UKPSC ROARO Mains GS Exam Paper - 26 Oct 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam Paper – 26 Oct 2024 (Official Answer Key)

141. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(तेल शोधनशाला) – (अवस्थिति)
(a) कोयली – गुजरात
(b) बीना – असम
(c) बरौनी – बिहार
(d) हल्दिया – पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. भारत में ‘फसल विविधीकरण’ सूचकांक में गिरावट निम्नलिखित में से किस स्थिति की ओर मुख्यतः इशारा करती है ?
(a) गिरती उत्पादकता

(b) गिरती मृदा उर्वरकता 
(c) एकल कृषि
(d) सरकार की उदासीनता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. सर क्रीक रेखा विवाद निम्नलिखित में से किन दो देशों के मध्य है
(a) भारत – चीन
(b) भारत – पाकिस्तान
(c) भारत – अफ़गानिस्तान
(d) चीन – वियतनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(झील) – (अवस्थिति)
(a) चाण्डुबी – असम
(b) खुर्पाताल – उत्तराखण्ड
(c) सस्थमकोट्टा – केरल
(d) सेला – मेघालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. निम्नलिखित में से कौन सी सिन्धु नदी की सहायक जो ‘पीर पंजाल’ से उदृग्मित होती है ?
(a) सतलुज
(b) रावी
(c) झेलम
(d) चेनाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. ‘नामचिक- नामफुक’ कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. ‘सिगार शिखर’ निम्नलिखित में से किस पठार में स्थित है ?
(a) मेवाड़ पठार
(b) मालवा पठार
(c) बुन्देलखण्ड पठार
(d) कोलार पठार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

148.निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की तटरेखा सर्वाधिक लंबी है ?
(a) आन्ध्रप्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ‘यमुना नदी’ के बायें किनारे की सहायक नदी है ?
(a) हिण्डन
(b) सिन्द
(c) बेतवा
(d) चम्बल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

150. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
(a) पनेरू
(b) कार्डेमम
(c) अनामुडी
(d) डोडा बेटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

151. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड की सबसे न्यूनतम एवं अधिकतम शिशु लिंगानुपात (0-6) वाली तहसीले क्रमशः कौन सी है ? सही सुमेल का चयन करें ।
(a) देहरादून – चकराता
(b) पिथौरागढ़ – त्यूनी
(c) डीडीहाट – चकराता
(d) पिथौरागढ़ – चकराता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

152. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा सर्वोदय मण्डल
(b) चंडीप्रसाद भट्ट – दशोली ग्राम स्वराज संघ
(c) साइमंड कम्पनी – वन संरक्षण
(d) चिपको आंदोलन – रेणी गाँव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

153. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान का भौगोलिक क्षेत्र सबसे न्यूनतम है ?
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(b) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(c) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

154. निम्नलिखित आपदाओं को घटित होने की तिथि से सुमेलित करें :
1. केदारनाथ बाढ़ – I. 20 अक्टूबर, 1991
2. उत्तरकाशी भूकम्प – II. 07 फरवरी, 20210
3. ऋषिगंगा घाटी बाढ़ – III. 29 मार्च, 1999
4. चमोली भूकम्प – IV. 13 जून, 2013
.      1, 2, 3, 4
(a) IV, I, III, II
(b) IV, I, II, III
(c) IV, II, I, III
(d) III, II, I, IV

Show Answer/Hide

Answer – (B)

155. उत्तराखण्ड की निम्न में से किस नदी का उद्गम हिमनद से नहीं होता है ?
(a) अलकनन्दा
(b) गोमती
(c) पिंडर
(d) धोली गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

156. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद कौन है ?
(a) मिलम
(b) पिण्डर
(c) सतोपन्थ
(d) गंगोत्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

157. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ी श्रृंखला पूर्वी घाट को पश्चिमी घाट से जोड़ती है ?
(a) पलानी
(b) अन्नामलाई
(c) कार्डमम
(d) नीलगिरि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

158. भारत की खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(a) गोविन्द सागर
(b) लोनार
(c) चिल्का
(d) पुलिकट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

159. निम्नलिखित में से कौन सा हिमनद ‘हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में स्थित नहीं है ?
(a) रूपल
(b) रिमो
(c) मेलास्पिना
(d) कफ़नी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

160. उत्तराखण्ड में केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) रुड़की
(c) मुक्तेश्वर
(d) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

161. निम्नलिखित में से कौन भारत की जैव-विविधता ‘हॉट स्पॉट’ की सूची में सम्मिलित नहीं है ?
(a) सुन्दरबन डेल्टा क्षेत्र
(b) पश्चिमी घाट प्रदेश
(c) उत्तर-पूर्वी प्रदेश
(d) हिमालय प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

