UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Biology)

81. ऑक्सीजन रहित रक्त लेकर जाती है।
(a) फुप्फुसीय धमनी
(b) फुप्फुसीय शिरा
(c) ग्रीवा धमनी
(d) महा धमनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. पेप्सिन का स्राव होता है।
(a) ग्रहणी की जाइमोजेन कोशिकाओं से
(b) आमाशय की जाइमोजेन कोशिकाओं से
(c) पेनैथ कोशिकाओं से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. मानव शरीर में निम्न में से कौन सी रक्त वाहिका सबसे बड़ी होती है ?
(a) महा धमनी
(b) केशिकाएँ
(c) फुप्फुसीय शिरा
(d) ग्रीवा धमनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. अधिकांश वसा का पाचन होता है।
(a) मलाशय में
(b) आमाशय में
(c) ग्रहणी में
(d) क्षुद्रांत में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्न में से कौन सा विटामिन राइबोफ्लेविन है ?
(a) विटामिन बी1
(b) विटामिन बी2
(c) विटामिन बी6
(d) विटामिन बी12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. तंत्रिका कोशिकाओं में सोडियम आयनों को कम सान्द्रता के क्षेत्र से उच्चतर सान्द्रता के क्षेत्र में पम्प किया जाता है । यह प्रक्रिया एक उदाहरण है।
(a) सक्रिय परिवहन की
(b) असक्रिय परिवहन की
(c) परासरण की
(d) विसरण की

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्न में से किन आयनों का संग्रहण प्रहरी कोशिकाओं में रन्ध्रों के खुलने के समय होता है ?
(a) क्लोराइड आयन
(b) सोडियम आयन
(c) पोटैशियम आयन
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. ‘साइटोक्रोम्स’ सहायता करते हैं।
(a) इलेक्ट्रॉन अभिगमन में
(c) ऊर्जा का निर्गमन में
(b) ग्लूकोज के ऑक्सीकरण में
(d) ऊर्जा के संग्रहण में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. अगन्याशयी रस कार्य करता है।
(a) अम्लीय माध्यम में
(b) उदासीन माध्यम में
(c) क्षारीय माध्यम में
(d) उभयधर्मी माध्यम में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. पी सी आर में, डी एन ए पॉलीमरेज प्राइमर के किस छोर पर न्यूक्लियोटाइड्स जोड़ता है ?
(a) 3′ छोर पर
(b) 5′ छोर पर
(c) 3′ अथवा 5′ छोर पर
(d) 3′ एवं 5′ दोनों छोर पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!