UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Biology)

41. ऐस्केहेल्मिन्थीस होते हैं।
(a) प्रगुहीय (सीलोमेट्स)
(b) कूट गुहीय (स्यूडोसीलोमेट्स)
(c) अगुहिक (एसीलोमेट्स)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. जिम्नोफीओना का उदाहरण है।
(a) मेंढक
(b) इक्थ्योफिस
(c) जीनोपस
(d) पाइला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. स्पोंजिला पाया जाता है।
(a) मीठे जल में
(b) समुद्री जल में
(c) खारे जल में
(d) उपरोक्त सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. कवक कोशिका भित्ति का सबसे साधारण घटक है।
(a) वसा (लिपिड)
(b) सेल्यूलोज
(c) प्रोटीन
(d) काइटिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. शैवाल जो न नील हरित शैवाल से मिलती है न हरित शैवाल से मिलती है परन्तु दोनों के कुछ गुण विद्यमान होते हैं, को रखा गया है।
(a) साइनोफाइटा खण्ड के अन्तर्गत
(b) रोडोफाइटा खण्ड के अन्तर्गत
(c) प्रोक्लोरोफाइटा खण्ड के अन्तर्गत
(d) फियोफाइटा खण्ड के अन्तर्गत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. स्पोरोजोआ पूर्ण रूप से होते हैं।
(a) समुद्री
(b) परजीवी
(c) परभक्षी
(d) मुक्तजीवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. निम्नलिखित में से कौन जन्तु वर्ग मांसाहारी (कारनिवोरा) में शामिल है ?
(a) भेड़िया, कुत्ता व सियार
(b) कुत्ता, बिल्ली व मेनिस
(c) घोड़ा, जेबरा व गैंडा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. यदि सर्प का सिर ढाल (शील्ड) से ढका हो और अधर ढाल सम्पूर्ण तुंद को ढकती हो तो सर्प होगा
(a) विषहीन
(b) विषैला
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. पादप जीवाश्मों के अध्ययन को कहते हैं।
(a) पादप कवक विज्ञान (फाइटोमाइकोलोजी)
(b) पादप पारिस्थितिकी (फाइटोइकोलोजी)
(c) पादप जीवाश्म विज्ञान (फाइटोपेलेन्टोलोजी)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. अनावृतबीजी के दारू (जाइलम) में अनुपस्थित होता है।
(a) वाहिनिकाएँ (ट्रेकिड्स)
(b) दारूमृदूतक (जाइलम पैरनकाइमा)
(c) दारू तन्तु (जाइलम फाइबर्स)
(d) वाहिका (वैसिल्स)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!