UKSSSC Assistant Accountant Answer Key

UKSSSC Assistant Accountant Exam 19 May 2019 (Answer Key) 

May 20, 2019

41. नाममात्र खाते व मा शेष इंगित करता है
(A) व्यापार के व्यय
(B) व्यापार की हानियाँ
(C) व्यापार में आये और प्राप्तियाँ
(D) व्यापार की सम्पत्तियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. ₹ 3000 से माल बेचने की खतौनी ₹ 2000 से कर दी गई सुधार की प्रविष्टि होगी
(A) रोकड खाता Dr. ₹ 1000 विक्रय खाते का ₹ 1000
(B) उचन्त खाता Dr. ₹ 1000 विक्रय खाते का ₹ 1000
(C) रोकड खाता Dr. ₹ 1000 उच्चन्त खाते का ₹ 1000
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. पिछले तीन वर्षों के लाभ ₹ 6000, ₹ 13000 तथा ₹ 8000 थे। ख्याति का मूल्य औसत लाभ के 2 वर्षों के क्रय पर होगा
(A) ₹ 27000
(B) ₹ 9000
(C) ₹ 18000
(D) ₹ 81000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. कम्पनी को लाभांश नीति अप्रासंगिक है और यह अंशधारियों की सम्पदा को प्रभावित नहीं करती है। इस मान्यता पर किसका सिद्धान्त आधारित है ?
(A) वाल्टर
(B) मोदीग्लियानी और मिलर
(C) सोलोमन इजरा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. एक विशिष्ट तिथि को एक व्यापारिक संस्था की सम्पत्तियों, दायित्वों एवं स्वामी की समता की सूची कही जाती है
(A) बैलेंस शीट
(B) आय विवरण
(C) रोकड़ प्रवाह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. कार्यशील पूँजी है :
(A) स्वामी की अपनी पूँजी
(B) उधार ली गई पूँजी
(C) बिक्री की रकम
(D) चालू सम्पत्तियाँ – चालू दायित्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. सरल रेखा प्रणाली के अनुसार ह्रास की गणना की जाती है :
(A) आरंभिक शेष
(B) अंतिम शेष
(C) मौलिक लागत
(D) बाजार मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. आयकर धारा-54 के अंतर्गत कर छूट प्राप्त करने के लिए करदाता को निवासीय सम्पत्ति क्रय करनी चाहिये :
(A) सम्पत्ति हस्तांतरण तिथि से 2 वर्ष बाद
(B) सम्पत्ति हस्तांतरण तिथि से 3 वर्ष बाद
(C) सम्पत्ति हस्तांतरण तिथि से 1 वर्ष पूर्व या 2 वर्ष बाद
(D) सम्पत्ति हस्तान्तरण तिथि से 1 वर्ष पूर्व या 3 वर्ष बाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. क्षैतिज विश्लेषण जाना जाता है
(1) गतिशील विश्लेषण
(3) संरचनात्मक विश्लेषण
(C) स्थैतिक विश्लेषण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. दास लगाया जाता है
(A) चल सम्पत्ति पर
(B) कार्यहीन सम्पत्ति पर
(C) कार्यशील सम्पत्ति पर
(D) स्थायी सम्पत्ति पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. ‘पूँजी ढाँचा’ शब्द का आशय है
(A) अंश पूँजी + संचय + दीर्घकालीन ऋण
(B) अंश पूँजी + दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन ऋण
(C) अंश पूँजी + दीर्घकालीन ऋण
(D) समता तथा अधिमान अंश पूँजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ए0डी0आर0 निर्गमित किये जाते हैं :
(A) चीन में
(B) कनाडा में
(C) भारत में
(D) यू0एस0ए0 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. पुस्तपालन की दोहरी लेखा प्रणाली का आविष्कार किसने किया ?
(A) पिकिल्स
(B) लूकास पेसियोली
(C) बाटलीबॉय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते के शेष को हस्तानान्तरित कर दिया जाता है:
(A) लाभ-हानि खाते में

(B) पूँजी संचय खाते में
(C) सामान्य संचय खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. अब्राहम मस्लों की अवश्यकता सीढ़ी में सबसे उच्च आवश्यकता है।
(A) सुरक्षा अवश्यकता
(B) अपनेपन की आवश्यकता
(C) आत्म-बोध की आवश्यकता
(D) प्रतिष्ठा आवश्यकता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. तीन खाने वाली रोकड वही में छूट का लेखा किया जाता है :
(A) व्यापारिक छूट
(B) नकद छुट
(C) मोसमी छुट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. किराया क्रय अधिनियम है :
(A) 1932
(B) 1956
(C) 1972
(D) 1872

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. औसत लाभ ₹ 20,000, सामान्य लाभ ₹ 5,000, ख्याति का मूल्यांकन अधिलाभ के 3 वर्ष के क्रय के आधार पर होगा :
(A) ₹45,000
(B) ₹40,000
(C) ₹60,000
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. वाणिज्यिक प्रपत्रों की भुगतान अवधि साधारणतः होती हैं
(A) 20 से 40 दिन
(B) 60 से 90 दिन
(C) 120 से 365 दिन
(D) 90 से 364 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. निवास स्थान के आधार पर करदाताओं को कितनी श्रेणियों में बाँटा गया है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop