81. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा भ्रंश लघु हिमालय और महान हिमालय को अलग करता है ?
(a) मुख्य सीमान्त भ्रंश
(b) ट्रान्स हिमालय भ्रंश
(c) मुख्य केन्द्रीय भ्रंश
(d) अल्मोड़ा भ्रंश
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित जनपदों में से कोटादून किसमें अवस्थित है ?
(a) पौड़ी
(b) देहरादून
(c) नैनीताल
(d) चम्पावत
Show Answer/Hide
83. उत्तराखण्ड के कौन से जनपद का क्षेत्र मुख्यतः तराई क्षेत्र में स्थित है ?
(a) उधमसिंह नगर
(b) देहरादून
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी
Show Answer/Hide
84. 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड में जनघनत्व ________ था ।
(a) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(b) 260 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(c) 300 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(d) 289 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
Show Answer/Hide
85. सितम्बर 2023 में उत्तराखण्ड के बागेश्वर उप चुनाव में निम्न में से कौन सा उम्मीदवार विजयी हुआ ?
(a) चन्दन दास
(d) अर्जुन कुमार देव
(c) पार्वती दास
(b) बसन्त कुमार
Show Answer/Hide
86. उत्तराखण्ड से लोक सभा में कितनी संख्या में सदस्य निर्वाचित होते हैं ?
(a) चार
(b) छ:
(c) पाँच
(d) सात
Show Answer/Hide
87. श्यामला ताल उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) बागेश्वर
(b) चम्पावत
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी
Show Answer/Hide
88. औरंगजेब ने सुलेमान शिकोह को प्राप्त करने के लिए पृथ्वीपत शाह के दरबार में किसको भेजा था ?
(a) मोहनसिंह
(b) रामसिंह
(c) श्यामसिंह
(d) मानसिंह
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन गढ़वाल के व्यापक भूमि बंदोबस्त के लिए उत्तरदायी था ?
(a) हार्डविक
(b) एटकिंसन
(c) बेकेट
(d) रॉस
Show Answer/Hide
90. उत्तरकाशी का ऐतिहासिक नाम क्या है ?
(a) बाड़ाहाट
(b) ब्रह्मपुर
(c) रणिहाट
(d) बैजनाथ
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित में से किस स्थान को प्राचीन शास्त्रों में मायापुरी कहा गया है ?
(a) ऋषिकेश
(b) कोटद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित परमार शासकों में से किसके पास महान सेनानायक माधोसिंह भंडारी था ?
(a) मान शाह
(b) फतेह शाह
(c) महिपत शाह
(d) ललित शाह
Show Answer/Hide
93. किस परमार शासक की संरक्षिका के रूप में गढ़वाल की ‘नाक कट्टी रानी’ शासन कर रही थी ?
(a) श्याम शाह
(b) महिपत शाह
(c) पृथ्वीपत शाह
(d) फतेह शाह
Show Answer/Hide
94. सिक्ख गुरु रामराय को देहरादून में ज़मीन किस गढ़वाल नरेश ने प्रदान की थी ?
(a) फतेहपति शाह
(b) पृथ्वीपति शाह
(c) प्रदीप शाह
(d) मेदिनी शाह
Show Answer/Hide
95. श्रीनगर गढ़वाल में शरण लेने वाले मुगल शाहजादे का नाम क्या था ?
(a) दारा शिकोह
(b) सुलेमान शिकोह
(c) मुराद
(d) सिपिहर शिकोह
Show Answer/Hide
96. ‘मानोदय काव्य’ की रचना किस पंवार शासक के शासनकाल में हुई थी ?
(a) मान शाह
(b) सहजपाल
(c) प्रदीप शाह
(d) मेदिनी शाह
Show Answer/Hide
97. श्रीनगर (गढ़वाल) का संस्थापक कौन था ?
(a) सहजपाल
(b) अजयपाल
(c) मान शाह
(d) फतेहपति शाह
Show Answer/Hide
98. लाखा मण्डल उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) देहरादून
(c) पौड़ी
(d) हरिद्वार
Show Answer/Hide
99. निम्न में से कौन सा जिला उत्तराखण्ड के सर्वाधिक जिलों से सीमा साझा करता है ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) चमोली
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
राजधानी – शासक
(a) श्रीनगर – अजयपाल
(b) चाँदपुर गढ़ी – भानुप्रताप
(c) अल्मोड़ा – कनकपाल
(d) टिहरी – सुदर्शन शाह
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Q no 18 ka ans A hai