141. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ?
(a) अप्रैल 24
(b) मई 24
(c) नवम्बर 26
(d) दिसम्बर 26
Show Answer/Hide
142. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन का, अब पुनर्नामित नाम निम्न में से क्या है ?
(a) प्रधानमन्त्री अन्त्योदय योजना
(b) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(c) श्यामाप्रसाद अन्त्योदय योजना
(d) विवेकानन्द अन्त्योदय योजना
Show Answer/Hide
143. निर्धनता रेखा को मापने का ‘कैलोरी मापदण्ड’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(a) डी.टी. लकड़वाला
(b) प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
(c) दाण्डेकर एवं रथ
(d) योजना आयोग
Show Answer/Hide
144. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेण्ट रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) सम्बन्धित है
(a) बृहद उपक्रम
(b) लघु कृषि उपक्रम
(c) गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उपक्रम
(d) मध्यम उपक्रम
Show Answer/Hide
145. ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का उद्देश्य है
(a) विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा एवं आयातों को कम करना
(b) कृषि का आधुनिकीकरण
(c) सतत निकास
(d) प्रवास को रोकना
Show Answer/Hide
146. पुनर्नामित अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम, 1955 को अब निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
(b) अनुसूचित जाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(c) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
147. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में बौद्धिक सम्पदा का अधिकार पारित किया गया ?
(a) 2006
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2016
Show Answer/Hide
148. निम्न में से किस वर्ष भारत में 73वें एवं 74वें संशोधन अधिनियम लागू किये गये ?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1994
Show Answer/Hide
149. भारत में निम्नलिखित फसल-युग्मों में से कौन एक भारत की सर्वाधिक पानी की खपत वाली फसलें हैं जो भूज पर अत्यधिक निर्भर करती हैं ?
(a) गेहूँ एवं मोटे अनाज
(b) मक्का और ज्वार
(c) चावल और गन्ना
(d) चावल और मक्का
Show Answer/Hide
150. बाँज (ओक) एवं चेस्टनट निम्न में से किस वनस्पति-कटिबन्ध की प्रमुख प्रजातियाँ हैं ?
(a) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क सदाबहार वन
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय पर्वतीय सवाना वन
(c) हिमालयी आर्द्र पर्वतीय वन
(d) पश्चिमी एवं मध्य उप-हिमालयी वन
Show Answer/Hide
151. निम्न में से कौन सी भारत की एक नगदी फसल नहीं है ?
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ
Show Answer/Hide
152. काली कपासी मिट्टी व्यापक रूप में मिलती है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में
(d) पश्चिम बंगाल में
Show Answer/Hide
153. चम्बल नदी निम्न में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) बेतवा
(b) सिन्धु
(c) यमुना
(d) गंगा
Show Answer/Hide
154. सिंगरौली कोयले की खान निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
155. निम्न में से किसे ‘सह्याद्रि हिल्स’ भी कहा जाता है ?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) पश्चिमी घाट
(c) महादेव पहाड़ी
(d) विन्ध्याचल
Show Answer/Hide
156. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्न राज्यों में से किसकी साक्षरता दर 90 प्रतिशत से अधिक है?
(a) त्रिपुरा
(b) गोवा
(c) मिज़ोरम
(d) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
157. निम्नलिखित देशों में से किसकी सर्वाधिक सीमा भारत के साथ साझा होती है ?
(a) चीन
(b) बाँग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
158. वर्ष 1991 में गठित कर सुधार समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) के. आर. नारायणन
(c) आर. जे. चेलैय्या
(d) एस. तेन्दुलकर
Show Answer/Hide
159. जी. एन. पी. तथा जी.डी.पी. के अन्तर को क्या कहते हैं?
(a) घिसावट व्यय
(b) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) अनुदान
(d) विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय
Show Answer/Hide
160. भारत सरकार द्वारा “नमामि गंगे समन्वित संरक्षण मिशन कार्यक्रम” किस वर्ष में स्वीकृत किया गया ?
(a) जून, 2014
(b) जुलाई, 2014
(c) जून, 2015
(d) जुलाई, 2016
Show Answer/Hide