UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Sociology)

41. कौन प्रकार्यवादी सिद्धान्त से सम्बद्ध नहीं है ?
(a) बी. मैलिनोवस्की
(b) एच. स्पेन्सर
(c) पी.वी. यंग
(d) ए.आर. ब्राउन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. “स्टडीज इन इथनोमेथडोलॉजी” पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) एच. गारफिन्कल
(b) एफ. एब्राहम
(c) जे. एलेक्जेण्डर
(d) एम. वेबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. “संदर्भ समूह” को “सकारात्मक” तथा “नकारात्मक संदर्भ समूहों में किसने वर्गीकृत किया है ?
(a) शैरिफ तथा शैरिफ
(b) मर्टन
(c) क्लाइनबर्ग
(d) सोरोकिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. भारत में राष्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन का अध्ययन किसने मार्क्सवादी परिप्रेक्ष्य में किया ?
(a) ए.आर. देसाई
(b) डी.पी. मुकर्जी
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) एल. ड्यूमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्नलिखित में से किसने भारतीय समाज को जाति समाज के रूप में समझा है ?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) लुई ड्यूमा
(c) अन्द्रे बेतेई
(d) डी.पी. मुकर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. “पीजेन्ट नेशनलिस्टस ऑफ गुजरात” विषय पर किसने लिखा है ?
(a) डी. हाडमैन
(b) एल. ड्यूमा
(c) ए.आर. देसाई
(d) डी.पी. मुकर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. किसने कहा कि “जाति मूलत: एक मानसिक दशा है ?
(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) एस.सी. दुबे
(c) ए.आर. देसाई
(d) एम.एन. श्रीनिवास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. ए.आर. देसाई की राष्ट्रवाद की परिभाषा किससे प्रेरित है ?
(a) एस.एम. लिप्सेट से
(b) ई.एच. कार से
(c) एम. वेबर से
(d) एल. अल्थुस्सर से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. भारतीय जाति व्यवस्था में “ऊर्ध्वाधर व क्षैतिज” एकात्मकता की अवधारणा किसने दी ?
(a) एल. ड्यूमा
(b) डी. हार्डीमैन
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) एम.एन. श्रीनिवास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. जी.एस. घुर्ये के अनुसार जिस किसी को भी विशेष रूप से भारत का समाजशास्त्र का अध्ययन करना है उसके पास गहन अध्ययन होनी चाहिए ?
(a) भारत की परम्परा की
(b) संस्कृत साहित्य की
(c) वैज्ञानिक विधि की
(d) तुलनात्मक विधि की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. “इण्डियाज पाथ ऑफ डेवलपमेंट” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) ए.आर. देसाई
(b) बी.आर. अम्बेडकर
(c) एम.एन. श्रीनिवास
(d) डी.पी. मुकर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. किसने कहा कि भारत में सामाजिक स्तरीकरण पवित्रता तथा प्रदूषण पर आधारित है ?
(a) एम.एन. श्रीनिवास
(b) ए.आर. देसाई
(c) एल. ड्यूमा
(d) योगेन्द्र सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. कौन सा परिप्रेक्ष्य इस मान्यता पर आधारित है कि भारतीय समाज अद्वितीय है और भारतीय सामाजिक संस्थाओं को मूल कृतियों के द्वारा बेहतर समझा जा सकता है ?
(a) भारतीय विद्या अध्ययन
(b) संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक
(c) मार्क्सवादी
(d) सभ्यतावादी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. यह तर्क किसने दिया है कि “भारतीय समाज में परिवर्तन को उसकी परम्पराओं के अध्ययन द्वारा समझा जा सकता है ?
(a) ए.के. सरन
(b) एम.एन. श्रीनिवास
(c) डी.पी. मुकर्जी
(d) एस.सी. दुबे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. भारतीय सन्दर्भ में वोट बैंक की परिकल्पना किसने की है ?
(a) ए.आर. देसाई
(b) एम.एन. श्रीनिवास
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) एस.सी. दुबे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. डेविड हार्डीमैन सम्बन्धित है :
(a) सभ्यतावादी परिप्रेक्ष्य
(b) मार्क्सवादी परिप्रेक्ष्य
(c) उपाश्रित परिप्रेक्ष्य
(d) संरचनात्मक परिप्रेक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. “कन्टेम्परेरी इण्डिया एण्ड इट्स मॉडर्नाइजेशन” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) एस.सी. दुबे
(b) एल. ड्यूमा
(c) जी.एस. घुर्ये
(d) ए.आर. देसाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक आन्दोलन का अनिवार्य लक्षण नहीं है ?
(a) सामूहिक लामबन्दी
(b) क्रान्ति
(c) विचारधारा
(d) परिवर्तन की ओर दिशा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण भारत में ब्राह्मण विरोधी आन्दोलन के नेता थे ?
(a) पी.डी. नेट्टर
(b) एल.जी. हवानुर
(c) ई.वी. रामास्वामी नायकर
(d) एल. उकसिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्नलिखित में से कौन सा एक परिवर्तन संवर्द्धन आन्दोलन है ?
(a) साक्षरता आन्दोलन
(b) महिला मुक्ति आन्दोलन
(c) दलित आन्दोलन
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!