UKPSC ROARO in Advocate General's Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO in Advocate General’s Office Exam Paper – 27 July 2025 (Answer Key)

July 27, 2025

51. दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्ध्य की सीमा है
(a) 300nm से 350nm
(b) 750nm से 1000nm
(c) 400nm से 750nm
(d) 100nm से 200nm

Show Answer/Hide

Answer – (C)
दृश्य प्रकाश (Visible light) की तरंगदैर्ध्य सीमा लगभग 400 नैनोमीटर (nm) से 750 नैनोमीटर (nm) होती है। इससे कम तरंगदैर्ध्य को पराबैंगनी (UV) और अधिक को अवरक्त (IR) कहा जाता है।

52. पेनिसिलिन की खोज किसने की ?
(a) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(b) रॉबर्ट कोच
(c) लुई पाश्चर
(d) रॉबर्ट हुक

Show Answer/Hide

Answer – (A)
1928 में एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने पेनिसिलिन की खोज की, जो एक एंटीबायोटिक है और बैक्टीरिया जनित बीमारियों के उपचार में उपयोगी है।

53. किस एकलक का प्रयोग निओप्रीन बनाने में किया जाता है ?
(a) निओपेन्टेन
(b) 2-क्लोरोपेन्टेन
(c) 1-क्लोरोप्रोपीन
(d) 2-क्लोरो-1,3-ब्यूटाडाईन

Show Answer/Hide

Answer – (D)
निओप्रीन एक प्रकार का सिंथेटिक रबर है, जो 2-क्लोरो-1,3-ब्यूटाडाईन के पॉलिमराइजेशन से बनता है। इसका उपयोग दस्तानों, वॉटरप्रूफ कपड़ों आदि में होता है।

54. प्रोटीन हैं
(a) एथिलीन के बहुलक
(b) प्रोपिलीन के बहुलक
(c) पॉलीएमाइड
(d) ग्लूकोज के बहुलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)
प्रोटीन प्राकृतिक पॉलीमर होते हैं जो एमिनो अम्लों से बने होते हैं और इन्हें रासायनिक रूप से पॉलीएमाइड की श्रेणी में रखा जाता है।

55. निम्नलिखित में से कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
(a) घास, मछली तथा बकरी
(b) घास, गेहूं तथा आम
(c) घास, गाय तथा हाथी
(d) घास, बकरी तथा मानव

Show Answer/Hide

Answer – (D)
यह एक सरल आहार श्रृंखला (Food Chain) है:
घास (उत्पादक)बकरी (शाकाहारी उपभोक्ता)मानव (मांसाहारी / सर्वाहारी उपभोक्ता)

56. पादप हॉर्मोन है
(a) साइटोकाइनिन
(b) एस्ट्रोजन
(c) थायरॉक्सिन
(d) इंसुलिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)
साइटोकाइनिन एक पादप हार्मोन है जो कोशिका विभाजन और वृद्धि को नियंत्रित करता है। अन्य विकल्पों (एस्ट्रोजन, थायरॉक्सिन, इंसुलिन) सभी पशु हार्मोन हैं।

57. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पंचायत हस्तांतरण सूचकांक 2025 में शीर्ष स्थान पर रहा ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)
पंचायत हस्तांतरण सूचकांक 2025 में कर्नाटक पहले स्थान पर रहा, जो पंचायतों को शक्तियों, कार्यों और वित्तीय संसाधनों के हस्तांतरण का सूचक है।

58. कौन सा शहर 2026 एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ?
(a) अमृतसर
(b) कटक
(c) गुरुग्राम
(d) अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)
अमृतसर, पंजाब को 2026 एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है, जो भारत के लिए खेलों में एक बड़ी उपलब्धि है।

59. 30 मई 2025 को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाने वाला घटमपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) मेरठ
(b) कानपुर नगर
(c) सहारनपुर
(d) प्रयागराज

Show Answer/Hide

Answer – (B)
घटमपुर थर्मल पावर प्लांट उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में स्थित है। यह NTPC और UPRVUNL का संयुक्त उपक्रम है।

60. पीपीपी मॉडल पर आधारित भारत का पहला हरित कचरा प्रसंस्करण संयंत्र निम्न में से किस शहर में स्थापित किया गया है ?
(a) वाराणसी
(b) नई दिल्ली
(c) इंदौर
(d) रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)
इंदौर, मध्य प्रदेश में भारत का पहला PPP (Public-Private Partnership) आधारित ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया गया है। यह संयंत्र जैविक अपशिष्ट से ऊर्जा और खाद बनाता है।

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop