Q81. जनवरी, 2025 में जारी पोप फ्रांसिस की आत्मकथा का शीर्षक क्या है ?
(a) द जर्नी
(b) होप
(c) फेथ एंड लीडरशिप
(d) द पोंटिफ्स पाथ
Show Answer/Hide
Q82. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल, 2025 में बैंकॉक में किस अन्तर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भाग लिया था ?
(a) आसियान शिखर सम्मेलन
(b) सार्क शिखर सम्मेलन
(c) बिम्सटेक शिखर सम्मेलन
(d) जी-20 शिखर सम्मेलन
Show Answer/Hide
बैंकॉक में BIMSTEC सम्मेलन आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भाग लिया।
Q83. उत्तराखण्ड में स्थित केन्द्रीय सरकार के संस्थानों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा गलत समेलित है ?
(a) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण – देहरादून
(b) राष्ट्रीय जल – विज्ञान संस्थान – रुड़की
(c) वन अनुसंधान संस्थान – देहरादून
(d) शीतजल मत्स्य अनुसंधान निदेशालय – हल्द्वानी
Show Answer/Hide
Q84. उत्तराखण्ड में 2025 में आयोजित होने वाले महोत्सवों / प्रदर्शनियों/एक्सपो के बारे में निम्न में से कौन सा गलत समेलित है ?
(a) सी.आई.आई. उत्तराखण्ड औद्योगिक शिखर सम्मेलन और एक्सपो – हरिद्वार
(b) टिहरी झील महोत्सव – टिहरी
(c) अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव – ऋषिकेश
(d) इंडो-हिमालयन एक्सपो – देहरादून
Show Answer/Hide
Q85. उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद भारत ______ ओलंपिक की मेजबानी के लिये स्वयं को तैयार कर रहा है ।
(a) 2026
(b) 2036
(c) 2040
(d) 2048
Show Answer/Hide
38वें राष्ट्रीय खेलों के बाद भारत ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी का लक्ष्य रखा है।
Q86. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लेखक पुष्पेश पन्त द्वारा नहीं लिखी गई है ?
(a) फ्रॉम द किंग्स टेबल टू स्ट्रीट फूड
(b) विक्ट्री मंत्र : द लीडर्स पाथ टू सक्से
(c) हिमालय के बर्फ
(d) लज्जतनामा
Show Answer/Hide
यह पुस्तक पुष्पेश पंत की नहीं है; बाकी पुस्तकें उनकी प्रसिद्ध कृतियाँ हैं।
Q87. 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह कहाँ आयोजित किया गया ?
(a) हरिद्वार खेल परिसर, हरिद्वार
(b) अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम, हल्द्वानी
(c) राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
(d) मनोज सरकार खेल परिसर, रुद्रपुर
Show Answer/Hide
Q88. सिल्क्यारा सुरंग ______ तक फैली है, इससे गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच की दूरी 20 किलोमीटर से अधिक कम होने का अनुमान है ।
(a) 2.531 कि.मी.
(b) 3.531 कि.मी.
(c) 4.531 कि.मी.
(d) 6.531 कि.मी.
Show Answer/Hide
उत्तरकाशी ज़िले की सिल्क्यारा सुरंग 4.531 किमी लंबी है।
Q89. निम्नलिखित में से कौन सा/से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल उत्तराखण्ड में स्थित है/हैं ? सही विकल्प चुनें :
A. फूलों की घाटी
B. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
C. भारत के पर्वतीय रेलमार्ग
D. नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान
(a) केवल A
(b) केवल A और B
(c) केवल A, B और C
(d) क्रेवल A और D
Show Answer/Hide
फूलों की घाटी और नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखण्ड में हैं; काजीरंगा असम में और पर्वतीय रेल मार्ग हिमाचल/दार्जिलिंग में।
Q90. उत्तराखण्ड से निम्नलिखित में से किसे सामाजिक कार्य के लिये 2025 में पद्म श्री पुरस्कार मिला है ?
(a) डॉ. यशवंत सिंह कटोच
(b) डॉ. माधुरी बर्थवा
(c) श्रीमती राधा बहिन भट्ट
(d) श्री हयूग व कोलीन गंटजर (मरणोपरांत)
Show Answer/Hide
सामाजिक कार्य के लिए इन्हें पद्मश्री सम्मानित किया गया।