21. भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है ।
(a) रानीगंज
(b) बोकारो
(c) झरिया
(d) गिरिडीह
Show Answer/Hide
22. ‘अन्तः स्थलीय जलमार्ग प्राधिकरण, भारत’ (IWAI) एक संवैधानिक संस्था के रूप में 27 अक्टबर, 1986 को गठित हुई थी। इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) नोयडा
(b) गुरुग्राम
(c) उदयपुर
(d) मुम्बई
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति थे ?
(a) जगजीवन राम
(b) काकासाहेब कालेलकर
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Show Answer/Hide
24. नजला बॉडेन रमधाने (Najla Bouden Romdhane) किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित हुई ?
(a) नाइजीरिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) फिनलैंड
(d) टयनीशिया
Show Answer/Hide
25. पर्यावरण संस्था ‘लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड इन्वायरमेंट’ (लाइफ) को किस अवार्ड से नवाजा गया है ?
(a) ग्रीनपीस अवार्ड 2021
(b) सस्टेनेबल गोल एचीवर अवार्ड 2021
(c) राइट लाइवलिहुड अवार्ड 2021
(d) ईको अवार्ड 2021
Show Answer/Hide
26. किस भारतीय राज्य ने ‘हरा भरा’ नाम से डोन आधारित वनरोपण परियोजना शुरू की है ?
(a) तेलंगाना
(b) गुजरात
(c) असम
(d) पंजाब
Show Answer/Hide
27. विश्व डाक टिकट प्रदर्शनी फिलनिप्पॉन 2021 कहाँ आयोजित की गई थी ?
(a) चीन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) ताइवान
Show Answer/Hide
28. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा लान्च किए गए ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत का रैंक क्या है ?
(a) 38
(b) 29
(c) 46
(d) 52
Show Answer/Hide
29. FSSAI के तीसरे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक में कौन सा भारतीय राज्य शीर्ष पर है ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
Show Answer/Hide
30. ई-वेस्ट से निपटने के लिए आई आई टी मद्रास द्वारा विकसित एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम है।
(a) ई-सोर्स
(b) ई-बिन
(c) ई-स्टोरेज
(d) ई-रिसाइकल
Show Answer/Hide
31. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू किया गया FI-Index संबंधित है
(a) फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट से
(b) फाइनेंशियल इंडीकेशन से
(c) फाइनेंशियल इंक्लूजन से
(d) फाइनेंशियल इनोवेशन से
Show Answer/Hide
32 निम्नलिखित में से कौन 100 प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाला पहला शहर बना ?
(a) इंदौर
(b) पुणे
(c) चंडीगढ़
(d) भुवनेश्वर
Show Answer/Hide
33. स्वयं सहायता समूह के उत्पादों के विपणन के लिए आवास एवं शहरी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ब्रांड का नाम क्या है ?
(a) सोन चिरैया
(b) शुद्धधारा
(c) आत्मनिधि
(d) स्वदेशी
Show Answer/Hide
34. पर्यावरणीय प्रभाव आकलन (EIA) एकानयाजन यत्र (साधन) है, जो नियोजन प्रक्रिया में पर्यावरण के मुद्दों को समाहित करता है। नद्रा घाटी परियोजना आदि हेतु भारत में यह प्रथम बार कब उपयोग में लाया गया ?
(a) 1971 में
(b) 1978 में
(c) 1998 में
(d) 1999 में
Show Answer/Hide
35. सुनील लुल्ला के इस्तीफे के बाद ब्रॉडकास्ट चला के इस्तीफे के बाद बॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) टी.एम. भसीन को
(b) नकुल चोपड़ा को
(c) राहुल देव को
(d) सुनील टंडन को
Show Answer/Hide
36. कारीगरों को सशक्त बनाने और हस्तशिल्प के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए किस संगठन ने एक ऑनलाइन पोटेल ‘माई ई-हाट’ लॉन्च किया है ?
(a) अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन
(b) इंफोसिस
(c) पिरामल फाउंडेशन
(d) एच सी एल फाउंडेशन
Show Answer/Hide
37. जून 2021 में माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) सत्या नडेला
(b) स्टीव बॉल्मर
(c) एमी हुड
(d) संजय गुप्ता
Show Answer/Hide
38. भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
39. ‘भारत रत्न’ से सम्मानित उत्तराखण्ड की एकमात्र विभूति का नाम बताइए।
(a) भीमसेन जोशी
(b) गोविन्दबल्लभ पंत
(c) जनरल बी.सी. जोशी
(d) एच.एन. बहुगुणा
Show Answer/Hide
40. ‘टिहरी’ रियासत का भारतीय संघ में विलीनीकरण वर्ष ______ में हुआ।
(a) 1920
(b) 1932
(c) 1949
(d) 2000
Show Answer/Hide
Fro female cut off.