21. भारत विधा अध्ययन परिप्रेक्ष्य का अनुसरण कर भारतीय समाज का अध्ययन करने वाले निम्नलिखित में से कौन माने जाते हैं ?
(a) लुई ड्यूमा एवं आन्द्रे बेतेई
(b) जी.एस. घुर्ये एवं एम.एन. श्रीनिवास
(c) एम.एन. श्रीनिवास एवं ए.आर. देसाई
(d) लुई ड्यूमा एवं जी.एस. घुर्ये
Show Answer/Hide
22. कौन मानते हैं, ‘सभी परिचय, प्रस्तुति, भविष्यवाणी इत्यादि अपने अस्तित्व के लिये अपने से बाहर कुछ चीजों पर निर्भर हैं ?
(a) जे. हैबरमॉस
(b) एंथोनी गिड्डेन्स
(c) एम. फूको
(d) जे. देरिदा
Show Answer/Hide
23. किसने “आत्म का प्रस्तुतीकरण” लिखी है तथा “भूमिकाओं के अधिनियमन” की अवधारणा दी है ?
(a) इरविंग गॉफमैन
(b) एल. अल्थुस्सर
(c) जे. एलेक्जेन्डर
(d) सी.एच. कूले
Show Answer/Hide
24. किसने थियोरीटिकल लॉजिक इन सोशियोलॉजी” नामक पुस्तक लिखी है ?
(a) ए. गिड्डेन्स
(b) जे. एलेक्जेन्डर
(c) सी.एच. पेज
(d) फ्रान्सिस अब्राह्म
Show Answer/Hide
25. किन्हें ‘संरचनावाद का सर्वाधिक प्रखर मार्क्सवादी’ कहा जाता है ?
(a) सी. लेवी-स्ट्रॉस
(b) एल. अल्थुस्सर
(c) जे. देरिदा
(d) ए. गिड्डेन्स
Show Answer/Hide
26. किसने “न्यू रूल्स ऑफ सोशियोलॉजिकल मेथड्स” नामक पुस्तक लिखी है ?
(a) हर्बर्ट ब्लूमर
(b) ई. दुर्खाइम
(c) डब्ल्यू.जे.गुडे
(d) एंथोनी गिड्डेन्स
Show Answer/Hide
27. किसका सिद्धान्त विखण्डनवाद” के रूप में माना जाता है ?
(a) एम. फूको
(b) जे. देरिदा
(c) एच.जी. वेल्स
(d) सी.डब्ल्यू. मिल्स
Show Answer/Hide
28. किसने माना है कि ‘तर्क पागलपन की अंतिम भाषा है ?
(a) जे. देरिदा
(b) जे. एलेक्जेन्डर
(c) एम. फूको
(d) सी.डब्ल्यू. मिल्स
Show Answer/Hide
29. किसने “आर्थिक निर्धारणवाद” के संदर्भ में अपने सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है ?
(a) पी.ए. सोरोकिन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) वी. परेटो
(d) डब्ल्यू.एफ. ऑगबर्न
Show Answer/Hide
30. किसका नाम ‘‘वर्ग संघर्ष’ से जुड़ा है ?
(a) काम्ट
(b) मार्स
(c) वेबर
(d) पारसन्स
Show Answer/Hide
31. “यांत्रिक एवं सावयवी एकता” का विवेचन किसने किया है ?
(a) ई. दुर्खाइम
(b) के. मार्क्स
(c) टी. पारसन्स
(d) एम. वेबर
Show Answer/Hide
32. समाजशास्त्र “सामाजिक तथ्यों” का अध्ययन है, किसने कहा है ?
(a) ई.एस. बोगार्डस
(b) एम. वेबर
(c) ई. दुर्खाइम
(d) के. मार्क्स
Show Answer/Hide
33. इमाईल दुर्खाइम ने धर्म के अध्ययन में निम्नलिखित में से किस एक वर्गीकरण का प्रयोग किया है ?
(a) पावन एवं पतित
(b) आनुष्ठानिक एवं अतिवादी
(c) अलौकिक एवं धर्मनिरपेक्ष
(d) पवित्र एवं लौकिक
Show Answer/Hide
34. मैक्स वेबर के अनुसार निम्नांकित में से कौन सा ‘सामाजिक क्रिया का प्रकार नहीं है ?
(a) अन्त: क्रिया
(b) तार्किक क्रिया
(c) भावनात्मक क्रिया
(d) परम्परात्मक क्रिया
Show Answer/Hide
35. मैक्स वेबर ने सामाजिक क्रिया के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Show Answer/Hide
36. “सत्ता” को “वैधानिक”, “परम्परागत” तथा चमत्कारी सत्ता में किसने वर्गीकृत किया है ?
(a) पी.ए. सोरोकिन
(b) वी. परेटो
(c) एम. वेबर
(d) के. मार्क्स
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित समाजशास्त्रियों में कौन ‘संदर्भ का क्रिया ढाँचा’ से सम्बन्धित है ?
(a) टी.बी. बोटोमोर
(b) जी. सिमेल
(c) एल.टी. हॉबहाऊस
(d) टी. पारसन्स
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से किसने “सामाजिक स्तरीकरण का प्रकार्यात्मक सिद्धान्त प्रतिपादित किया है ?
(1) डेविस तथा मूर
(2) मार्क्स एवं वेबर
(3) पारसन्स
(4) वार्नर
(a) (1) तथा (2)
(b) (2) तथा (3)
(c) (1) तथा (3)
(d) (3) तथा (4)
Show Answer/Hide
39. टी. पारसन्स ने ‘सामाजिक संरचना के कितने प्रमुख प्रकारों का वर्णन किया है ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Show Answer/Hide
40. “प्रत्याशित सामाजीकरण” का प्रत्यय विकसित किया है।
(a) आर.के. मर्टन ने
(b) के. मार्क्स ने
(c) पी.ए. सोरोकिन ने
(d) एम. वेबर ने
Show Answer/Hide
V nice and well settle