81. ऑक्सीजन रहित रक्त लेकर जाती है।
(a) फुप्फुसीय धमनी
(b) फुप्फुसीय शिरा
(c) ग्रीवा धमनी
(d) महा धमनी
Show Answer/Hide
82. पेप्सिन का स्राव होता है।
(a) ग्रहणी की जाइमोजेन कोशिकाओं से
(b) आमाशय की जाइमोजेन कोशिकाओं से
(c) पेनैथ कोशिकाओं से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. मानव शरीर में निम्न में से कौन सी रक्त वाहिका सबसे बड़ी होती है ?
(a) महा धमनी
(b) केशिकाएँ
(c) फुप्फुसीय शिरा
(d) ग्रीवा धमनी
Show Answer/Hide
84. अधिकांश वसा का पाचन होता है।
(a) मलाशय में
(b) आमाशय में
(c) ग्रहणी में
(d) क्षुद्रांत में
Show Answer/Hide
85. निम्न में से कौन सा विटामिन राइबोफ्लेविन है ?
(a) विटामिन बी1
(b) विटामिन बी2
(c) विटामिन बी6
(d) विटामिन बी12
Show Answer/Hide
86. तंत्रिका कोशिकाओं में सोडियम आयनों को कम सान्द्रता के क्षेत्र से उच्चतर सान्द्रता के क्षेत्र में पम्प किया जाता है । यह प्रक्रिया एक उदाहरण है।
(a) सक्रिय परिवहन की
(b) असक्रिय परिवहन की
(c) परासरण की
(d) विसरण की
Show Answer/Hide
87. निम्न में से किन आयनों का संग्रहण प्रहरी कोशिकाओं में रन्ध्रों के खुलने के समय होता है ?
(a) क्लोराइड आयन
(b) सोडियम आयन
(c) पोटैशियम आयन
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
88. ‘साइटोक्रोम्स’ सहायता करते हैं।
(a) इलेक्ट्रॉन अभिगमन में
(c) ऊर्जा का निर्गमन में
(b) ग्लूकोज के ऑक्सीकरण में
(d) ऊर्जा के संग्रहण में
Show Answer/Hide
89. अगन्याशयी रस कार्य करता है।
(a) अम्लीय माध्यम में
(b) उदासीन माध्यम में
(c) क्षारीय माध्यम में
(d) उभयधर्मी माध्यम में
Show Answer/Hide
90. पी सी आर में, डी एन ए पॉलीमरेज प्राइमर के किस छोर पर न्यूक्लियोटाइड्स जोड़ता है ?
(a) 3′ छोर पर
(b) 5′ छोर पर
(c) 3′ अथवा 5′ छोर पर
(d) 3′ एवं 5′ दोनों छोर पर
Show Answer/Hide