UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Biology)

March 6, 2019

51. कवक की अपूर्ण (इमपरफेक्ट) अवस्था से क्या तात्पर्य है ?
(a) जब कवक अस्वस्थ होते हैं।
(b) जब कवक केवल अलैंगिक प्रजनन करते हैं।
(c) जब कवक लैंगिक प्रजनन करते हैं।
(d) जब कवक फलपिंड बनाते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. पानी को एक कोशिका से दूसरी कोशिका में प्रवेश हेतु वास्तविक बल है।
(a) प्रसार दाब की कमी (डी.पी.डी.)
(b) टर्गर दाब (टी.पी.)
(c) परासरण दाब (ओ.पी.)
(d) भित्तीय दाब (डब्ल्यू.पी.)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. शुक्राणु के अग्रिम भाग पर स्थित एक छोटी टोपी की तरह संरचना को कहा जाता है।
(a) अल्पबीजी शुक्राणु
(b) अग्रपिण्डक (एक्रोसोम)
(c) गुच्छ
(d) शुक्राणुजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. पुटक प्रेरक ग्रन्थिरस (हॉर्मोन)का स्राव होता है :
(a) पीयूष ग्रन्थि से
(b) वृषण से
(c) अंडाशय से
(d) दोनों (a) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. भ्रूण का दूरस्थ असंवहनी भाग कहलाता है।
(a) अपारदर्शी पीतकी क्षेत्र
(c) वाहिकामय क्षेत्र
(b) मैड्यूसा क्षेत्र
(d) मध्यजन स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्नलिखित में से कौन उल्बी वर्ग जन्तु है ?
(a) पक्षी वर्ग
(b) सरीसृप
(c) स्तनधारी
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. किसके भ्रूण में पाती पार्श्व तथा पाती आधार पायी जाती है ?
(a) स्तनधारियों के
(b) पक्षियों के
(c) मछलियों के
(d) उभयचरों के

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. कुक्कुट भ्रूण में, अधिप्रवर्ध सेरीब्री प्रकट होता है।
(a) 50-55 घंटे में
(b) 20-25 घंटे में
(c) 10-15 घंटे में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. बिना निषेचन के अण्डे का विकास, कहलाता है।
(a) अनिषेक फलन
(b) बहुभ्रूणता
(c) अनिषेकजनन
(d) अपस्थानिक भ्रूणता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्न में से किसे जाति-आवर्तन नियम भी कहा जाता है ?
(a) पुनरावर्तन
(b) प्रजनन
(c) दोहन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop