51. दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्ध्य की सीमा है
(a) 300nm से 350nm
(b) 750nm से 1000nm
(c) 400nm से 750nm
(d) 100nm से 200nm
Show Answer/Hide
दृश्य प्रकाश (Visible light) की तरंगदैर्ध्य सीमा लगभग 400 नैनोमीटर (nm) से 750 नैनोमीटर (nm) होती है। इससे कम तरंगदैर्ध्य को पराबैंगनी (UV) और अधिक को अवरक्त (IR) कहा जाता है।
52. पेनिसिलिन की खोज किसने की ?
(a) एलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(b) रॉबर्ट कोच
(c) लुई पाश्चर
(d) रॉबर्ट हुक
Show Answer/Hide
1928 में एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने पेनिसिलिन की खोज की, जो एक एंटीबायोटिक है और बैक्टीरिया जनित बीमारियों के उपचार में उपयोगी है।
53. किस एकलक का प्रयोग निओप्रीन बनाने में किया जाता है ?
(a) निओपेन्टेन
(b) 2-क्लोरोपेन्टेन
(c) 1-क्लोरोप्रोपीन
(d) 2-क्लोरो-1,3-ब्यूटाडाईन
Show Answer/Hide
निओप्रीन एक प्रकार का सिंथेटिक रबर है, जो 2-क्लोरो-1,3-ब्यूटाडाईन के पॉलिमराइजेशन से बनता है। इसका उपयोग दस्तानों, वॉटरप्रूफ कपड़ों आदि में होता है।
54. प्रोटीन हैं
(a) एथिलीन के बहुलक
(b) प्रोपिलीन के बहुलक
(c) पॉलीएमाइड
(d) ग्लूकोज के बहुलक
Show Answer/Hide
प्रोटीन प्राकृतिक पॉलीमर होते हैं जो एमिनो अम्लों से बने होते हैं और इन्हें रासायनिक रूप से पॉलीएमाइड की श्रेणी में रखा जाता है।
55. निम्नलिखित में से कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
(a) घास, मछली तथा बकरी
(b) घास, गेहूं तथा आम
(c) घास, गाय तथा हाथी
(d) घास, बकरी तथा मानव
Show Answer/Hide
यह एक सरल आहार श्रृंखला (Food Chain) है:
→ घास (उत्पादक) → बकरी (शाकाहारी उपभोक्ता) → मानव (मांसाहारी / सर्वाहारी उपभोक्ता)
56. पादप हॉर्मोन है
(a) साइटोकाइनिन
(b) एस्ट्रोजन
(c) थायरॉक्सिन
(d) इंसुलिन
Show Answer/Hide
साइटोकाइनिन एक पादप हार्मोन है जो कोशिका विभाजन और वृद्धि को नियंत्रित करता है। अन्य विकल्पों (एस्ट्रोजन, थायरॉक्सिन, इंसुलिन) सभी पशु हार्मोन हैं।
57. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पंचायत हस्तांतरण सूचकांक 2025 में शीर्ष स्थान पर रहा ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
Show Answer/Hide
पंचायत हस्तांतरण सूचकांक 2025 में कर्नाटक पहले स्थान पर रहा, जो पंचायतों को शक्तियों, कार्यों और वित्तीय संसाधनों के हस्तांतरण का सूचक है।
58. कौन सा शहर 2026 एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ?
(a) अमृतसर
(b) कटक
(c) गुरुग्राम
(d) अहमदाबाद
Show Answer/Hide
अमृतसर, पंजाब को 2026 एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है, जो भारत के लिए खेलों में एक बड़ी उपलब्धि है।
59. 30 मई 2025 को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाने वाला घटमपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) मेरठ
(b) कानपुर नगर
(c) सहारनपुर
(d) प्रयागराज
Show Answer/Hide
घटमपुर थर्मल पावर प्लांट उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में स्थित है। यह NTPC और UPRVUNL का संयुक्त उपक्रम है।
60. पीपीपी मॉडल पर आधारित भारत का पहला हरित कचरा प्रसंस्करण संयंत्र निम्न में से किस शहर में स्थापित किया गया है ?
(a) वाराणसी
(b) नई दिल्ली
(c) इंदौर
(d) रायपुर
Show Answer/Hide
इंदौर, मध्य प्रदेश में भारत का पहला PPP (Public-Private Partnership) आधारित ग्रीन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया गया है। यह संयंत्र जैविक अपशिष्ट से ऊर्जा और खाद बनाता है।
