UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)

UKPSC RO/ ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Official Answer Key)

81. भारत की किस कंपनी ने ‘कोबोवैक्स’ का उत्पादन किया है ?
(a) फाईजर
(b) भारत बायोटैक
(c) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया
(d) कैडिला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. 29वाँ ‘सरस्वती सम्मान पुरस्कार’ किसे दिया गया ?
(a) पदमा सचदेव
(b) वासदेव मोही
(c) निर्मल अनजान
(d) विक्रम सेठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. दो देश जो ‘मैत्री सेतु पुल’ से जुड़े हुए है ?
(a) भारत और नेपाल
(c) भारत और बांग्लादेश
(b) भारत और श्रीलंका
(d) भारत और म्यांमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कौन है ?
(a) क्रिस्टलीना जार्जीवा
(c) लेस्ली बॉन
(b) थामसन कैरी
(d) हैकल जॉय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. 2025 तक ओलंपिक कमेटी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) थॉमस बैच
(b) ऑलिवर मार्टिन
(b) जोफ सैन्डर्स
(d) मोहम्मद अटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. आई.पी.एल. 2020 को किसने जीता ?
(a) मुम्बई इंडियन्स
(b) राजस्थान रॉयल्स
(c) चेन्नई सुपर किंग्स
(d) कोलकाता नाइट राइडर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. 2020 में साहित्य के लिए नोबल पुरस्कार जीतने वाले लुइस ग्लूक किस देश से हैं ?
(a) जर्मनी
(b) कनाडा
(c) फ्रांस
(d) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. 2020 में भारत का ‘सी.ए.जी.’ किसको नियुक्त किया गया ?
(a) नरेश आग्रवाल
(b) राकेश शर्मा
(c) जी.सी. मुर्मू
(d) अमृत नाहटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. भारत के किस मंत्री ने विवादित कृषि कानून पर केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् से इस्तीफा दे दिया ?
(a) हरसिमरत कौर बादल
(b) रामविलास पासवान
(c) संजीव बालियान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. कौन सा देश ‘क्वाड’ का हिस्सा नहीं है ?
(a) भारत
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

भाग – II

91. यदि REASON का कूट 5 और BELIEVED का 7 है, तब GOVERNMENT का कूट क्या है ?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. दिए हए संख्या समूह के समरूप दूसरा संख्या समूह चुनें।
(32, 24, 8)
(a) (36, 32, 42)
(b) (34, 24, 14)
(c) (24, 16, 8)
(d) (42, 34, 16)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. नीचे दिए गए समूह में उस संख्या को ज्ञात कीजिए जो अन्य संख्याओं से अलग है : 
8314, 2709, 1315, 2518
(a) 8314
(b) 2709
(c) 1315
(d) 2518

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. A, P, R, X, S और Z एक पंक्ति में बैठे हैं। S एवं Z मध्य में है और A एवं P छोर पर हैं । R बिलकुल A के बायीं तरफ बैठा है । तब P के दायीं ओर कौन बैठा है?
(a) A
(b) S
(c) Z
(d) X

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. निम्नलिखित चित्र में, लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए:
UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)
(a) 31
(b) 41
(c) 72
(d) 82

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. नीचे दिए गए चित्र का अवलोकन करें । कौन सा भाग छात्रों को प्रदर्शित करता है जो गायक हैं पर अभिनेता नहीं ?
UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. निम्नलिखित में, लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
68 : 130 : : ? : 350
(a) 210
(b) 222
(c) 232
(d) 260

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. 200 मी. x 50 मी. के एक सभागार में वर्गाकार टाईल लगायी जानी है। यदि 10 सेमी. x 10 सेमी. की एक टाईल का मूल्य 3.50 हो, तो सभागार में टाईल लगाने की कीमत निकालिए।
(a) ₹25 लाख
(b) ₹30 लाख
(c) ₹35 लाख
(d) ₹45 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. एक आदमी अपने वेतन का भाग भोजन पर, वेतन का भाम मकान का किराया और वेतन का भाग वनों पर खर्च करता है । अब भी उसके पास 1,400 बचते है । उसका वेतन है
(a) ₹7,000
(b) ₹17,800
(c) ₹18,000
(d) ₹28,400

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. नीचे दिए गए चित्र में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
UKPSC RO ARO (Accounts) Exam 01 Aug 2021 (Answer Key)
(a) 21
(b) 18
(c) 29
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!