UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) - 14 July 2024 (Answer Key)

UKPSC Preliminary Exam Paper I (General Studies) – 14 July 2024 (Official Answer Key)

July 14, 2024

111. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव 2024 के लिए घोषित सात चरणों में से किस चरण में उत्तराखण्ड में चुनाव सम्पन्न हुए ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) चतुर्थ
(d) सप्तम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. उत्तराखण्ड का निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य / उत्सव यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची में शामिल है ?
(a) रम्माण
(b) चांचरी
(c) छोलिया
(d) झुमैलो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मनीषा पंवार
(b) राधा रतूड़ी
(c) राधिका झा
(d) दिव्या मित्तल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. ‘पूर्णागिरि’ नामक हिन्दू धर्मतीर्थ उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जिले में है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) चम्पावत
(d) रुद्रप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. निम्न में से किसका मुख्यालय उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में अवस्थित है ?
(a) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(b) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(c) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण
(d) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. मानसखंड कॉरिडोर यात्रा के लिए किस रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव था ?
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) पुणे
(d) पुरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(a) जस्टिस भानुमति
(b) जस्टिस रितु बाहरी
(c) जस्टिस इंदु मल्होत्रा
(d) जस्टिस बेला त्रिवेदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स 2028 में निम्न में से किन नए खेलों का प्रस्ताव स्वीकृत किया है ?
(a) टी-20 क्रिकेट, बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्कवैश
(b) टी-20 क्रिकेट, फैसिंग, बेसबॉल, रग्बी
(c) टी-20 क्रिकेट, स्कवैश, फॅसिंग, पोलो
(d) टी-20 क्रिकेट, फेंसिंग, कबड्डी, स्केटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. सुदर्शन झील का निर्माण किसने किया ?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) समुद्रगुप्त
(c) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) बिम्बिसार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. आजीवक सम्प्रदाय की स्थापना किसने की ?
(a) मक्खलि गोशाल
(b) वासुबंधु
(c) उपगुप्त
(d) दिग्नाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop