से कौन सी फसल ज्यादा संवेदनशील है ?
(A) चना
(B) मक्का
(C) सरसों
(D) आलू
Show Answer/Hide
38. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) सतलज
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) ब्रह्मपुत्र
Show Answer/Hide
39. A और B भाई हैं। C और D बहनें हैं। A का बेटा D का भाई है, तो B, C से किस तरह सम्बन्धित है ?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) दादा
Show Answer/Hide
40. कपास का रेशा मुख्य रूप से बना होता है –
(A) लिग्निन से
(B) स्टार्च से
(C) सेल्यूलोज से
(D) इनमें से किसी से नहीं
Show Answer/Hide