UKPSC Lecturer Screening Answer Key

UKPSC Lecturer Screening Exam 21 March 2021 (Official Answer Key)

61. वाहनों में पीछे का ट्रैफिक देखने के लिए किस प्रकार का दर्पण प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. एक लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर जाकर रुक जाती है, यह क्यों रुक जाती है ?
(a) कूलाम बलों के कारण
(b) गुरुत्वाकर्षण बलों के कारण
(c) घर्षण बलों के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. नानाघाट अभिलेख निम्नलिखित में से किस शासक के विषय में विस्तत जानकारी प्रदान करता है ?
(a) शातकी प्रथम
(d) शातकर्णी द्वितीय
(c) मातकर्णी प्रथम
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. “गुरिल्ला युद्ध प्रणाली” के सम्बन्ध में शिवाजी का अग्रगामी किसे माना जाता है ?
(a) मालिक बकबक
(b) मालक छज्जू
(c) मलिक अम्बर
(d) मलिक काफूर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. ‘इण्डिया विन्स फ्रीडम’ के लेखक कौन हैं ?
(a) वी.डी. सावरकर
(b) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(c) अरविंद घोष

(d) एस.एन. बनर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्न में से कौन 15 अगस्त, 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(c) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत उसके कुल जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब से न्यूनतम है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) फोहन-आल्प्स पर्वत
(b) बोरा – साइबेरिया
(c) मिस्ट्रल – राइन घाटी
(d) खामसिन – मिस्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निम्नलिखित में से कौन एक शीत जलधारा है ?
(a) ब्राजील जलधारा
(b) गल्फ स्ट्रीम
(c) बैगुएला जलधारा
(d) अगुल्हास जलधारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्न में से किस भारतीय राज्य में सड़क सघनता सर्वाधिक है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. ‘मैसाबी श्रेणी’ निम्न में से किस खनिज से संबंधित है ?
(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(c) ताँबा
(d) सोना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. ‘डॉगर बैंक’ जो एक महत्त्वपूर्ण मत्स्य क्षेत्र जाना जाता है किस सागर में स्थित है ?
(a) बाल्टिक सागर
(b) उत्तर सागर
(c) अरब सागर
(d) लाल सागर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन सा कोयला सर्वश्रेष्ठ प्रकार का है ?
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एन्थ्रासाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. 1950 के भारतीय संविधान के भाग ‘C’ में कितने राज्य थे ?
(a) 8
(b) 9

(c) 10
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. भारतीय संविधान : एक राष्ट्र का सितम्भ, नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
(a) डॉ. एम.वी. पाईली
(b) ग्रेनवीलै ऑस्टिन
(c) सुभाष सी. कश्यप
(d) रजनी कोठारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!