UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Sociology)

81. “पुनर्शक्तिकरण आन्दोलन सिद्धान्त” _____ से सम्बन्धित है।
(a) वालेश
(b) स्ताउफर
(c) स्मेलसर
(d) हंट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्न में से कौन संस्था का उदाहरण नहीं है ?
(a) विवाह
(b) समसमूह
(c) परिवार
(d) नातेदारी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. किसने ‘नातेदारी का अणु’ शब्द को गढ़ा है ?
(a) रेडक्लिफ ब्राउन
(b) मडक
(c) लेवी-स्ट्रास
(d) क्रोबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. किसने “पीढ़ियों की गहराई” को संयुक्त परिवार का लक्षण बताया है ?
(a) जी.एस. घुर्ये
(b) एम.एन. श्रीनिवास
(c) इरावती कर्वे
(d) के.एम. कपाडिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. किसने कहा ‘परिवार एक सार्वभौमिक संस्था है ?
(a) जी.पी. मडक
(b) ए.आर. रेडक्लिफ ब्राउन
(c) आई.पी. देसाई
(d) एम.एन. श्रीनिवास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संदर्भ में किसान आंदोलन का अध्ययन किया है ?
(a) डी.एन. धनागरे
(b) डेविड हार्डीमैन
(c) एस.सी. दुबे
(d) डी.एन. मजूमदार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. पीली क्रान्ति किससे सम्बन्धित है ?
(a) पेट्रोलियम उत्पादन
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) तिलहन उत्पादन
(d) औद्योगिक उत्पादन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. मनरेगा से आशय है।
(a) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(b) महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(c) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(d) ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. नीचे दो कथन दिये गये हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : विद्यालयों को छात्रों को आलोचनात्मक चिंतन के लिये समर्थ बनाना चाहिए ।
कारण (R) : विचारों की अविवेकी स्वीकृति मानसिक दासता के समान हैं। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है और (R) गलत है।
(d) (A) गलत है और (R) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. “डी-स्कूलिंग सोसाइटी” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) ईवान इलिच
(b) एल. अल्थुस्सर
(c) एफ.डी. यंग
(d) डी. लॉटन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. “बुर्जुआकरण” (embourgeoisement) की उपकल्पना का परीक्षण किसने किया ?
(a) रॉबर्टस, कुक, क्लार्क तथा सेमोनॉफ
(b) जे. बरनार्ड
(c) क्लार्क केर
(d) गोल्डथोर्प, लॉकवुड, बेचोफर तथा प्लाट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. ‘अनुकूलन का अन्तिम चरण सात्मीकरण है’ किसने कहा ?
(a) एस. पैटरसन
(b) आर.ई. पार्क
(c) आगबर्न एवं निमकाफ
(d) फेयरचाइल्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. किसके अनुसार “स्वजातिवाद” संघर्ष का प्रथम प्रमुख आधार है ?
(a) के. मार्क्स
(b) एल.ए. कोजर
(c) के. डेविस
(d) सी.डब्ल्यू. मिल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. वैश्विक व्यवस्था का आधुनिक सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
(a) गिड्डेन्स
(b) रिट्जर
(c) रॉबर्टसन
(d) वालर्सटाइन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. किसने कहा “वास्तव में व्यक्ति की ‘वर्ग स्थिति’ ही उसकी ‘बाजार स्थिति है ?
(a) के. मार्क्स
(b) मैक्स वेबर
(c) सी.डब्ल्यू. मिल्स
(d) जे. बरनार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची -I (समाजशास्त्री)   सूची -II (अवधारणाएँ)
(A) सी.डब्ल्यू मिल्स          (i) द प्रोलिटेरिएट
(B) डेविड लॉकवुड          (ii) स्टडीज इन क्लॉस स्ट्रक्चर
(C) जी. ब्रीफ                    (iii) व्हाइट कॉलर
(D) जी.डी.एच. कोल        (iv) द ब्लैक कोटेड वर्कर
कूट :
.      (A) (B) (C) (D)
(a) (ii) (iv) (i) (iii)
(b) (iii) (iv) (i) (ii)
(c) (i) (iii) (ii) (iv)
(d) (i) (ii) (iii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. एस.सी. दुबे ने अपनी कृति “एन इण्डियन विलेज” हेतु किस गाँव का अध्ययन किया था ?
(a) रामपुरा
(b) शामिरपेट
(c) राणावतों की सादड़ी
(d) छानू खेड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. श्रीनिवास ने अपनी निम्नलिखित पुस्तकों में से “संस्कृतीकरण” की अवधारणा का सर्वप्रथम प्रयोग किसमें किया ?
(a) रिलीजन एण्ड सोसाइटी अमंग द कुर्गस ऑफ साउथ इण्डिया
(b) इण्डियाज़ विलेजेज़
(c) सोशल चेंज इन मॉडर्न इण्डिया
(d) द कोहेसिव रोल ऑफ संस्कृताइजेशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. जी.एस. घुर्ये की कृतियाँ कौन सी हैं ?
I. ट्राइबल हरिटेज ऑफ इण्डिया
II. सिटीज एण्ड सिविलाइजेशन
III. सोशल टेन्शन्स इन इण्डिया
IV. इण्डियन साधुज
(a) केवल IV
(b) I, III एवं IV
(c) I, III एवं IV
(d) I, II, III एवं IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. सूची – I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर दीजिए :
सूची-I (अवधारणाएँ)      सूची – II (समाजशास्त्री)
(A) सांस्कृतिक विविधता    (i) बी.आर. अम्बेडकर
(B) सामाजिक न्याय          (ii) एल. ड्यूमा
(C) पवित्रता और प्रदूषण   (iii) ए.आर. देसाई
(D) स्वाधीनता आन्दोलन   (iv) डी.पी. मुकर्जी
कूट :
.     (A) (B) (C) (D)
(a) (iv) (i) (ii) (iii)
(b) (i) (ii) (iv) (iii)
(c) (iii) (i) (ii) (iv)
(d) (ii) (iii) (i) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!