162. निम्नलिखित में से कौन एक क्योटो प्रोटोकॉल की पहली प्रतिबद्धता अवधि के लक्ष्यों के हिस्से के रूप में छह ग्रीन हाउस गैसों में से एक है ?
(a) फ़ॉस्ज़ीन
(b) क्लोरीन
(c) परफ्लोरो कार्बन्स
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

163. ‘चेरनोबिल आपदा’ निम्नलिखित में से किस कारण से संबंधित थी ?
(a) भूकम्प
(b) रेडियोधर्मी विकिरण
(c) अम्लीय वर्षा
(d) बाढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

164. निम्नलिखित में से कौन से चक्रवातीय तूफ़ान ने गुजरात तट को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया ?
(a) फैलिन
(b) लैला
(c) नीलोफर
(d) हुडहुड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

165. निम्नलिखित में से किस गैस का ‘वैश्विक उष्मण’ (ग्लोबल वार्मिंग) में सर्वाधिक योगदान है ?
(a) मिथेन
(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(c) सल्फर हैक्साफ्लोराइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

166. निम्नलिखित में से कौन सा स्रोत ‘गंगा नदी’ का सर्वाधिक प्रदूषक है ?
(a) औद्योगिक अपशिष्ट
(b) अनुपचारित घरेलू सीवेज
(c) जलविद्युत परियोजनायें
(d) अधजले मानव शव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

167. निम्नलिखित में से कौन सा अन्तर्राष्ट्रीय समझौता ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थ से जुड़ा है ?
(a) पेरिस समझौता
(b) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(c) क्योटो प्रोटोकॉल
(d) दिल्ली घोषणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

168. निम्नलिखित में से कौन सी आपदा भारत में आम नहीं है ?
(a) भूकम्प
(b) भूस्खलन
(c) ज्वालामुखी उद्गार
(d) बाढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

169. निम्नलिखित में से कौन सा भूकम्प भारत जलाशय प्रेरित आपदा कहा जाता है ?
(a) कोयना भूकम्प, 1967
(b) भुज भूकम्प, 2001
(c) सिक्किम भूकम्प, 2011
(d) असम भूकम्प, 1930

Show Answer/Hide

Answer – (A)

170. वर्ष 1998 में निम्नलिखित में से किस जिले में ‘मालपा भूस्खलन आपदा घटित हुई थी ?
(a) कांगड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) अल्मोड़ा
(d) कामरूप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

171. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप समिति का सदस्य नहीं थीं?
(a) सैयद मोहम्मद सादुल्ला
(b) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) बी.एल. मित्तर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

172. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह उपबंधित करता है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा ?
(a) अनु. 61
(b) अनु. 62
(c) अनु. 63
(d) अनु. 64

Show Answer/Hide

Answer – (C)

173. मुख्य सीमा भ्रंश रेखा अलग करती है।
(a) लघु हिमालय को शिवालिक से
(b) लघु हिमालय को भाबर से
(c) महान हिमालय को लघु हिमालय से
(d) ट्रांस हिमालय को महान हिमालय से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

174. निम्नलिखित में से किस नगर में वार्षिक वर्षा की मात्रा सर्वाधिक है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पौड़ी
(c) नैनीताल
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

175. उत्तराखण्ड के किस जनपद में वन पंचायतों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है ?
(a) चमोली
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

176. पंचायत सदस्यों की न्यूनतम आयु क्या होती है ?
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

177. स्वतंत्र भारत का प्रथम संघीय बजट किसने प्रस्तुत किया था ?
(a) लियाकत अली खान
(b) सी. डी. देशमुख
(c) आर. के. शन्मुखम चेट्टी
(d) टी.टी. कृष्णामचारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

178. कौन सा वर्ष भारत में केन्द्र-राज्य सहयोग एवं केन्द्र-राज्य संघर्ष की विभाजक रेखा माना जाता है ?
(a) 1967
(b) 1969

(c) 1977
(d) 1989

Show Answer/Hide

Answer – (A)

179. निम्नलिखित में से किस विषय पर राज्यसभा को लोकसभा से अधिक शक्तियाँ प्राप्त हैं ?
(a) किसी राज्य की सीमा में परिवर्तन
(b) नई अखिल भारतीय सेवा का सृजन
(c) किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन
(d) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन का अनुमोदन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

180. निम्नलिखित में से नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) अमिताभ कांत
(b) अरविंद पंगारिया
(c) मनमोहन सिंह
(d) नरेन्द्र मोदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!