41. डी0एन0ए0 प्रतिकृतिकरण कोशिका चक्र की किस प्रावस्था में होता है ?
(A) G1-प्रावस्था
(B) S–प्रावस्था
(C) G2–प्रावस्था
(D) विभाजन प्रावस्था
Show Answer/Hide
42. ठोस धुआँरी का एक उदाहरण है :
(A) ईथाइलीन ब्रोमाइड
(B) मिथाइल ब्रोमाइड
(C) मैलाथियान
(D) एल्यूमीनियम फॉस्फाइड
Show Answer/Hide
43. मक्का की पॉपकार्न वैराइटी है :
(A) ज़िय मेज ट्यूनिकाटा
(B) ज़िय मेज अमाइलेसिया
(C) ज़िय मेज इन्डूराटा
(D) ज़िय मेज इव
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से “पृथ्वी का फेफड़ा” किसे कहा है
(A) पारिस्थितिक तन्त्र
(B) समुद्र पारितंत्र
(C) अमेजन वर्षा वन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. प्याज में तीखापन होता है :
(A) एलीसिन के कारण
(B) एलाइल प्रोपाइल डाईसल्फाइड के कारण
(C) कैरोटीन के कारण
(D) एलाइल प्रोपाइल सल्फाइड के कारण
Show Answer/Hide
46. डाउन सिन्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या होती है :
(A) 46
(B) 49
(C) 48
(D) 47
Show Answer/Hide
47. सेंट्रल सॉइल सैलेनिटी अनुसंधान संस्थान स्थित है :
(A) देहरादून में
(B) हैदराबाद में
(C) करनाल में
(D) जयपुर में
Show Answer/Hide
48. ‘फोर्किग’ शब्द सम्बन्धित है :
(A) मूली से
(B) शकरकन्द से
(C) भिण्डी से
(D) टमाटर
Show Answer/Hide
49. सैलाइवरी एमाइलेज को जाना जाता है :
(A) गैस्ट्रिन
(B) ट्यालिन
(C) ग्लाइऑक्सिलेज
(D) पेप्सिन
Show Answer/Hide
50. किसान क्रेडिट कार्ड योजना आरम्भ हुई :
(A) सन् 2004 ई0 में
(B) सन् 2002 ई0 में
(C) सन् 2000 ई0 में
(D) सन् 1998 ई0 में
Show Answer/Hide
51. सिट्रस कैंकर रोग होता है :
(A) जैन्थेमोनास सिट्राई से
(B) स्यूडोमोनास से
(C) एग्रोबैक्टीरियम से
(D) एरविनिया से
Show Answer/Hide
52. वाल्व-समय आरेख का एक कार्य है :
(A) इंजन की गति
(B) टॉर्क
(C) दबाव अनुपात
(D) बी0एम0ई0पी0
Show Answer/Hide
53. एक अणु पायरुविक अम्ल के आक्सीकरण से कितने ए0टी0पी0 अणु बनते हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 20
Show Answer/Hide
54. प्रमाणित बीज पर किस रंग का टैग लगा होता है ?
(A) सुनहरा पीला
(B) नीला
(C) नारंगी
(D) सफेद
Show Answer/Hide
55. जड़ में ऑक्सिन सान्द्रता बढ़ाने से पानी का अवशोषण :
(A) बढ़ेगा
(B) तीव्र होगा
(C) कम होगा
(D) अप्रभावित रहेगा
Show Answer/Hide
56. लूफा एजीप्टिका वैज्ञानिक नाम है :
(A) खरबूजे का
(B) तोरई का
(C) लौकी का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. भावनात्मक तनाव के समय हार्मोन्स उत्पन्न होता है :
(A) मिलेटोनिन
(B) थाइरोनिन
(C) कैल्सिटोनिन
(D) एड्रीनैलिन
Show Answer/Hide
58. किस तत्व की न्यूनता से ‘लिटिल लीफ’ बीमारी होती है।
(A) सोडियम
(B) जिंक
(C) कॉपर
(D) मोलिब्डनम
Show Answer/Hide
59. हरे नारियल में दूधिया पानी है :
(A) न्यूक्लियस द्रव
(B) चैलाजा द्रव
(C) मादा गैमिटोफाइट द्रव
(D) एन्ड्रोस्पर्म द्रव
Show Answer/Hide
60. पहला कृषि विज्ञान केन्द्र (के0वी0के0) 1974 ई० में स्थापित किया गया था :
(A) नागपुर में
(B) नीलोखेड़ी में
(C) लुधियाना में
(D) पॉण्डिचेरी में
Show Answer/Hide
Obc women ki merit kitni jaayegi
Kitne marks a rahe hai apke
Gen merit kitni jane wali hai