सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन
71. एम एस वर्ड में लेआउट का डिफॉल्ट दृश्य है
(A) प्रिंट लेआउट
(B) फुल स्क्रीन रीडिंग
(C) वेब लेआउट
(D) आउटलाइन
Show Answer/Hide
72. निम्न में से कौन-सी प्राथमिक चट्टानें हैं ?
(A) रूपान्तरित चट्टानें
(B) अवसादी चट्टानें
(C) आग्नेय चट्टानें
(D) क्ले चट्टानें
Show Answer/Hide
73. किसने कहा कि “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना भारत में ब्रिटिश शासन के लिये “सेफ्टी वाल्व” के रूप में कार्य करने के लिये की गयी थी”?
(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) केशव बलिराम हेडगेवार
(C) लाला लाजपत राय
(D) अरबिन्द घोष
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और तत्पश्चात नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कथन-1 : ब्रिटिश सरकार ने 1878 में वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम पारित किया ।
कथन-2 : इस अधिनियम का उद्देश्य भारतीय समाचार पत्रों को अधिक स्वतन्त्रता देना था ।
कूट :
(A) केवल कथन – 1 सही है
(B) केवल कथन – 2 सही है
(C) कथन-1 व कथन-2 दोनों गलत है
(D) कथन-1 व कथन-2 दोनों सही है
Show Answer/Hide
75. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए अ सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग उत्तर चुनिए ।
. सूची-I – सूची – II
a. प्रथम अनुसूची – 1. राज्य एवं संघशासित प्रदेश के नाम और उनका विस्तार
b. आठवीं अनुसूची – 2. पंचायत की शक्तियों और जिम्मेदारियों का वर्णन
c. दसवी अनुसूची – 3. भारत के भाषाओं से संबंधित
d. ग्यारवी अनुसूची – 4. सांसदों एवं विधायकों के अयोग्यता से संबंधित प्रावधान
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 1 3 4 2
(D) 2 3 4 1
Show Answer/Hide
76. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I (योजना) | सूची -II (योजना का उद्देश्य) |
a. उदय – | 1. विरासत शहरों के अद्वितीय स्वरूप को संरक्षित करना |
b. मुद्रा – | 2. 500 शहरों में शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार |
c. हृदय – | 3. सूक्ष्म इकाइयों को दिये गये ऋणों का पुनर्वित्त |
d. अमृत |
4. बिजली वितरण कंपनियों का वित्तीय सुधार |
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 4 3 1 2
(D) 3 4 2 1
Show Answer/Hide
77. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
. सूची-I – सूची -II
a. कनारी धारा – 1. हम्बोल्ट धारा
b. लैब्रोडोर धारा – 2. उत्तरी अफ्रीका का पश्चिमी तट
c. फाँकलैण्ड धारा – 3. बैफिन की खाड़ी से उत्पत्ति
d. पेरु धारा – 4. दक्षिण अमेरिका का पूर्व तट
कूट :
. a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 4 1 3
(C) 1 3 2 4
(D) 2 3 4 1
Show Answer/Hide
78. निम्न में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिये बनने वाले निर्वाचक मण्डल का भाग नहीं है ?
(A) दिल्ली व पुदुचेरी की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(B) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(C) राज्य विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
(D) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
Show Answer/Hide
79. ए आई टूल ‘चैटजीपीटी’ को किस कंपनी द्वारा विकसित किया गया है ?
(A) एप्पल आइएनसी
(B) गूगल
(C) ओपन ए आई
(D) एक्सेंचर
Show Answer/Hide
80. ‘पश्चिमी घाट’ कहे जाते हैं।
(A) शिवालिक श्रेणी
(B) सह्याद्रि
(C) विंध्याचल
(D) महादेव पहाड़ियाँ
Show Answer/Hide