UKPSC Pre Exam Paper 2022

UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam Paper 03 April 2022 (Official Answer Key)

41. यदि प्राथमिक घाटा शून्य है तब उधार की राशि होगी
(a) ब्याज भुगतान से अधिक।
(b) ब्याज भुगतान से कम।
(c) ब्याज भुगतान के ठीक बराबर।
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. यू.एन.डी.पी. (UNDP) के किस मानव विकास रिपोर्ट (HDR) में लिंग असमानता सूचकांक की शुरुआत हुई थी ?
(a) एच.डी.आर. 2007
(b) एच.डी.आर. 2008
(c) एच.डी.आर. 2009
(d) एच.डी.आर. 2010

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. यू.एन.डी.पी. (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट 2020 में भारत का मानव विकास सूचकांक (HDI) रैंक क्या है ?
(a) 128
(b) 129
(c) 130
(d) 131

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्न में से किस वर्ष में MSME का अद्यतन वर्गीकरण किया गया था ?
(a) 2012
(b) 2014
(c) 2018
(d) 2020

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्नलिखित में से कौन सी ‘गिल्ट एन्ड सिक्योरिटीज़’ कहलाती हैं ?
(a) पब्लिक लिमिटेड कम्पनीज के शेयर
(b) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(c) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीज़ के शेयर
(d) म्यूचुअल फण्ड्स के स्टॉक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. बहुपक्षीय विनियोग गारण्टी अभिकरण (MIGA) सम्बन्धित है :
(a) विश्व बैंक समूह से
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम से
(d) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. वस्तु एवं सेवा कर द्वारा निम्नलिखित में से किस कर को समाप्त किया गया है ?
(a) सम्पत्ति कर
(b) कॉर्पोरेशन कर
(c) मूल्य संवर्द्धित कर
(d) आय कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. निम्नांकित में से कौन सा प्रतिष्ठान उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) सी.बी.आर.आई.
(b) ओ.एन.जी.सी.
(c) एच. ए. एल.
(d) बी.एच.ई.एल.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित में कौन सा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का उदाहरण नहीं है ?
(a) विदेशों में मौजूद कपड़ा मिल का अधिग्रहण।
(b) विदेशों में पूर्ण स्वामित्व वाली व्यावसायिक फर्म का निर्माण ।
(c) विदेशों में फार्मा कंपनी द्वारा निर्गत बांड अथवा स्टॉक का क्रय ।
(d) विदेशों में नए स्टील संयंत्र का निर्माण।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. उत्तराखण्ड के कितने पर्वतीय जिलों में वर्ष 2020-2021 में चाय विकास कार्यक्रम संचालित किया गया ?
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस प्रकार के बैंकों की संख्या वर्ष 2020-2021 में न्यूनतम थी ?
(a) राष्ट्रीयकृत बैंक
(b) क्षेत्रीय बैंक
(c) निजी बैंक
(d) जिला सहकारी बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. आनुवंशिकी विज्ञान (जेनेटिक्स) का जनक (पिता) किसे माना जाता है ?
(a) हरगोबिन्द खुराना
(b) थॉमस हन्ट मॉरंगन
(c) रॉबर्ट ब्राउन
(d) जोहान ग्रेगर मेण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. ‘रामसर स्थल’ क्या हैं ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
(b) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
(c) अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ
(d) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. वर्ष 2021 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार को प्रदान किया गया।
(a) साइकूरो मानाबे, क्लॉस हैसलमन व जिआरजियो पारिसी को
(b) डेविड जूलियस व आरडेम पाटापोशियन को
(c) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन को
(d) अब्दुलरजाक गुरनाह को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. वर्ष 2021 में, 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-26 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) न्यूयॉर्क में
(b) टोक्यो में
(c) ग्लासगो में
(d) बीजिंग में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. अंतर्राष्ट्रीय संस्था डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (प्रकृति हेतु विश्व व्यापक कोष) का प्रतीक चिह्न है.
(a) एशियाई शेर
(b) महाकाय पाण्डा
(c) कस्तूरी मृग
(d) भारतीय जंगली गधा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. वर्तमान में, भारत गणराज्य’ का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है
(a) पद्म विभूषण
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म श्री
(d) भारत रत्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. सुदूर संवेदन तकनीक में निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
(a) विद्युत तरंगों का
(b) सोनार तरंगों का
(c) गामा तरंगों का
(d) विद्युतचुम्बकीय तरंगों का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. झूम है :
(a) एक प्रकार का लोक नृत्य
(b) एक नदी का नाम
(c) पूर्वोत्तर की एक जनजाति
(d) कृषि (खेती) की एक पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. जिस पदार्थ में बड़ी संख्या में मुक्त इलेक्ट्रॉन्स होते हैं और कम प्रतिरोध दर्शाता है, कहलाता है:
(a) कुचालक
(b) प्रेरक
(c) चालक
(d) अर्द्धचालक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!