UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – II (General Studies) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

141. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है ?
(a) अप्रैल 24
(b) मई 24
(c) नवम्बर 26
(d) दिसम्बर 26

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन का, अब पुनर्नामित नाम निम्न में से क्या है ?
(a) प्रधानमन्त्री अन्त्योदय योजना
(b) दीनदयाल अन्त्योदय योजना
(c) श्यामाप्रसाद अन्त्योदय योजना
(d) विवेकानन्द अन्त्योदय योजना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. निर्धनता रेखा को मापने का ‘कैलोरी मापदण्ड’ किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
(a) डी.टी. लकड़वाला
(b) प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
(c) दाण्डेकर एवं रथ
(d) योजना आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेण्ट रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) सम्बन्धित है
(a) बृहद उपक्रम
(b) लघु कृषि उपक्रम
(c) गैर-कृषि लघु / सूक्ष्म उपक्रम
(d) मध्यम उपक्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

145. ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का उद्देश्य है
(a) विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा एवं आयातों को कम करना
(b) कृषि का आधुनिकीकरण
(c) सतत निकास
(d) प्रवास को रोकना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. पुनर्नामित अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम, 1955 को अब निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(a) नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955
(b) अनुसूचित जाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(c) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण अधिनियम, 1955
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में बौद्धिक सम्पदा का अधिकार पारित किया गया ?
(a) 2006
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. निम्न में से किस वर्ष भारत में 73वें एवं 74वें संशोधन अधिनियम लागू किये गये ?
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1994

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. भारत में निम्नलिखित फसल-युग्मों में से कौन एक भारत की सर्वाधिक पानी की खपत वाली फसलें हैं जो भूज पर अत्यधिक निर्भर करती हैं ?
(a) गेहूँ एवं मोटे अनाज

(b) मक्का और ज्वार
(c) चावल और गन्ना
(d) चावल और मक्का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. बाँज (ओक) एवं चेस्टनट निम्न में से किस वनस्पति-कटिबन्ध की प्रमुख प्रजातियाँ हैं ?
(a) उपोष्ण कटिबन्धीय शुष्क सदाबहार वन
(b) उपोष्ण कटिबन्धीय पर्वतीय सवाना वन
(c) हिमालयी आर्द्र पर्वतीय वन
(d) पश्चिमी एवं मध्य उप-हिमालयी वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

151. निम्न में से कौन सी भारत की एक नगदी फसल नहीं है ?
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

152. काली कपासी मिट्टी व्यापक रूप में मिलती है
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में
(d) पश्चिम बंगाल में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

153. चम्बल नदी निम्न में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) बेतवा
(b) सिन्धु
(c) यमुना
(d) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

154. सिंगरौली कोयले की खान निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) झारखण्ड
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

155. निम्न में से किसे ‘सह्याद्रि हिल्स’ भी कहा जाता है ?
(a) शिवालिक श्रेणी
(b) पश्चिमी घाट
(c) महादेव पहाड़ी
(d) विन्ध्याचल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

156. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्न राज्यों में से किसकी साक्षरता दर 90 प्रतिशत से अधिक है?
(a) त्रिपुरा

(b) गोवा
(c) मिज़ोरम
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

157. निम्नलिखित देशों में से किसकी सर्वाधिक सीमा भारत के साथ साझा होती है ?
(a) चीन
(b) बाँग्लादेश
(c) नेपाल
(d) पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

158. वर्ष 1991 में गठित कर सुधार समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह
(b) के. आर. नारायणन
(c) आर. जे. चेलैय्या
(d) एस. तेन्दुलकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

159. जी. एन. पी. तथा जी.डी.पी. के अन्तर को क्या कहते हैं?
(a) घिसावट व्यय
(b) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(c) अनुदान
(d) विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

160. भारत सरकार द्वारा “नमामि गंगे समन्वित संरक्षण मिशन कार्यक्रम” किस वर्ष में स्वीकृत किया गया ?
(a) जून, 2014
(b) जुलाई, 2014
(c) जून, 2015
(d) जुलाई, 2016

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!