UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Sociology)

61. “भूदान आन्दोलन” किस उग्र किसान आन्दोलन के पश्चात् प्रारम्भ किया गया ?
(a) नक्सलबारी आन्दोलन
(b) तेभागा आन्दोलन
(c) तेलंगाना आन्दोलन
(d) विजो नियन आन्दोलन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. पी.एच. मान के अनुसार कौन वास्तव में एक खुफिया होता है ?
(a) सहभागी अवलोकनकर्ता
(b) असहभागी अवलोकनकर्ता
(c) साक्षात्कार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. किसने कहा है कि “विज्ञान अवलोकन से प्रारम्भ होता है और अन्तिम वैधता के लिए अन्तत: अवलोकन हेतु वापस लौटना पड़ता है” ?
(a) यंग एवं सेल्टिज
(b) बोगार्डस
(c) गुडे और हाट
(d) नेल्स एण्डरसन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. निम्नलिखित में से डेटा का कौन सा एक द्वितीयक स्रोत है ?
(a) साक्षात्कार – अनुसूची
(b) प्रश्नावली
(c) अवलोकन
(d) सरकारी रिपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित आँकड़ों का माध्य क्या होगा ?
5, 15, 20, 10, 50
(a) 50
(b) 100
(c) 20
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. किस एक को तथ्यों व सिद्धान्तों के बीच एक कड़ी माना गया है ?
(a) पुस्तकें
(b) उपकल्पना
(c) आँकड़े
(d) जर्नल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक अनुसंधान की गणनात्मक पद्धति है ?
(a) मौखिक इतिहास
(b) वंशावली
(c) प्रश्नावली
(d) जीवन इतिहास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. बिरेलसन पद्धति (1954) प्रयोग की जाती है।
(a) समाजमिति में
(b) अन्तर्वस्तु विश्लेषण में
(c) ‘टी’ परीक्षण में
(d) साक्षात्कार में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. “मैथडोलॉजी इन सोशल रिसर्च : डाइलैमॉज एंड पर्सपैक्टिव्स” के लेखक कौन हैं ?
(a) पार्थ नाथ मुकर्जी
(b) नीला मुकर्जी
(c) रामकृष्ण मुकर्जी
(d) मैत्रेयी मुकर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. शोध-पद्धति के रूप में आर.आर.ए. (त्वरित ग्राम मूल्यांकन) का कब विकास हुआ ?
(a) 1950 के दशक में
(b) 1960 के दशक में
(c) 1970 के दशक में
(d) 1990 के दशक में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. निम्नलिखित आँकड़ों से माध्यिका ज्ञात कीजिए :
5, 7, 9, 12, 10, 8, 7, 15, 21
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. “मैथड्स इन सोशल रिसर्च” के लेखक कौन हैं ?
(a) डब्ल्यू.जे. गुडे और पी.एफ. हाट
(b) पी.वी. यंग
(c) एफ. लुण्डबर्ग
(d) सी.ए. मोजर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. आगमन एवं निगमन तर्क क्या है ?
(a) परिवर्त्य का प्रकार
(b) निदर्शन पद्धति
(c) ज्ञान प्राप्त करने की पद्धति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. भारतीय जनगणना (2011) के अनुसार उत्तराखण्ड में लिंगानुपात क्या है ?
(a) 763
(b) 1063
(c) 863
(d) 963

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार किस राज्य/केन्द्र शासित क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों का प्रतिशत सर्वोच्च है ?
(a) मेघालय
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) लक्ष्यद्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. नातेदारी चार्ट में ‘A’ चिह्न किसे इंगित करता है ?
(a) स्त्री
(b) पुरुष
(c) से विवाहित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. “नगरीयवाद एक जीवन विधि है। जबकि नगरीकरण एक प्रक्रिया है। यह विभेद किसके द्वारा दिया गया है ?
(a) लुई विर्थ
(b) रॉबर्ट पार्क
(c) जी. सिमेल
(d) मैक्स वेबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. किस राज्य/केन्द्र शासित क्षेत्र में, भारत की जनगणना (2011) के अनुसार अनुसूचित जनजातियों का प्रतिशत न्यूनतम है ?
(a) बिहार
(b) उत्तराखण्ड
(c) उत्तरप्रदेश
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. जनसंख्या घनत्व के सिद्धान्त से कौन सम्बंधित है ?
(a) माल्थस
(b) सैडलर
(c) स्पेन्सर
(d) दुर्खाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. जनसंख्या का जैविकीय सिद्धान्त से सम्बन्धित है।
(a) स्पेन्सर
(b) माल्थस
(c) ड्यूमा
(d) डेविस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!