UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper - II (General Studies) 26 Nov 2023 (Answer Key)

UKPSC Executive Officer and Tax & Revenue Inspector Exam Paper – II (General Studies) 26 Nov 2023 (Official Answer Key)

101. “युगांतर आश्रम” का मुख्यालय कहाँ स्थित था ?
(a) वैंकूवर
(b) लाहौर
(c) लंदन
(d) सैन फ्रांसिस्को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) अमृतसर
(d) बम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. निम्नलिखित में से किस राज्य ने वेलेजली की सहायक सन्धि को स्वीकार नहीं किया ?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बंगाल
(d) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. निम्न में से भारत के किस भारतीय खेल महारथी को भारत के चुनाव आयोग का ‘राष्ट्रीय आइकन’ घोषित किया है
(a) एम. एस. धोनी
(b) गीत सेठी
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) पी. वी. सिन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. निम्न में से किस देश ने ‘फीफा महिला विश्व कप 2023’ जीता ?
(a) ब्राजील
(b) यू. एस. ए.
(c) जर्मनी
(d) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. ‘जर्क’ शब्द निम्न में से किस एक खेल से सम्बन्धित है ?
(a) भारोत्तोलन
(b) जूडो
(c) वॉलीबॉल
(d) निशानेबाजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. किसने महात्मा गाँधी के तरीकों को ‘राजनैतिक भयादोहन’ (ब्लैकमेल) कहा ?
(a) चर्चिल
(b) लिनलिथगो
(c) लॉर्ड माउण्टबेटन
(d) मोहम्मद अली जिन्ना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. मुगलकाल में ‘मुजारियान’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता था ?
(a) कृषकों
(b) दासों
(c) गुप्तचरों
(d) व्यापारियों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. निम्नलिखित में से किसने जौनपुर नगर की स्थापना की थी ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) ग्यासुद्दीन तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. निम्न में से किस सूफी संत की दरगाह भारत में नहीं है ?
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख फरीदुद्दीन
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया
(d) शेख नसीरुद्दीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. ‘सजदा’ और ‘पाबोस’ की परंपरा किसने आरम्भ की ?
(a) इल्तुतमिश
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) रजिया सुलतान
(d) बलबन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. इब्नबतूता ने अपना यात्रा वृत्तांत ‘रिहला’ किस भाषा में लिखा है ?
(a) फ़ारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) उज्बेक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. तृतीय बौद्ध संगीति किसकी अध्यक्षता में हुई थी ?
(a) नागार्जुन
(b) वसुबन्धु
(c) मोग्गलिपुत्त तिस्स
(d) अशोक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. गौतमीपुत्र शतकर्णी किस वंश का शासक था ?
(a) सातवाहन
(b) वाकाटक
(c) चालुक्य
(d) कण्व

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. ‘मिलिन्दपन्हों’ की रचना किसके द्वारा की गई ?
(a) नागसेन
(b) नागार्जुन
(c) वसुबन्धु
(d) अश्वघोष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. मोहम्मडन एंग्लो ऑरियंटल कॉलेज का संस्थापक कौन था ?
(a) सर सैयद अहमद खाँ
(b) मिर्ज़ा गुलाम अहमद
(c) नवाब अब्दुल लतीफ
(d) मोहम्मद अली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह को ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ कहा था ?
(a) सर जॉन लॉरेन्स
(b) टी. आर. होम्स
(c) डब्ल्यू टेलर
(d) बेंजामिन डिजरायली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. सर रिचर्ड स्टैची आयोग का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे था?
(a) शिक्षा
(b) अकाल
(c) पुलिस सुधार
(d) रेलवे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक मण्डल के सदस्य निम्न में से कौन होते हैं ?
(a) केवल लोक सभा से
(b) केवल राज्य सभा से
(c) संसद के दोनों सदनों से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्नलिखित में से संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को नये राज्यों के गठन की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 4
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!