61. अंश पूँजी की वास्तविक राशि है :
(a) अधिकृत पूँजी
(b) निर्गमित पूँजी
(c) प्रार्थित पूँजी
(d) चुकता पूँजी
Show Answer/Hide
62. जब्त अंशों के पुनर्निगमन के पश्चात् अंश जब्त खातों के शेष को हस्तांतरित किया जाता है।
(a) सामान्य संचय खाते में
(b) पूँजी शोधन संचय खाते में
(c) आगम संचय खाते में
(d) पूँजी संचय खाते में
Show Answer/Hide
63. आयकर का अग्रिम भुगतान कहाँ दिखाया जाता है ?
(a) चिट्टे के सम्पत्ति पक्ष में
(b) लाभ-हानि खाते के डेबिट पक्ष में
(c) लाभ-हानि खाते के क्रेडिट पक्ष में
(d) चिट्टे के दायित्व पक्ष में
Show Answer/Hide
64. वर्कशीट में पंक्ति एवं कॉलम का इन्टर-सेक्शन क्या कहलाता है ?
(a) सेल
(b) कॉलम
(c) एड्रेस
(d) वैल्यू
Show Answer/Hide
65. किराया क्रय पद्धति के अन्तर्गत क्रेता ह्रास किस आधार पर काटता है ?
(a) सम्पत्ति के किराया-क्रय मूल्य पर
(b) सम्पत्ति के नकद मूल्य पर
(c) दोनों में से जो कम हो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. शोधनीय पूर्वाधिकार अंशों का शोधन कैसे किया जा सकता है ?
(a) वितरण योग्य लाभों में से
(b) नये अंशों के निर्गमन से प्राप्त राशि से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) स्थायी सम्पत्ति की बिक्री से प्राप्त राशि से
Show Answer/Hide
67. कंपनी के पूर्वाधिकारी अंशधारी को कह सकते हैं :
(a) कम्पनी के लेनदार
(b) कम्पनी के मालिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. “अधिकार-अंश” निम्नलिखित में से किन्हें प्रस्तावित किये जाते हैं ?
(a) कम्पनी के निदेशकों को
(b) कम्पनी के ऋण-पत्रधारियों को
(c) कम्पनी के लेनदारों को
(d) कम्पनी के विद्यमान अंशधारियों को
Show Answer/Hide
69. दीर्घकालीन शोधन क्षमता किससे इंगित होती है ?
(a) चालू अनुपात द्वारा
(b) ऋण-समता अनुपात द्वारा
(c) शुद्ध लाभ अनुपात द्वारा
(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित में से कौन-सा लेवरेज अनुपात नहीं है ?
(a) ऋण-समता अनुपात
(b) त्वरित अनुपात
(c) कुल ऋण अनुपात
(d) ब्याज-पूरक अनुपात
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रतिभूति; कम्पनी पर स्थायी भार उत्पन्न नहीं करती है ?
(a) समता अंश
(b) पूर्वाधिकार अंश
(c) ऋणपत्र
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
72. भुगतान अनुपात सम्बन्धित है।
(a) कर्मचारियों के वेतन तथा बोनस से
(b) अंशधारियों को लाभांश वितरण से
(c) लेनदारों को ब्याज के भुगतान से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
Show Answer/Hide
73. यदि अप्राप्य ऋण समायोजन में दिया हो तो उसे कहाँ दर्शाया जायेगा ?
(a) व्यापारिक खाते में
(b) लाभ-हानि खाते में
(c) लाभ-हानि खाते एवं आर्थिक चिट्टे में
(d) आर्थिक चिट्टे में
Show Answer/Hide
74. पूर्वदत्त व्यय किस प्रकार का खाता है ?
(a) व्यक्तिगत खाता
(c) नाममात्र खाता
(b) वास्तविक खाता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
75. सहायक बहियों से खाता-बही में प्रविष्टियों को ले जाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) रोजनामचाकरण
(b) खतौनी
(c) हस्तान्तरण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. नाम-मात्र खाते का डेबिट शेष क्या इंगित करता है ?
(a) व्यापार के व्यय और हानियाँ
(b) व्यापार में आय और फायदे
(c) व्यापार का लाभ
(d) व्यापार की सम्पत्तियाँ
Show Answer/Hide
77. छोटे-छोटे भुगतानों को दिखाने वाली बही को क्या कहते हैं ?
(a) खुदरा रोकड़-बही
(b) रोकड़-बही
(c) दो खाने वाली रोकड़-बही
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. एक प्रबंधक को कमीशन देने के बाद बचे शुद्ध लाभ का 5% कमीशन मिलता है । फर्म का सकल लाभ ₹ 8,000 है और विक्रय व्यय ₹ 5,900 है। उसको कितना कमीशन मिलेगा ?
(a) ₹ 100
(b) ₹ 105
(c) ₹ 210
(d) ₹ 400
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित में से कौन-सी त्रुटियाँ तलपट द्वारा दर्शाई नहीं जाती है ?
(a) क्षति-पूरक अशुद्धियाँ
(b) सैद्धान्तिक अशुद्धियाँ
(c) भूल-सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
80. रोजनामचा किस प्रकार की पुस्तक है ?
(a) प्रारम्भिक अभिलेखों की
(c) गौण अभिलेखों की
(b) रोकड़ अभिलेखों की
(d) उधार अभिलेखों की
Show Answer/Hide