UKPSC ROARO Mains GS Exam Paper - 26 Oct 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam Paper – 26 Oct 2024 (Official Answer Key)

61. गुरुत्वीय तरंगों की भविष्यवाणी सर्वप्रथम किसने की थी ?
(a) लेन्ज
(b) मैक्सवेल
(c) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) प्लांक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ‘कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस’ इससे भी जाना जाता है
(a) सुपर मशरूम
(b) सुपर फूड
(c) सुपर प्रोटीन
(d) सुपर वसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. एक परमाणु द्रव्यमान इकाई (1 amu) को पूर्ण रूप ऊर्जा में परिवर्तित करने पर कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
(a) 918 MeV
(b) 746 MeV
(c) 931 MeV
(d) 954 MeV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. मांसपेशियों का अध्ययन कहलाता है
(a) एंथोलॉजी
(b) साइटोलॉजी
(c) ऑस्टियोलॉजी
(d) मायोलॉजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. बैक्टीरिया का विकास मापा जाता है।
(a) हेमासाइटोमीटर से
(b) स्पेक्ट्रोमीटर से
(c) स्पेक्ट्रोफोटोमीटर से
(d) फोटोमीटर से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. जब प्रकाश एक अणु द्वारा प्रकीर्णित होता है और प्रकीर्णित प्रकाश की आवृत्ति परिवर्तित होती है, तो इस घटना को कहा जाता है
(a) रमन प्रभाव
(b) प्रकीर्णन
(c) जीमन प्रभाव
(d) टिंडल प्रभाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. कौन सा उपग्रह भारत और भूटान के बीच एक सहयोगात्मक उद्देश्य के लिये हैं ?
(a) INS-1A
(b) INS-2B
(c) INS-2C
(d) INS-2D

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. रासायनिक परिवर्तन में सामान्यतः क्या प्रभावित होता है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) म्यूऑन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. सर्वप्रथम पेट्रोल इंजन किसने बनाया था ?
(a) न्यूटन
(b) ऑटो और लेंगेन
(c) कार्नो
(d) केल्विन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. कौन सा जीवाश्म ईंधन सबसे बाद में समाप्त होगा ?
(a) प्राकृतिक गैस
(b) व्युत्पन्न गैस
(c) कोयला
(d) अशोधित तेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. इंटरनेट पर एक मीडिया प्रस्तुति है।
(a) ऑफलाइन प्रस्तुति
(b) वेबकास्टिंग
(c) वीडियो कॉन्फ्रेंस
(d) टेलीविजन पर सीधा प्रसारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. लम्पी त्वचा रोग (एलएसडी) 2019 में भारत में किस राज्य में सर्वप्रथम पाया गया ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. नेत्र लेन्स के द्वारा फोकस दूरी को समायोजित करना कहलाता है
(a) मायोपिया
(b) हाइपरमेट्रोपिया
(c) प्रेसबायोपिया
(d) एकोमोडेशन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. ‘फेम भारत स्कीम’ सम्बन्धित है
(a) हाउसिंग से
(b) बैंकिंग से
(c) व्हीकल्स से
(d) साइबर क्राइम से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. शहद का मुख्य अवयव है
(a) ग्लूकोज
(b) सुक्रोज
(c) माल्टोज
(d) फ्रक्टोज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. कम्प्यूटर सिस्टम में सबसे तेज़ मेमोरी डिवाइस कौन सी है ?
(a) फ्लॉपी
(b) हार्ड डिस्क
(c) कैश
(d) CD-ROM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. ई-मेल का तात्पर्य है
(a) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(b) ऐन्क्रिप्टिड मेल
(c) ऐक्सचेंज मेल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. हेक्साडेसीमल नम्बर सिस्टम का बेस क्या है ?
(a) 8
(b) 16
(c) 2
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. मॉडर्न कम्प्यूटर निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल करते हैं ?
(a) वाल्व
(b) बी एल एस आई चिप्स
(c) वैक्यूम ट्यूब
(d) उपरोक्त में से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. इनमें से कौन सा सॉफ्टवेयर पूरे प्रोग्राम को मशीन की भाषा में बदलता है ?
(a) इन्टरप्रिटर
(b) सिमूलेटर
(c) कम्पाइलर
(d) कमांडर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!