31. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है । कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : डोबरा – चांठी पुल उत्तराखण्ड का सबसे लम्बा झूला पुल है।
कारण (R) : यह टिहरी झील के ऊपर बना है ।
(A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
32. वह शिव का पुत्र है और षड़ानन भी कहलाता है । उसके नाम पर एक शहर भी स्थापित है । किन्तु उसका कुमाऊँ में कोई मन्दिर नहीं है । यह कौन-सा ईश्वर है ? (The Exam Pillar.com)
(A) आदित्य
(B) गणेश
(C) कार्तिकेय
(D) दत्तात्रेय
Show Answer/Hide
33. नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास सूचकांक (एस.डी.आई.) 2021 में उत्तराखण्ड की क्या रैंक है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
(D) 13
Show Answer/Hide
34. उत्तरकाशी अवस्थित विश्वनाथ के मन्दिर का जीर्णोद्धार निम्नांकित में से किसने कराया था ?
(A) रानी खनेटी
(B) रानी नेपालिया
(C) रानी कर्णावती
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और कहा जाता है कि इसे शुरू में ऋषि परशुराम ने बनवाया था और बाद में 1857 में सुदर्शन शाह की पत्नी महारानी खनेती ने इसका जीर्णोद्धार कराया था।
35. निम्नलिखित सूचियों को सुमेलित कर नीचे दिए गये कूट के अनुसार सही उत्तर दीजिए ।
. सूची-I – सूची -II
a. नन्दा देवी बायोस्पियर – 1. रुद्रप्रयाग
b. गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान – 2. अल्मोड़ा
c. बिन्सर वन्यजीव अभ्यारण्य – 3. उत्तरकाशी
d. केदारनाथ कस्तूरी मृग वन्यजीव अभ्यारण्य – 4. चमोली
कूट :
. a b c d
(A) 4 3 2 1
(B) 3 2 1 4
(C) 1 4 3 2
(D) 2 1 4 3
Show Answer/Hide
36. पादरी रेवरेण्ड बडन ने मिशनरी गतिविधियों प्रारंभ की
(A) नैनीताल से
(B) अल्मोड़ा से
(C) पिथौरागढ़ से
(D) पौड़ी से
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित कथनों को पढ़े :
1. खुदेड गीत को वसन्त ऋतु में मुख्य रूप से गाया जाता है ।
2. कुमाऊँनी भाषा में खुदेड को नराई कहते हैं ।
3. गढ़वाल में चैत को ‘नाच का महीना’ भी कहा जाता है ।
4. वसन्ती गीत फूलदेई की परंपरा को व्यक्त करते हैं ।
सही विकल्प का चयन करें :
(A) केवल कथन 1, 2 एवं 3 सही हैं
(B) केवल कथन 1, 3 एवं 4 सही हैं
(C) केवल कथन 2, 3 एवं 4 सही हैं।
(D) कथन 1, 2, 3 एवं 4 सही हैं
Show Answer/Hide
38. उत्तराखंड के हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को क्या ब्रांड नाम दिया गया है ? (The Exam Pillar.com)
(A) मोनल
(B) गंगा
(C) हिमाद्री
(D) हिमक्राफ्ट
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित कथनों को पढ़े :
कथन 1: रम्माण मूल रूप से चमोली जनपद सड़-डूंग्रा में मनाया जाने वाला (उत्सव ) है ।
कथन 2 : इसमें सामूहिक पूजा, देवयात्रा, लोकनाट्य, नृत्य, गायन आदि आयोजन होते हैं ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत है।
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन सुदर्शनशाह का राजकवि एवं धर्माध्यक्ष था ?
(A) कुमुदानन्द
(B) मनोरथ
(C) हरिदत्त शर्मा
(D) गुमानी पन्त
Show Answer/Hide