81. निम्नलिखित में से कौन-सी शक्ति की विशेषता नहीं है ?
(a) शक्ति सम्बन्धात्मक होती है।
(b) शक्ति एक-पक्षीय होती है।
(c) शक्ति द्विपक्षीय होती है।
(d) शक्ति स्थितिजन्य होती है।
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन ‘लौकिक सम्प्रभुता’ का समर्थक नहीं है ?
(a) जॉन आस्टिन
(b) रूसो
(c) लॉर्ड ब्राईस
(d) गिलक्राईस्ट
Show Answer/Hide
83. मनुस्मृति के कितने अध्याय हैं ?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 15
Show Answer/Hide
84. ‘थॉट्स ऑन पाकिस्तान’ पुस्तक किसने लिखी ?
(a) महात्मा गांधी
(b) जिन्ना
(c) मोहम्मद इकबाल
(d) बी.आर. अम्बेडकर
Show Answer/Hide
85. राज्य के मंत्रिमण्डल की बैठक की अध्यक्षता करता है –
(a) राज्यपाल
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्यमंत्री
Show Answer/Hide
86. भारत में जनहित याचिका व्यवस्था की शुरुआत हुई –
(a) सांविधानिक संशोधन द्वारा
(b) न्यायिक पहल द्वारा
(c) राजनीतिक दलों द्वारा
(d) एक संसदीय अधिनियम द्वारा
Show Answer/Hide
87. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(c) कादम्बिनी गाँगुली
(d) आनन्द मोहन बोस
Show Answer/Hide
88. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड का सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला था
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) चम्पावत
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(a) संसदात्मक शासन
(b) मौलिक अधिकार
(c) दोहरी नागरिकता
(d) लिखित संविधान
Show Answer/Hide
90. ‘कास्ट इन इण्डियन पोलिटिक्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) इकबाल नारायण
(b) रजनी कोठारी
(c) मोरिस जोन्स
(d) डी.डी. बसु
Show Answer/Hide
91. राज्य मंत्रि-परिषद अपने कार्यों के लिए उत्तरदायी है।
(a) राज्यपाल के प्रति
(b) विधानसभा के प्रति
(c) राष्ट्रपति के प्रति
(d) विधान परिषद के प्रति
Show Answer/Hide
92. भारतीय संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) लोकसभा का अध्यक्ष
Show Answer/Hide
93. भारतीय संविधान में ‘समवर्ती सूची’ को किस देश के संविधान से ग्रहण किया गया है ?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) आयरलैण्ड
(c) स. रा. अमेरिका
(d) ब्रिटेन
Show Answer/Hide
94. पंचायती राज प्रणाली आधारित है –
(a) शक्ति के केन्द्रीकरण पर
(b) ग्रामीण विकास पर
(c) प्रशासन के सहयोग पर
(d) सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर
Show Answer/Hide
95. कानूनी सम्प्रभुता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
(a) आमण्ड
(b) ऑगस्टिन
(c) ऑस्टिन
(d) अरस्तू
Show Answer/Hide
96. राजनीतिक सामाजीकरण के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ?
(a) यह एक निरन्तर प्रक्रिया है।
(b) यह प्रक्रिया प्रत्येक समाज में नहीं होती है।
(c) यह एक प्राचीन धारणा है।
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
97. किस विचारक ने महिला मताधिकार का प्रबल समर्थन किया है ?
(a) अरस्तू
(b) लेनिन
(c) जेरेमी बेन्थम
(d) जे.एस. मिल
Show Answer/Hide
98. किसने कहा कि, ‘स्वतन्त्रता अतिशासन’ का विलोम है ?
(a) लास्की
(b) बार्कर
(c) गार्नर
(d) सीले
Show Answer/Hide
99. उत्तराखण्ड से कितने सांसद लोकसभा के लिए निर्वाचित होते हैं ?
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 7
Show Answer/Hide
100. कौटिल्य द्वारा राज्य के किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया गया ?
(a) न्याय का सिद्धान्त
(b) सप्तांग सिद्धान्त
(c) दैवी सिद्धान्त
(d) दण्ड का सिद्धान्त
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|